परमाणु संरचना की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
1. एक परमाणु नाभिक की खोज………..के प्रयोगों के आधार पर की गई:- (A) वोहर (B) रदरफोर्ड (C) मोसले (D) थॉमसन
उत्तर :-(B) रदरफोर्ड
View Solution
2. पदार्थ का परमाण सिद्धान्त निम्न में से किसके द्वारा दिया गया था:- (A) एवोगाड़ो (B) डॉल्टन (C) न्यूटन (D) पास्कल
उत्तर :-(B) डॉल्टन
View Solution
3. नाभिक के आकार की माप है:-
(A) ए.एम.यू.
(B) एसट्राँग
(C) से.मी.
(D) फर्मों
उत्तर :-(D) फर्मों
View Solution
4. एक परमाणु के नाभिक में होते हैं:-
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
उत्तर :-(C) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
View Solution
5. रदरफोर्ड का α- कण प्रकीर्णन प्रयोग ………… के आकार से सम्बधित है:-
(A) नाभिक
(B) परमाणु
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन
उत्तर :-(A) नाभिक
View Solution
6. जब हीलियम परमाणु इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है तब ……… बनता है
(A) प्रोटॉन
(B) धनावेशित हीलियम आयन
(C) ॠणावेशित हीलियम आयन
(D) एल्फा कण
उत्तर :-(B) धनावेशित हीलियम आयन
View Solution
7. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के अनुसार, परमाणु में इलेक्ट्रॉन हैं:-
(A) स्थायी
(B) केन्द्रित
(C) अस्थायी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(C) अस्थायी
View Solution
8. परमाणु नाभिक की त्रिज्या का क्रम है:-
(A) 10-10 से.मी.
(B) 10-12 से.मी.
(C) 10-15 से.मी.
(D) 10-8 से.मी.
उत्तर :-(B) 10-12 से.मी.
View Solution
9. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा इसका परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के नाभिक में उपस्थित प्रोट्रॉन की संख्या क्या होगी ?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 0
उत्तर :-(A) 6
View Solution
10. परमाणु आकार होता है:-
(A) 10-8 से.मी.
(B) 10-10 से.मी.
(C) 10-13 से.मी.
(D) 10-6 से.मी.
उत्तर :-(A) 10-8 से.मी.
View Solution
11. निम्न में से कौन न्यूक्लिऑन नहीं है?
(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) पॉजिट्रॉन
उत्तर :-(B) इलेक्ट्रॉन
View Solution
12. इलेक्ट्रॉन पर आवेश के सुनिश्चित मान का निर्धारण ………. द्वारा किया गया –
(A) जे.जे. थॉमसन
(B) आर. ए. मिलिकन
(C) रदरफोर्ड
(D) चैडविक
उत्तर :-(B) आर. ए. मिलिकन
View Solution
13. एक परमाणु में 2 इलेक्ट्रॉन K- कक्षा में, 8 इलेक्ट्रॉन L- कक्षा में तथा 6 इलेक्ट्रॉन M- कक्षा में उपस्थित हैं। परमाणु में उपस्थित s- इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी।
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 10
उत्तर :-(A) 6
View Solution
14. निम्न में से कौन से तत्व, ऋणावेशित आयन होगें?
(A) यदि ये प्रोटॉन की अपेक्षा अधिक इलेक्ट्रॉन धारक होगें।
(B) यदि ये न्यूट्रॉन की अपेक्षा अधिक इलेक्ट्रॉन धारक होगें।
(C) यदि ये इलेक्ट्रॉन की अपेक्षा अधिक प्रोटॉन धारक होगें।
(D) यदि ये न्यूट्रॉन की अपेक्षा अधिक प्रोटॉन धारक होगें।
उत्तर :-(A) यदि ये प्रोटॉन की अपेक्षा अधिक इलेक्ट्रॉन धारक होगें।
View Solution
15. प्रोटॉन का द्रव्यमान तथा ……….का द्रव्यमान समान होता है:-
(A) न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) आइसोप्रॉन
(D) एल्फा कण
उत्तर :-(A) न्यूट्रॉन
View Solution
16. न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) चैडविक
(B) रदरफोर्ड
(C) नील बोर
(D) रोहेन्टजन
18. इलेक्ट्रॉन का विरोधी कण है:-
(A) पॉजिट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) एल्फा कण
(D) बीटा कण
उत्तर :-(A) पॉजिट्रॉन
View Solution
19. निम्न में से कौन से कण परमाणु नाभिक में उपस्थित होते हैं:-
(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन एवं पॉजिट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
उत्तर :-(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
View Solution
20. जब कैथोड किरणें उच्च परमाणु भार वाले बिन्दु से टकराती हैं, तो ये उत्पन्न करती हैं:-
(A) α-किरणें
(B) B एवं किरणें Y
(C) x-किरणें
(D) धनावेशित किरणें
उत्तर :-(C) x-किरणें
View Solution
21. तत्व जिसका परमाणु क्रमांक 29 है ……….. से संबंधित है।
(A) s- कक्षक
(B) d- कक्षक
(C) p- कक्षक
(D) f- कक्षक
उत्तर :-(B) d- कक्षक
View Solution
22. आदर्श अवस्था में पोटेशियम आयन का रासायनिक फॉर्मूला क्या होगा?
