परमाणु संरचना |
परमाणु संरचना की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
1. एक परमाणु नाभिक की खोज………..के प्रयोगों के आधार पर की गई:-
(A) वोहर
(B) रदरफोर्ड
(C) मोसले
(D) थॉमसन
2. पदार्थ का परमाण सिद्धान्त निम्न में से किसके द्वारा दिया गया था:-
(A) एवोगाड़ो
(B) डॉल्टन
(C) न्यूटन
(D) पास्कल
3. नाभिक के आकार की माप है:-
(A) ए.एम.यू.
(B) एसट्राँग
(C) से.मी.
(D) फर्मों
4. एक परमाणु के नाभिक में होते हैं:-
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
5. रदरफोर्ड का α- कण प्रकीर्णन प्रयोग ………… के आकार से सम्बधित है:-
(A) नाभिक
(B) परमाणु
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन
6. जब हीलियम परमाणु इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है तब ……… बनता है
(A) प्रोटॉन
(B) धनावेशित हीलियम आयन
(C) ॠणावेशित हीलियम आयन
(D) एल्फा कण
7. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के अनुसार, परमाणु में इलेक्ट्रॉन हैं:-
(A) स्थायी
(B) केन्द्रित
(C) अस्थायी
(D) इनमें से कोई नहीं
8. परमाणु नाभिक की त्रिज्या का क्रम है:-
(A) 10-10 से.मी.
(B) 10-12 से.मी.
(C) 10-15 से.मी.
(D) 10-8 से.मी.
9. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा इसका परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के नाभिक में उपस्थित प्रोट्रॉन की संख्या क्या होगी ?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 0
10. परमाणु आकार होता है:-
(A) 10-8 से.मी.
(B) 10-10 से.मी.
(C) 10-13 से.मी.
(D) 10-6 से.मी.
11. निम्न में से कौन न्यूक्लिऑन नहीं है?
(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) पॉजिट्रॉन
12. इलेक्ट्रॉन पर आवेश के सुनिश्चित मान का निर्धारण ………. द्वारा किया गया –
(A) जे.जे. थॉमसन
(B) आर. ए. मिलिकन
(C) रदरफोर्ड
(D) चैडविक
13. एक परमाणु में 2 इलेक्ट्रॉन K- कक्षा में, 8 इलेक्ट्रॉन L- कक्षा में तथा 6 इलेक्ट्रॉन M- कक्षा में उपस्थित हैं। परमाणु में उपस्थित s- इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी।
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 10
14. निम्न में से कौन से तत्व, ऋणावेशित आयन होगें?
(A) यदि ये प्रोटॉन की अपेक्षा अधिक इलेक्ट्रॉन धारक होगें।
(B) यदि ये न्यूट्रॉन की अपेक्षा अधिक इलेक्ट्रॉन धारक होगें।
(C) यदि ये इलेक्ट्रॉन की अपेक्षा अधिक प्रोटॉन धारक होगें।
(D) यदि ये न्यूट्रॉन की अपेक्षा अधिक प्रोटॉन धारक होगें।
15. प्रोटॉन का द्रव्यमान तथा ……….का द्रव्यमान समान होता है:-
(A) न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) आइसोप्रॉन
(D) एल्फा कण
16. न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) चैडविक
(B) रदरफोर्ड
(C) नील बोर
(D) रोहेन्टजन
17. तीन नाभिकों में आइसोटोन है:-
(A) 6C14, 7N15, 9F19
(B) 6C12, 7N14, 9F18
(C) 6C14, 7N14, 9F17
(D) 6C14, 7N14, 9F19
18. इलेक्ट्रॉन का विरोधी कण है:-
(A) पॉजिट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) एल्फा कण
(D) बीटा कण
19. निम्न में से कौन से कण परमाणु नाभिक में उपस्थित होते हैं:-
(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन एवं पॉजिट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
20. जब कैथोड किरणें उच्च परमाणु भार वाले बिन्दु से टकराती हैं, तो ये उत्पन्न करती हैं:-
(A) α-किरणें
(B) B एवं किरणें Y
(C) x-किरणें
(D) धनावेशित किरणें
21. तत्व जिसका परमाणु क्रमांक 29 है ……….. से संबंधित है।
(A) s- कक्षक
(B) d- कक्षक
(C) p- कक्षक
(D) f- कक्षक
22. आदर्श अवस्था में पोटेशियम आयन का रासायनिक फॉर्मूला क्या होगा?
