आवर्त सारणी रसायन विज्ञान MCQ

1. आधुनिक आवर्त सारणी द्वारा प्रस्तावित की गयी?
(A) फैराडे
(B) मेन्डेलीव
(C) न्यूटन
(D) बोर

View Solution

2. आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या है-
(A) 16
(B) 28
(C) 32
(D) 33
View Solution

3. आवर्त सारणी में वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक 38 है निम्न में से किस से सम्बन्धित होगा ?
(A) IV आवर्त सारणी तथा II समूह से
(B) IV आवर्त सारणी तथा IV समूह से
(C) III आवर्त सारणी तथा IV समूह से
(D) V आवर्त तथा II समूह से
View Solution

4. निम्न में से कौन-सा तत्व प्रतिनिधि तत्व होगा?
(A) Fe
(B) K
(C) Ba
(D) N
View Solution

5. आधुनिक आवर्त सारणी 18 समूह तथा 7 आवर्ती से युक्त है वह हैं तत्व जो चौथे समूह तथा चौथे आवर्त में उपस्थित हैं, का परमाणु क्रमांक क्या होगा?
(A) 24
(B) 20
(C) 22
(D) 12
View Solution

6. उपस्थित आवर्त सारणी में 18 समूह तथा 7 आवर्त उपस्थित हैं। तीसरे समूह में तथा चौथे आवर्त में उपस्थित तत्व का परमाणु क्रमांक क्या होगा ?
(A) 23
(B) 21
(C) 19
(D) 11
View Solution

7. आधुनिक आवर्त सारणी में 18 समूह तथा 7 आवर्त होते है सारणी के दूसरे समूह तथा चौथे आवर्त में उपस्थित तत्व का परमाणु क्रमांक क्या होगा ?
(A) 20
(B) 22
(C) 18
(D) 10
View Solution

8. आधुनिक आवर्त सारणी में निम्न में किसका स्थान उचित रूप से व्यवस्थित नहीं है-
(A) अक्रिय गैस
(B) अन्त: संक्रमण तत्व
(C) संक्रमण तत्व
(D) फ्लोरीन
View Solution

9. आधुनिक आवर्त सारणी में 18 सम्ह तथा 7 आवर्त उपस्थित हैं। आवर्त सारणी के प्रथम समूह तथा चतुर्थ आवर्त में उपस्थित तत्व का परमाणु क्रमांक क्या होगा ?
(A) 21
(B) 17
(C) 19

(D) 9
View Solution

10. निम्न दिये गये तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता किस क्रम में बढ़ेगी?
(A) C, N, Si, P
(B) N, Si, C, P
(C) Si, P, C, N
(D) P, Si, N, C
View Solution

11. N, O तथा P की विद्युत ऋणात्मकता का सही क्रम क्या होगा ?
(A) F> N>P >O
(B) F>O>P>N
(C) F>O>N>P
(D) N>O> F> P
View Solution

12. Fe, Fe2+ तथा Fe3+ की विद्युत ऋणात्मकता का सही क्रम क्या होगा :-
(A) Fe> Fe2+> Fe3+
(B) Fe2+ > Fe > Fe3+
(C) Fe3+> Fe2+> Fe
(D) Fe3+ > Fe2+ > Fe
View Solution

13. निम्न में से किस तत्व की विद्युत ऋणात्मकता सबसे उच्च होती है ?
(A) गैलिलियम
(B) सोडियम
(C) आर्सेनिक

(D) सीज़ियम
View Solution

14. निम्न दिये तत्वों में सबसे अधिक आयनिक ऊर्जा किसकी होगी :-
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
View Solution

15. नाइट्रोजन की आयनिक ऊर्जा ऑक्सीजन मुख्य कारण :-
(A) नाइट्रोजन की छोटी परमाणु त्रिज्या है।
(B) नाइट्रोजन का उच्च नाभिकीय आवेश है।
(C) नाइट्रोजन का अर्थ पूरित व्यवस्थित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है।
(D) उच्च बन्ध विक्षेपण ऊर्जा।
View Solution

16. अक्रिय गैसों का आयनन विभव होता है:-
(A) शून्य
(B) निम्न
(C) उच्च
(D) ऋणावेशित
View Solution

17. निम्न में से किसका आयनन विभव सबसे कम होगा?
(A) N
(B) Cs
(C) As
(D) O
View Solution

18. ‘आवर्त नियम’ निम्न में से किसके द्वारा दिया गया?
(A) कार्लटन मैकेजी
(B) एमिल फिशर
(C) चार्ल्स डारविन

(D) दिमित्री मेन्डेलीव
View Solution

19. ‘Rn’ निम्न में किसका रसायनिक चिहन है
(A) रेडियम
(B) रेडॉन
(C) रेनियम
(D) रदनियम
View Solution

20. आयरन का रसायनिक चिह्न क्या है?
(A) Ir
(B) Fe
(C) F
(D) Jn
View Solution

21. आवर्त सारणी में बाएं से दाए बढ़ने पर तत्वों में की संख्या _____समान रहती है। 
(A) इलेक्ट्रॉनों
(B) प्रोटॉनों
(C) कक्षाओं
(D) न्यूट्रॉनों
View Solution

22. आवर्त सारणी के किसी समूह में उपस्थित सभी तत्वों में कौन-सा गुण समान होगा?
(A) बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या
(C) प्रोटॉनों की कुल संख्या
(D) परमाणु भार
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top