क्रम और रैंकिंग |
1. जानवरों के एक समूह में शेर की आयु चीता की आयु से अधिक है। हाथी की आयु, गाय की आयु से अधिक है। यदि गाय की आयु शेर की आयु से अधिक हो, तो बताइए सबसे कम आयु का जानवर कौन-सा है?
(A) चीता
(B) गाय
(C) शेर
(D) हाथी
2. अमन, राहुल से बड़ा किन्तु कपिल से छोटा है। नमन, सुशील से बड़ा किन्तु रवि से छोटा है। यदि कपिल, सुशील से छोटा हो, तो बताइए कि इन सभी में सबसे अधिक आयु वाला व्यक्ति कौन है?
(A) रवि
(B) नमन
(C) सुशील
(D) कपिल
3. किसी परीक्षा में आरती को गौरांगी से तथा ज्योति को सपना से अधिक अंक मिले। ज्योति को गौरांगी से कम अंक मिले। सबसे अधिक अंक किस लड़की को मिले?
(A) गौरांगी
(B) ज्योति
(C) आरती
(D) सपना
4. चार व्यक्ति S, H, K और R ने किसी परीक्षा में भाग लिया। R, K से अधिक योग्य है। S, H से कम लेकिन K से अधिक योग्य है। R, S से कम योग्य है। उपरोक्त जानकारी के आधार पर कौन सा कथन सही है?
(A) R, H से अधिक योग्य नहीं है
(B) R, H से अधिक योग्य है
(C) K, S से अधिक योग्य है
(D) S सबसे अधिक योग्य है
5. हेमन्त, सुनील से लम्बा किन्तु अमर से नाटा है। सुभाष, विपिन से नाटा है। अमर सुभाष से नाटा है। यदि सभी व्यक्तियों को उनकी लम्बाई के अनुसार बढ़ते हुए क्रम (आरोही क्रम) में व्यवस्थित किया जाए तो सबसे लम्बा कौन होगा?
(A) सुनील
(B) हेमन्त
(C) विपिन
(D) अमर
6. कुशल, सुमन से लम्बा लेकिन मनोज से नाटा है। सचिन, विनोद से नाटा है। विनोद, सुमन से नाटा है। यदि इन सभी को लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो सबसे पहले (लम्बा) कौन खड़ा होगा।
(A) विनोद
(B) सचिन
(C) सुमन
(D) मनोज
7. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में एक-दूसरे के पीछे निम्न प्रकार खड़े है कि B, C के पीछे है लेकिन C, F का पड़ोसी नहीं है। D एक सिरे पर है तथा C से तीन स्थान दूर है। A, E व F के मध्य खड़ा है। बताइए C किन दो व्यक्तियों के मध्य खड़ा है?
(A) B व F के
(B) A व B के
(C) B व D के
(D) E व B के
8. पाँच व्यक्तियों A, B, C, D और E के पास भिन्न-भिन्न धन है। यदि C के पास केवल E, Bऔर A से अधिक धन है, तो सबसे अधिक धन किसके पास है?
(A) D
(B) C
(C) B
(D) A
9. छात्रों की एक पंक्ति में विपिन बाएँ से 28 वाँ तथा दाएँ से 24 वाँ है। पंक्ति में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 49
(B) 50
(C) 51
(D) 52
10. छात्रों की एक पंक्ति में दिवाकर बाएँ से 27 वाँ तथा दाएँ से 19 वाँ है। यदि कक्षा में छात्रों की संख्या 53 करनी हो, तो कितने और छात्र शामिल करने होंगे।
(A) 8
(B) 7
(C) 6
(D) 9
11. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में ललित दाएँ से 36 वाँ तथा बाएँ से 26 वाँ है। यदि कक्षा में छात्रों की संख्या 50 रखनी हो, तो कितने छात्र कम किए जाए?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9
12. छात्रों की एक पंक्ति में मृदुल दाएँ से 24 वाँ तथा बाएँ से 27 वें स्थान पर बैठे तन्मय के दाएँ 8 वाँ है पंक्ति में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 59
(B) 58
(C) 56
(D) 57
13. खेतों के एक व्यवस्थिकरण में राम का खेत बाएँ से 19 वाँ है तथा दाएँ से 31 वें स्थान पर गोपाल के खेत के दाएँ 6 वाँ है बताइए खेतों के व्यवस्थिकरण में कुल कितने खेत है।
(A) 41
(B) 42
(C) 43
(D) 44
14. छात्रों की एक पंक्ति में रमन बाएँ से 44 वाँ है यदि छात्रों की कुल संख्या 72 हो। तब रमन का दाएँ से स्थान क्या होगा?
(A) 27
(B) 29
(C) 28
(D) 26
15. छात्रों की एक कक्षा में त्रिदेव दाएँ से 38 वाँ है। यदि छात्रों की कुल संख्या 63 हो, तब त्रिदेव की बाएँ से स्थिति क्या होगी?
(A) 24
(B) 25
(C) 27
(D) 26
16. 65 छात्रों की कक्षा में चमन बाएँ से 42 वाँ है यदि अमन, चमन के बाएँ 8 वाँ है तब अमन का दाएँ से स्थान क्या होगा?
(A) 32
(B) 30
(C) 31
(D) 33
17. पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ दाएँ और बाएँ दोनों स्थान से 25वाँ है, तो पक्ति में कितने पेड़ हैं?
(A) 20
(B) 50
(C) 49
(D) 51
18. छात्रों की एक पंक्ति में गणेश अन्तिम एक से 7वें स्थान पर और दूसरे से 11वें स्थान पर है। पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 20
19. उमेश, सतीश से लम्बा है, सुरेश लम्बाई में नीरज से छोटा है किन्तु उमेश से लम्बा है। उनमें सबसे लम्बा कौन है?
(A) उमेश
(B) सुरेश
(C) सतीश
(D) नीरज
20. P, Q, R और S चार मित्र हैं। लम्बाई में P, Q से छोटा है लेकिन R से लम्बा है, जो S से छोटा है। उन सभी में लम्बाई में सबसे छोटा कौन है?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) S