दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान MCQ

1. ______फाइबर का प्रयोग, बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने में किया जाता है।
(A) नाइलॉन _66
(B) टेरिलीन
(C) केवलर
(D) लेक्सन

View Solution

2. PVC का पूरा नाम क्या हैं?
(A) फॉस्फोनिल विनाइल कार्बोनेट
(B) फॉस्फोनिल एस कार्बोनेट

(C) पॉलिविनाइल कार्बोनेट 
(D) पॉलिविनाइल क्लोराइड
View Solution

3. निम्न में से किस फाइबर का प्रयोग ब्रश बनाने के लिए किया जाता है?
(A) केवलर
(B) नायलॉन -66
(C) टेरिलीन

(D) लेक्सन
View Solution

4. प्राकृतिक रबड़ के लिए निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) यह एक प्रत्यास्थ बहुलक है।
(B) यह सिस- आइसोप्रीन का एकलक होता है।
(C) प्राकृतिक रबड़ को क्लोरोप्रीन का बहुलक कहते हैं।

(D) इसे सल्फेट के यौगिक के साथ गर्म कर इसकी गुणवत्ता बढ़ाई जाती है।
View Solution

5. निम्न में से कृत्रिम रबड़ किसे कहते हैं?
(A) लियोप्रीन
(B) मोनोप्रीन
(C) नियोप्रीन

(D) आइसोप्रीन
View Solution

6. ‘मिल्बेमाइसिन’ का उपयोग निम्न में से किसके उन्मूलन में किया जाता है:-
(A) कृषि में फफूँद
(B) कृषि कीट
(C) कृषि पौधे
(D) कृषि पंतगों
View Solution

7. इसका पूर्ण रूप है-
(A) पॉलीएथिलीन टेरेफ्थेलेट
(B) पॉलीएथिलीन टेरीलीन
(C) पॉलीएथिल ट्राईफॉस्फेट
(D) पॉलीएथिलीन टेट्राक्लोराइड
View Solution

8. रसायन जगत में, साबुन को किसका लवण कहते हैं:-
(A) वसीय अम्ल
(B) ग्लाइकॉल

(C) फॉस्फोरस
(D) अमोनियम कॉर्बोनेट
View Solution

9. ‘टेफ्लॉन’ ब्रॉण्ड का नाम किस बहुलक को व्यक्त करता है?
(A) पॉलीस्टिरीन
(B) पॉलीप्रोपिलीन
(C) पॉली टेट्रा फ्लोरो एथिलीन
(D) पॉलीएथिलीन टेरेफ्थेलेट
View Solution

10. प्लास्टिक उद्योग में, बैकेलाइट के उत्पादन में किसका प्रयोग किया जाता है:-
(A) एथिल एल्कोहल
(B) फिनॉल
(C) ऑर्थो
(D) कैटाकॉल
View Solution

11. रेयॉन के उत्पादन में निम्न में से किस का प्रयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता हैं?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) सेल्युलोस

(D) प्लास्टिक
View Solution

12. बार्बिट्यूरिक अम्ल तथा इसके व्युत्पन्न को ____भी कहते हैं।
(A) शामक औषधि
(B) कीटाणुनाशक
(C) प्रतिजैविक
(D) जीवाणुनाशक
View Solution

13. प्रोटीन की कुण्डलीकृत आकृति की जानकारी किसके आधार पर हुई ?
(A) द्विपेप्टाइड बन्ध से
(B) हाइड्रोजन बन्ध से
(C) एस्टर बन्ध से

(D) पेप्टाइड बन्ध से
View Solution

14. निम्न में से कौन-सी शर्करा डाइसैकेराइड नहीं हैं।
(A) लेक्टोज़
(B) गैलेक्टोज़
(C) सुक्रोज़
(D) माल्टोज्
View Solution

15. निम्न में से कौन अनअपचयित शर्करा है?
(A) ग्लूकोज़
(B) सुक्रोज्
(C) माल्टोज़
(D) लेक्टोज़
View Solution

16. निम्न में से कौन सा बहुलक जैव अपघटनकारी हैं?
(A) सैल्यूलोज
(B) पॉलीथीन
(C) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(D) नायलॉन-6
View Solution

17. निम्न में से नॉयलॉन की खोज से सम्बन्धित कौन हैं?
(A) लुइस पाश्चयोर 
(B) जॉन कैवोट
(C) जे. नाइसफोर

(D) डॉ. वॉलास एच. कैरोथर्स
View Solution

18. ______के बहुलकीकरण द्वारा PVC प्राप्त होता है।
(A) प्रोपेन
(B) विनाइल क्लोराइड
(C) स्टीरीन
(D) एसिटिलीन
View Solution

19. पॉलिथीन ____ से बनती है।
(A) एथिलीन
(B) प्रोपिलीन
(C) एसिटिलीन
(D) एनिलीन
View Solution

20. निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक है?
(A) बैकेलाइट
(B) सेल्युलोस
(C) PVC
(D) नायलॉन
View Solution

21. ग्लाइकोजन, सेल्युलोस तथा स्टार्च आदि………के बहुलक होते हैं।
(A) फ्रक्टोज़
(B) ग्लूकोज़
(C) लैक्टोज़
(D) माल्टोज
View Solution

22. निम्न में से किस तत्व को रबड़ के वल्कनीकरण में प्रयोग करते हैं?
(A) सल्फर
(B) ब्रोमीन
(C) सिलिकॉन
(D) फॉस्फोरस
View Solution

23. टाय रबड़ को सल्फर के साथ गर्म करके रबड़ की गुणवत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया _____ कहलाती है।
(A) वल्कनीकरण 
(B) त्वरण
(C) यशदलेपन

(D) सल्फोनीकरण
View Solution

24. प्राकृतिक रबड़ ____का बहुलक है?
(A) आइसोप्रीन
(B) एथिलीन
(C) स्टीरीन
(D) ब्यूटाडाइन
View Solution

25. बैकेलाइट को फिनॉल तथा ____का बहुलक कहते है?
(A) फॉर्मेल्डिहाइड
(B) एसिटेल्डिहाइड
(C) बेन्जेल्डिहाइड
(D) सिनेमेल्डिहाइड
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top