(A) K+
(B) K2+
(C) K2- (D) K–
उत्तर :-(A) K+
View Solution
23. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक एल्युमिनियम से अधिक होगा?
(A) फॉस्फोरस
(B) नियॉन
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम
उत्तर :-(A) फॉस्फोरस
View Solution
24. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक सिलिकॉन की अपेक्षा अधिक होगा?
(A) एल्युमिनियम
(B) सल्फर
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम
उत्तर :-(B) सल्फर
View Solution
25. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक पोटेशियम की अपेक्षा अधिक होगा?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) कैल्शियम
(D) ऑर्गन
उत्तर :-(C) कैल्शियम
View Solution
26. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक क्लोरीन की अपेक्षा अधिक होगा?
(A) पोटेशियम
(B) सल्फर
(C) एल्युमिनियम
(D) फॉस्फोरस
उत्तर :-(A) पोटेशियम
View Solution
27. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक आयरन की अपेक्षा अधिक होगा ?
(A) मैगनीज
(B) कोबाल्ट
(C) कैल्शियम
(D) क्रोमियम
उत्तर :-(B) कोबाल्ट
View Solution
28. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 तथा द्रव्यमान संख्या 36, तब उस परमाणु न्यूट्रॉनों की संख्या होगी:-
(A) 17
(B) 19
(C) 36
(D) 53
उत्तर :-(B) 19
View Solution
29. ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान 16 तथा परमाणु क्रमांक 8 है। 2 मोल ऑक्सीजन गैस का ग्राम द्रव्यमान होगा?
(A) 8
(B) 64
(C) 32
(D) 16
उत्तर :-(B) 64
View Solution
30. जब धातु की सतह से एक निश्चित एवं न्यूनतम ………. का प्रकाश टकराता है तो प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन होता है।
(A) तरंग दैर्ध्य
(B) वेग
(C) आवृत्ति
(D) संवेग
उत्तर :-(C) आवृत्ति
View Solution
31. प्लांक नियतांक का मान होता है:-
(A) 6.62 x 10-34 जूल
(B) 6.62 × 10-34 जूल – से.
(C) 6.62 x 10-34 अर्ग से.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(B) 6.62 × 10-34 जूल – से.
View Solution
32. “इलेक्ट्रॉन जैसे सूक्ष्म कणों की स्थिति तथा वेग का निर्धारण, एक क्षण यथार्थता के किसी वांछित हद तक संभव नहीं है।” यह नियम है-
(A) हेजनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धान्त
(B) पाउली का अपवर्जन का नियम
(C) आफबाऊ नियम
(D) डी ब्रोगली का तरंग प्रकृति का सिद्धान्त
उत्तर :-(A) हेजनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धान्त
View Solution
33. निम्न में से कौन-सा क्रम, विकिरणों की बढ़ती तरंग दैर्ध्य का सही क्रम है :-
(A) पराबैंगनी किरणें > हरी किरणें > अवरक्त किरणें > प्रबल X- किरणें
(B) अवरक्त किरण > हरी किरणें > पराबैंगनी किरणें > प्रबल X – किरणें
(C) पराबैंगनी किरणें > प्रबल X- किरणें > अवरक्त किरणें > हरी किरणें
(D) अवरक्त किरणें > प्रबल X- किरणें > हरी किरणें > पराबैंगनी किरणें
उत्तर :-(B) अवरक्त किरण > हरी किरणें > पराबैंगनी किरणें > प्रबल X – किरणें
View Solution
34. दृश्य स्पेक्ट्रम के प्रकाश की निम्न में से कौन-से रंग की तरंग-पदार्थ हरे पौधों द्वारा अधिकतम अवशोषित की जाती है।
(A) हरी तथा पीली
(B) लाल तथा नीली
(C) हरी तथा लाल
(D) नीली तथा पीली
उत्तर :-(B) लाल तथा नीली
View Solution
35. वह न्यूक्लाइड, जिसके परमाणु क्रमांक समान होते है कहलाते हैं-
(A) समस्थानिक
(B) समभारिक
(C) समन्यूट्रॉनिक
(D) समझलेक्ट्रॉनिक
उत्तर :-(A) समस्थानिक
View Solution
36. भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणुओं के होते हैं:-
(A) समान परमाणु क्रमांक तथा समान इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(B) भिन्न परमाणु क्रमांक तथा समान इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(C) भिन्न परमाणु क्रमांक तथा भिन्न संयोजी इलेक्ट्रॉन
(D) समान संख्या में इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन
उत्तर :-(C) भिन्न परमाणु क्रमांक तथा भिन्न संयोजी इलेक्ट्रॉन
View Solution
37. बोर मॉडल व्याख्या कर सकता है:-
(A) हाइड्रोजन अणु की
(B) किसी भी परमाणु या आयन की, जो कि केवल एक इलेक्ट्रोन धारक हो
(C) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की
(D) सोलर स्पेक्ट्रम की
उत्तर :-(B) किसी भी परमाणु या आयन की, जो कि केवल एक इलेक्ट्रोन धारक हो
View Solution
38. हाइड्रोजन की बोर त्रिज्या का मान है:-
(A) 0.529 × 10-7 c.m.
