पर्यावरण प्रदूषण रसायन विज्ञान MCQ

1. ओजोन छिद्र उत्पन्न होने के रासायनिक कारक है-
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड 
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

View Solution

2. भोपाल गैस कांड में किस विषैली गैस का रिसाव हुआ था?
(A) मीथेन का
(B) नाईट्रस ऑक्साइड का
(C) मिथाईल आइसोसाइनेट
(D) साइनोजेन
View Solution

3. 1952 में जो शहर महाधुंध से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ—
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क

(D) दिल्ली
View Solution

4. निम्न में से कौन सी गैस ईंधन के आंशिक दहन से उत्पन्न होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) ईथेन
View Solution

5. निम्न में से कौन, ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) जलवाष्प
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) नाइट्स ऑक्साइड
View Solution

6. हीमोग्लोबिन, निम्न में से किसके प्रति अधिक आकर्षण प्रकट करता है-
(A) SO2
(B) CO2
(C) CO
(D) NO2
View Solution

7. इनमें से किस प्रकार का जल पूर्ण रूप से अशुद्धि मुक्त होता है-
(A) खनिजयुक्त जल
(B) आसुत जल
(C) झरने का पानी
(D) उबला पानी
View Solution

8. इनमें से किन किरणों से त्वचा को हानि पहुँचती है?
(A) एक्स-रे
(B) पराबैंगनी (UV) किरणें
(C) अवरक्त (इन्फरा रेड) किरणें
(D) पीली किरणें
View Solution

9. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस हैं या ऐसी गैस हैं जो ओजोन का ह्रास कर सकती है?
(A) B2H6
(B) NF3
(C) CCl3F
(D) C6H6
View Solution

10. ओजोन परत किस वायुमंडलीय परत में पाई जाती है ?
(A) स्थलमंडल
(B) आयन मंडल
(C) समताप मंडल

(D) जैव मंडल
View Solution

11. निम्न में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस गैस का मुख्य घटक है-
(A) इथेन (C2H6)

(B) मीथेन (CH4)
(C) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(D) प्रोपेन (C4H6)
View Solution

12. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस हैं?
(A) Ar
(B) NH3
(C) CO2
(D) C4H6
View Solution

13. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस हैं या ऐसी गैस हैं जो ओजोन का ह्रास कर सकती है?
(A) As
(B) Kr
(C) C4H8
(D) CH4
View Solution

14. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस है या ऐसी गैस है जो ओजोन परत का ह्रास कर सकती है?
(A) B2H6
(B) Ne
(C) C6H14
(D) O3
View Solution

15. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस है।
(A) BCl3
(B) Ni (CO)3
(C) CH3OH
(D) CClF3
View Solution

16. निम्नलिखित में से वातावरण में किस प्रदूषण के कारण अम्लीय वर्षा होती है:
(A) कार्बन एवं नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन एवं फॉस्फोरस के ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन एवं सल्फर के ऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

17. निम्नलिखित में से कौन सी गैस, ग्रीनहाउस गैस है या ऐसी गैस है जो ओजोन परत का ह्रास कर सकती है?
(A) Br2
(B) OF2
(C) CHCl2F
(D) CO
View Solution

18. डाईक्लोरो डाईफ्लोरोमीथेन का सामान्य नाम क्या है?
(A) गेलेना 
(B) फ्रेयॉन
(C) जिप्सम
(D) बोरेक्स
View Solution

19. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस है या ऐसी गैस है जो ओजोन का ह्रास कर सकती है?
(A) N2O
(B) AsH3

(C) N2
(D) C5O12
View Solution

20. हवा में कौन सी निष्क्रिया गैस का अनुपात सबसे अधिक है?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) नाइट्स ऑक्साइड

(C) आर्गन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
View Solution

21. निम्नलिखित में से ग्रीनहाउस गैस है या फिर ऐसी गैस जिससे ओजोन परत का ह्रास होता है?
(A) CH2ClF
(B) C2H2
(C) PF5
(D) COCl₂
View Solution

22. मीथेन जो कि एक वायु प्रदूषक है, उत्पन्न होता है-
(A) पैराबैंगनी किरणों की नाइट्रोजिनस यौगिकों के ऊपर क्रिया से
(B) अमोनिकल उर्वरक के उत्पाद के दौरान प्रतिफल के रूप में।

(C) कोयले के अपर्याप्त वायु में दहन से ।
(D) पशुओं द्वारा भोजन पचाने के दौरान
View Solution

23. नदियों में घुली ऑक्सीजन की मात्रा ____भाग प्रति दस लाख (ppm) होती है-
(A) 125
(B) 25
(C) 5

(D) 0
View Solution

24. ____की अत्यधिक वृद्धि, सल्फरडाइऑक्साइड युक्त प्रदूषण की ओर संकेत करती है।
(A) शैवाल का फैलना
(B) लाइकेन
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) प्रोटोजोआ
View Solution

25. BOD5 क्या दर्शाता है-
(A) जैवरासायनिक ऑक्सीजन माँग (5 दिनों में)
(B) जैवरासायनिक ऑक्सीजन माँग (5 घण्टों में)
(C) जैवरासायनिक ऑक्सीजन माँग (5 मिनट में )
(D) जैवरासायनिक ऑक्सीजन माँग (5 महीना में )
View Solution

26. निम्नलिखित में से किसका उत्सर्जन ओजोन परत के ह्रास का प्रमुख कारण है?
(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) हाईड्रोजन डाइऑक्साइड
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
View Solution

27. इनमें से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे अधिक योगदान देती है?
(A) जल वाष्प

(B) ओजोन
(C) ऑक्सीजन

(D) नाइट्रोजन
View Solution

28. कौन सी वायुमण्डलीय परत में ओजोन परत मौजूद होती है?
(A) जीनो मंडल
(B) जोनो मंडल
(C) समताप मंडल
(D) आयन मंडल
View Solution

29. इनमें से कौन सी गैस का भोपाल गैस काण्ड (1984) में रिसाव हुआ था?
(A) मिथाइल आइसोसाइनेट
(B) मिथाइल आइसोक्लोरेट
(C) मिथाइल फोस्फेट
(D) मिथाइल आइसोप्रोपेट
View Solution

30. गंदे पानी में पूर्णरूप से ऑक्सीकृत नाइट्रोजन का क्या रूप होगा?
(A) नाइट्राइट
(B) अमोनिया
(C) नाइट्रामिन
(D) नाइट्रेट
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top