(A) K+
(B) K2+
(C) K2-
(D) K–
23. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक एल्युमिनियम से अधिक होगा?
(A) फॉस्फोरस
(B) नियॉन
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम
24. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक सिलिकॉन की अपेक्षा अधिक होगा?
(A) एल्युमिनियम
(B) सल्फर
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम
25. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक पोटेशियम की अपेक्षा अधिक होगा?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) कैल्शियम
(D) ऑर्गन
26. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक क्लोरीन की अपेक्षा अधिक होगा?
(A) पोटेशियम
(B) सल्फर
(C) एल्युमिनियम
(D) फॉस्फोरस
27. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक आयरन की अपेक्षा अधिक होगा ?
(A) मैगनीज
(B) कोबाल्ट
(C) कैल्शियम
(D) क्रोमियम
28. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 तथा द्रव्यमान संख्या 36, तब उस परमाणु न्यूट्रॉनों की संख्या होगी:-
(A) 17
(B) 19
(C) 36
(D) 53
29. ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान 16 तथा परमाणु क्रमांक 8 है। 2 मोल ऑक्सीजन गैस का ग्राम द्रव्यमान होगा?
(A) 8
(B) 64
(C) 32
(D) 16
30. जब धातु की सतह से एक निश्चित एवं न्यूनतम ………. का प्रकाश टकराता है तो प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन होता है।
(A) तरंग दैर्ध्य
(B) वेग
(C) आवृत्ति
(D) संवेग
31. प्लांक नियतांक का मान होता है:-
(A) 6.62 x 10-34 जूल
(B) 6.62 × 10-34 जूल – से.
(C) 6.62 x 10-34 अर्ग से.
(D) इनमें से कोई नहीं
32. “इलेक्ट्रॉन जैसे सूक्ष्म कणों की स्थिति तथा वेग का निर्धारण, एक क्षण यथार्थता के किसी वांछित हद तक संभव नहीं है।” यह नियम है-
(A) हेजनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धान्त
(B) पाउली का अपवर्जन का नियम
(C) आफबाऊ नियम
(D) डी ब्रोगली का तरंग प्रकृति का सिद्धान्त
33. निम्न में से कौन-सा क्रम, विकिरणों की बढ़ती तरंग दैर्ध्य का सही क्रम है :-
(A) पराबैंगनी किरणें > हरी किरणें > अवरक्त किरणें > प्रबल X- किरणें
(B) अवरक्त किरण > हरी किरणें > पराबैंगनी किरणें > प्रबल X – किरणें
(C) पराबैंगनी किरणें > प्रबल X- किरणें > अवरक्त किरणें > हरी किरणें
(D) अवरक्त किरणें > प्रबल X- किरणें > हरी किरणें > पराबैंगनी किरणें
34. दृश्य स्पेक्ट्रम के प्रकाश की निम्न में से कौन-से रंग की तरंग-पदार्थ हरे पौधों द्वारा अधिकतम अवशोषित की जाती है।
(A) हरी तथा पीली
(B) लाल तथा नीली
(C) हरी तथा लाल
(D) नीली तथा पीली
35. वह न्यूक्लाइड, जिसके परमाणु क्रमांक समान होते है कहलाते हैं-
(A) समस्थानिक
(B) समभारिक
(C) समन्यूट्रॉनिक
(D) समझलेक्ट्रॉनिक
36. भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणुओं के होते हैं:-
(A) समान परमाणु क्रमांक तथा समान इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(B) भिन्न परमाणु क्रमांक तथा समान इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(C) भिन्न परमाणु क्रमांक तथा भिन्न संयोजी इलेक्ट्रॉन
(D) समान संख्या में इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन
37. बोर मॉडल व्याख्या कर सकता है:-
(A) हाइड्रोजन अणु की
(B) किसी भी परमाणु या आयन की, जो कि केवल एक इलेक्ट्रोन धारक हो
(C) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की
(D) सोलर स्पेक्ट्रम की
38. हाइड्रोजन की बोर त्रिज्या का मान है:-
(A) 0.529 × 10-7 c.m.
