कार्बनिक रसायन विज्ञान MCQ

1. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग शराब, दवा तथा हवाई जहाज का ईंधन आदि बनाने के लिए किया जाता है?
(A) प्रोपिल एल्कोहल
(B) डाइमेथिल एल्कोहल

(C) एथिल एल्कोहल
(D) मेथिल एल्कोहल

View Solution

2. एथेन का स्वाद हल्का …………. होता है।
(A) मीठा
(B) कड़वा
(C) खट्टा

(D) नमकीन
View Solution

3. यूरिया का रसायनिक सूत्र है ।
(A) (NH)2 CO2
(B) (NH)CO
(C) (NH)2CO
(D) (NH2)2CO
View Solution

4. एल्कीन का पुराना नाम ____ था?
(A) पैराफिन
(B) टिटोफिन
(C) ओलेफिन
(D) मेलोफिन
View Solution

5. डेकेन में कितने हाइड्रोजन परमाणु होते है ?
(A) 22
(B) 133

(C) 11
(D) 144
View Solution

6. कार्सिनोजेनिक रसायन, निम्न में से किस रोग को जन्म देते है:
(A) हृदय रोग
(B) मधुमेह
(C) कैंसर
(D) अस्थमा
View Solution

7. एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन अणु में कम से कम ____ समान रिंग होती हैं।
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
View Solution

8. पेन्टेन के _____संरचनात्मक बहुलक होते है-
(A) 1
(B) 2

(C) 3
(D) 4
View Solution

9. अंतरिक्ष यान में ईंधन को जमने से रोकने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) बेन्जीन
(B) ग्लाइकॉल
(C) एसिटिलीन

(D) एस्टर
View Solution

10. धातुओं की वेल्डिंग के लिए, निम्न में से किसका उपयोग आग की चिंगारी या लौ बनाने में किया जाता है ?
(A) एथिलीन
(B) एसिटिलीन
(C) ग्लाइकॉल

(D) ऑक्सेलिक अम्ल
View Solution

11. ______प्रकाश के संपर्क में आने पर फॉस्जीन में परिवर्तित हो जाता है।
(A) क्लोरोफॉर्म

(B) एबिटोन
(C) बेन्जीन
(D) प्रोपिलीन
View Solution

12. बेन्जीन की खोज किसने की ?
(A) हॉल एन्गर
(B) मिशेल फैराडे
(C) ब्रूस एम्स

(D) निकोलस एपर्ट
View Solution

13. “वूड स्पिरिट'” क्या है ?
(A) मेथिल एल्कोहाल
(B) एथिल एल्कोहल
(C) ब्यूटिल एल्कोहाल
(D) प्रोपिल एल्कोहल
View Solution

14. वह यौगिक जिसमें सबसे कम ऑक्टेन संख्या उपस्थित है-
(A) n- हेप्टेन
(B) 2 मेथिल हेप्टेन
(C) आइसो- ऑक्टेन
(D) 2, 2- डाइमेथिल हेक्जेन
View Solution

15. क्लोरोफॉर्म को ____के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।
(A) दर्दनाशक
(B) निश्चेतक
(C) मलेरिया नाशक

(D) प्रतिजैविक
View Solution

16. शर्करा का एल्कोहल में रूपान्तरण ___ की अभीक्रिया के फलस्वरूप होता है-
(A) किण्वन
(B) श्वसन
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) निष्कर्षण
View Solution

17. अप्राकृतिक स्पिरिट अथवा अप्राकृतिक एल्कोहॉल को निम्न में से किसके साथ मिश्रित किया जाता है :
(A) पेट्रोल
(B) कैरोसिन
(C) जल
(D) पिरिडीन
View Solution

18. नेपथेलीन का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) कोलतार
(B) डीजल

(C) चारकोल
(D) कपूर
View Solution

19. फॉर्मेलिन ___ का जलीय विलयन है।
(A) मेथेनॉल
(B) एथेनॉल

(C) फ्रक्टोस
(D) नाइट्रिक अम्ल
View Solution

20. एथिल एल्कोहल का समस्थानिक है?
(A) डाईमेथिल ईसर

(B) डाईएथिल ईथर
(C) एसिटोन

(D) मेथिलीन ईथर
View Solution

21. स्टार्च के किण्वन से प्राप्त होता है-
(A) एथेनोल 
(B) एथेनॉल
(C) मेथानॉल

(D) मेथानोल
View Solution

22. निम्न में से कौन-सा यौगिक विषम चक्रीय यौगिक है?
(A) बेन्जीन
(B) एन्थ्रासीन
(C) नेपथेलीन
(D) फ्यूरॉन
View Solution

23. गन्ने की खोई का प्रयोग, निम्न में किसके उत्पादन में किया जाता है:
(A) पेपर
(B) प्लास्टिक
(C) पेन्ट
(D) वारनिश
View Solution

24 एल्युमिनियम कार्बाइड के जलीय अपघटन से कैसे प्राप्त होता है-
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) C2H2
View Solution

25. निम्न में से किस गैस का प्रयोग फलों को कृत्रिम रूप से पकानें में किया जाता है-
(A) एथीन
(B) एथिलीन
(C) एथेन
(D) मेथेन
View Solution

26. 5% जल युक्त एथेनॉल को कहा जाता है:-
(A) संशोधित स्पिरिट
(B) परम एल्कोहल
(D) प्रबल एल्कोहल
(C) तनु एल्कोहल
View Solution

27. ‘एलिफैटिक प्राथमिक एमीन’ के परीक्षण के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करते है?
(A) पॉलेन का परीक्षण
(B) पहेलिंग परीक्षण
(C) आइसोसाइनाइड परीक्षण
(D) एजोडाइन परीक्षण
View Solution

28. वह गैस जो अक्सर कोयले के खान से रिसती है:-
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(C) वायु
(D) मेथेन
View Solution

29. ऑक्सी- एसिटिलीन की लौ का तापमान होगा-
(A) 2800°C
(B) 3200°C
(C) 4000°C
(D) 1500°C
View Solution

30. जलीय विलयन में क्षारकता के बढ़ने का सही क्रम है-
(A) NH3 < CH3 NH2 < (CH3)2 NH
(B) NH3 < CH3 NH2 < (CH3)2 NH

(C) CH3 NH2 < NH3 < (CH3)2 NH
(D) (CH3)2 NH < NH3 < CH3 NH2
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top