(B) 0.529 × 10-8 c.m.
(C) 0.529 × 10-9 c.m.
(D) 0.529 × 10-10 c.m.
उत्तर :-(B) 0.529 × 10-8 c.m.
View Solution
39. हाइड्रोजन परमाणु की बोर त्रिज्या का मान है:-
(A) rn2
(B) rn
(C) r/n
(D) r2n2
उत्तर :-(A) rn2
View Solution
40. विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के किस क्षेत्र में, हाइड्रोजन परमाणु की लाइमन श्रेणी आती है:-
(A) X – किरणें
(C) दृश्य तरंगे
(B) पराबैंगनी किरणें
(D) अवरक्त किरणें
उत्तर :-(B) पराबैंगनी किरणें
View Solution
41. परमाणु कक्षकों का अभिविन्यास नियंत्रित किया जाता है:-
(A) मुख्य क्वांटम संख्या द्वारा
(B) चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या द्वारा
(C) इलेक्ट्रॉन चक्रण क्वाण्टम संख्या द्वारा
(D) एजीमूथल क्वाण्टम संख्या द्वारा
उत्तर :-(B) चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या द्वारा
View Solution
42. कौन से कक्षक डम्बलाकार होते हैं?
(A) s-कक्षक
(B) p-कक्षक
(D) f-कक्षक
(C) d कक्षक
उत्तर :-(B) p-कक्षक
View Solution
43. हाइड्रोजन के एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या होती हैं:-
(A) एक
(B) शून्य
(C) दो
(D) तीन
उत्तर :-(B) शून्य
View Solution
44. किसी भी तत्व के मोल के एक ग्राम द्रव्यमान को कहते है:-
(A) नाभिकीय द्रव्यमान
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) आणविक द्रव्यमान
उत्तर :-(D) आणविक द्रव्यमान
View Solution
45. निम्न में से कौन धनायन नहीं हैं?
(A) एल्युमिनियम आयन
(B) कॉपर आयन
(C) सल्फेट आयन
(D) जिंक आयन
उत्तर :-(C) सल्फेट आयन
View Solution
46. परमाणु नाभिक में उपस्थित मूलभूत कण होते हैं:-
(A) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन, पॉजिट्रान
उत्तर :-(B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन
View Solution
47. समभारिक क्या हैं?
(A) समान परमाणु क्रमांक तथा भिन्न-भिन्न द्रव्यमान सं. वाले तत्व
(B) भिन्न-भिन्न परमाणु क्रमांक तथा समान द्रव्यमान सं. वाले तत्व
(C) भिन्न-भिन्न परमाणु क्रमांक तथा भिन्न-भिन्न द्रव्यमान सं.
(D) समान परमाणु क्रमांक तथा समान वाले तत्व द्रव्यमान सं.
उत्तर :-(B) भिन्न-भिन्न परमाणु क्रमांक तथा समान द्रव्यमान सं. वाले तत्व
View Solution
48. धनायन किस प्रकार बनते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉनों ग्रहण करने से
(B) इलेक्ट्रॉनों का त्याग करके
(C) प्रोटॉनों ग्रहण करके
(D) प्रोटॉनों का त्याग करके
उत्तर :-(B) इलेक्ट्रॉनों का त्याग करके
View Solution
49. परमाणु द्रव्यमान संख्या किस प्रकार ज्ञात की जा सकती है?
(A) कुल प्रोटॉनों की सं. से
(B) कुल न्यूट्रॉनों की सं. से
(C) प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या के कुल योग से
(D) कुल इलेक्ट्रॉनों की संख्या से
उत्तर :-(C) प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या के कुल योग से
View Solution
50. यह कथन कि “उपलब्ध उपकोशों में इलेक्ट्रॉन युग्म से पहले एक-एक इलेक्ट्रॉन स्थान लेते हैं” द्वारा दिया गया:-
(A) आइंस्टीन का सिद्धांत
(B) रदरफोर्ड परिकल्पना
(C) पाउली का अपवर्जन का नियम
(D) हुण्ड का नियम
उत्तर :-(D) हुण्ड का नियम
View Solution
इस Post में कुल 128 प्रश्न है, सभी प्रश्नों को पढ़ने के लिए अगले Page जाये, अगले Page पर जाने के लिए आप Post में थोड़ा नीचे जाये वहाँ आपको ऐसा चित्र दिखेगा। यहाँ दिख रहे 1, 2, 3, 4 ….. नंबर पर क्लिक करे और अगले Page पर जाये और अपनी तैयारी को मजबूत करें।
परमाणु संरचना की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।