पर्यावरण प्रदूषण रसायन विज्ञान MCQ

91. कार्बन मोनो ऑक्साइड के प्रदूषक होने का मुख्य कारण हैं:-
(A) हीमोग्लोबिन से अभिक्रिया करती है।
(B) तंत्रिका तंत्र को निष्क्रिय कर देती है।

(C) ऑक्सीजन से अभिक्रिया करती है।
(D) श्वेत रक्त कणिकाओं से अभिक्रिया करती है।

View Solution

92. पृथ्वी के वायुमण्डल की कौन-सी परत ओजोन परत युक्त होती है-
(A) क्षोभमण्डल
(B) मध्यमण्डल
(C) आयनमण्डल

(D) समतापमण्डल
View Solution

93. ” ग्रे वाटर” क्या है?
(A) रसोई से निकला बेकार पानी
(B) शौचालयों से निकला बेकार पानी
(C) फैक्ट्री से निकला बेकार पानी
(D) अस्पतालों से निकला बेकार पानी
View Solution

94. “ कार्नोबिल दुर्घटना”, _____ द्वारा उत्पन्न प्रदूषण का कारण है।
(A) तेल का रिसाव
(B) अम्लीय वर्षा
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) रेडियोधर्मी पदार्थों के क्षय
View Solution

95. केरल के समुद्री तटों पर रेडियोधर्मी प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है।
(A) प्लूटोनियम
(B) ज़िंक
(C) थोरियम
(D) रेडियम
View Solution

96. ओजोन गैस जीव मण्डल में उपस्थित, उच्च ऊर्जा विकिरणों जिन्हें ___ कहते हैं का अवशोषण करती हैं।
(A) अवरक्त किरणें
(B) गामा किरणें
(C) पराबैंगनी किरणें

(D) X-किरणें
View Solution

97. जैव-अपघटनशील पदार्थों से निजात पाने का उत्तम निवारण है:-
(A) दहन
(B) अल्पमूल्य विक्रय
(C) गाड़ना

(D) पुनः चक्रण
View Solution

98. समतापमण्डल में उपस्थित पराबैंगनी किरणें ______ द्वारा अवशोषित की जाती 
(A) सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा
(B) ओजोन
(C) ऑक्सीजन
(D) ऑर्गन
View Solution

99. ओजोन परत के क्षय का मुख्य कारण _____हैं।
(A) नाइट्स ऑक्साइड
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) मेथेन
View Solution

100. फ्रिज़ (रेफ्रिजरेटर) में प्रयोग होने वाला शीतलक या ठण्डा रखने वाला तरल पदार्थ हैं:-
(A) अमोनिया
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्रेयॉन
(D) ऑक्सीजन
View Solution

101. दंत चिकित्सा में, दांतों पर होने वाले चित्तियों का या धब्बों का मुख्य कारण होता है:-
(A) जल में क्लोरीन का उच्च स्तर

(B) जल में नाइट्रेट का उच्च स्तर
(C) जल में फ्लोराइड का उच्च स्तर
(D) जल में कैल्शियम का उच्च स्तर
View Solution

102. निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है:-
(A) हाइड्रोकार्बन

(B) सल्फर डाई ऑक्साइड
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
View Solution

103. निम्न में से किसे जल प्रदूषण का उपचार कहते है:-
(A) बैग हाउस फिल्टर
(B) विन्द्रा कम्पोस्टिंग
(C) वेन्चुरी रगड़
(D) पुन: परासरण
View Solution

104. कार्बन डाई ऑक्साइड के अतिरिक्त “हरित गृह” गैस है:
(A) CH4
(B) N2
(C) Ar
(D) O2
View Solution

105. वायुमण्डल में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व हैं:-
(A) आर्गन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन

(D) क्रिप्टॉन
View Solution

106. _____को प्रदूषित जल के उपचार का प्रतिफल कहते हैं तथा इसको बायो गैस के उत्पादन के लिए विघटित किया जा सकता है।
(A) नदी का जल
(B) कीचड़
(C) शैचालय का पानी
(D) मैला पानी
View Solution

107. “पारिस्थितिक तंत्र ही स्थायी अर्थव्यवस्था है” चिपको आन्दोलन के दौरान यह वक्तव्य किसका था?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट

(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) श्याम प्रसाद बहुगुणा
(D) बचनी देवी
View Solution

108. निम्न दी हुई गैसों में से कौन सी हरित गृह गैस, सबसे अधिक ऊष्मा संरक्षण रखती है?
(A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B) मेथेन
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड

(D) नाइट्स ऑक्साइड
View Solution

109. हवा के साथ बह कर आने वाले तथा अनिश्चित रूप से हवा द्वारा निलंबित कण, ____ कहलाते हैं।
(A) धुंध
(B) गंध
(C) एरोसॉल
(D) धुआँ
View Solution

110. नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा एकत्रित ठोस कचरे के निस्तारण की, वह विधि जिसको सबसे कम प्राथमिकता मिलती है:-
(A) भस्मीकरण
(B) खाद बनाना
(C) गाड़ना

(D) बड़ा थक्का या गोला बनाना (ब्रिकेटिंग)
View Solution

111. ठोस कचरे को क्या कहते हैं:-
(A) नरकट
(B) विषैला कचरा
(C) कीचड़
(D) रगड़
View Solution

112. निम्न में से कौन-सी गैस ग्रीन हाऊस गैस कहलाती है, जो ओजोन परत का क्षय कर सकती है?
(A) BF3
(B) O2
(C) CHClF2
(D) Cl2
View Solution

113. विरंजक तरल पदार्थ एक प्रकार के अकार्बनिक प्रदूषक होते है जो कि ………. द्वारा उत्पन्न होते हैं।
(i) पेपर तथा पल्प उद्योग
(ii) आयरन तथा स्टील उद्योग
(iii) खनन उद्योग
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (iii)
(D) (ii) तथा (iii)
View Solution

114. निम्न में से लेड प्रदूषण का मुख्य कारण क्या हैं:-
(A) CFL लैम्प
(B) स्वचालित वाहन उद्योग
(C) बहुलक
(D) डीज़ल इंजन
View Solution

115. “मॉनट्रियल प्रोटोकॉल” का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) ओजोन परत का संरक्षण
(B) जैव-विविधता संरक्षण

(C) विश्व तापन
(D) जलवायु परिवर्तन
View Solution

116. सुपर सोनिक जैट निम्न में से किस गैस की परत का क्षय करता है?
(A) O2 परत
(B) ओजोन परत
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड परत
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड परत
View Solution

117. निम्न में से किसे वायु प्रदूषक कहते हैं?

(i) जलवाष्प
(ii) कार्बन डाई ऑक्साइड
(iii) हाइड्रोजन गैस
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (iii)

(D) (ii) तथा (iii)
View Solution

118. बंगाल तट पर जल प्रदूषण का मुख्य कारण है:-
(A) क्रोमियम
(B) आर्सेनिक
(C) कैल्शियम 
(D) पोटेशियम
View Solution

119. निम्न में सही कथन हैं:-
(A) SPM- निलंबित कण पदार्थ
(B) COD -रसायनिक ऑक्सीजन मांग
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) दोनों (A) व (B)
View Solution

120. निम्न में से कौन सा वायु प्रदूषक सर्वप्रथम नाइट्रोजन डाईऑक्साइड उत्पन्न करेगा?
(A) CFL लैम्प

(B) स्वचालित वाहन उद्योग
(C) बहुलक
(D) डीजल इंजन
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top