(B) 0.529 × 10-8 c.m.
(C) 0.529 × 10-9 c.m.
(D) 0.529 × 10-10 c.m.
39. हाइड्रोजन परमाणु की बोर त्रिज्या का मान है:-
(A) rn2
(B) rn
(C) r/n
(D) r2n2
40. विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के किस क्षेत्र में, हाइड्रोजन परमाणु की लाइमन श्रेणी आती है:-
(A) X – किरणें
(C) दृश्य तरंगे
(B) पराबैंगनी किरणें
(D) अवरक्त किरणें
41. परमाणु कक्षकों का अभिविन्यास नियंत्रित किया जाता है:-
(A) मुख्य क्वांटम संख्या द्वारा
(B) चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या द्वारा
(C) इलेक्ट्रॉन चक्रण क्वाण्टम संख्या द्वारा
(D) एजीमूथल क्वाण्टम संख्या द्वारा
42. कौन से कक्षक डम्बलाकार होते हैं?
(A) s-कक्षक
(B) p-कक्षक
(D) f-कक्षक
(C) d कक्षक
43. हाइड्रोजन के एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या होती हैं:-
(A) एक
(B) शून्य
(C) दो
(D) तीन
44. किसी भी तत्व के मोल के एक ग्राम द्रव्यमान को कहते है:-
(A) नाभिकीय द्रव्यमान
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) आणविक द्रव्यमान
45. निम्न में से कौन धनायन नहीं हैं?
(A) एल्युमिनियम आयन
(B) कॉपर आयन
(C) सल्फेट आयन
(D) जिंक आयन
46. परमाणु नाभिक में उपस्थित मूलभूत कण होते हैं:-
(A) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन, पॉजिट्रान
47. समभारिक क्या हैं?
(A) समान परमाणु क्रमांक तथा भिन्न-भिन्न द्रव्यमान सं. वाले तत्व
(B) भिन्न-भिन्न परमाणु क्रमांक तथा समान द्रव्यमान सं. वाले तत्व
(C) भिन्न-भिन्न परमाणु क्रमांक तथा भिन्न-भिन्न द्रव्यमान सं.
(D) समान परमाणु क्रमांक तथा समान वाले तत्व द्रव्यमान सं.
48. धनायन किस प्रकार बनते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉनों ग्रहण करने से
(B) इलेक्ट्रॉनों का त्याग करके
(C) प्रोटॉनों ग्रहण करके
(D) प्रोटॉनों का त्याग करके
49. परमाणु द्रव्यमान संख्या किस प्रकार ज्ञात की जा सकती है?
(A) कुल प्रोटॉनों की सं. से
(B) कुल न्यूट्रॉनों की सं. से
(C) प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या के कुल योग से
(D) कुल इलेक्ट्रॉनों की संख्या से
50. यह कथन कि “उपलब्ध उपकोशों में इलेक्ट्रॉन युग्म से पहले एक-एक इलेक्ट्रॉन स्थान लेते हैं” द्वारा दिया गया:-
(A) आइंस्टीन का सिद्धांत
(B) रदरफोर्ड परिकल्पना
(C) पाउली का अपवर्जन का नियम
(D) हुण्ड का नियम
इस Post में कुल 128 प्रश्न है, सभी प्रश्नों को पढ़ने के लिए अगले Page जाये, अगले Page पर जाने के लिए आप Post में थोड़ा नीचे जाये वहाँ आपको ऐसा चित्र दिखेगा। यहाँ दिख रहे 1, 2, 3, 4 ….. नंबर पर क्लिक करे और अगले Page पर जाये और अपनी तैयारी को मजबूत करें। |
परमाणु संरचना की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |