पर्यावरण प्रदूषण रसायन विज्ञान MCQ

61. प्रकाश रासायनिक धुँध गर्म, शुष्क जलवायु में उत्पन्न होती इनमें से कौन प्रकाश रासायनिक धुंध का घटक नहीं है-
(A) NO2
(B) O3
(C) SO2
(D) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन

View Solution

62. निम्नलिखित में से कौन सी गैस विषैली है? 
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) क्लोरीन
View Solution

63. सिगरेट के धुएँ में मुख्य प्रदूषक क्या है?
(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड और डाई ऑक्सिन
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड और निकोटीन

(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड और बेन्जीन
(D) डाई- ऑक्सिन और बेन्जीन
View Solution

64. तम्बाकू का धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इसमें ____पाया जाता है।
(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(B) निकोटीन
(C) पॉलीसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन
(D) मैथिलीन
View Solution

65. निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण निर्माता गैस अति विषैली होती है।
(A) नाइट्रोजन

(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड
View Solution

66. बन्द कमरे में कोयले के जलने पर निम्न में से कौन-सी गैस दम घुटकर मृत्यु होने का कारण बनती है?
(A) एथेन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड

(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(D) मेथेन
View Solution

67. रात में वृक्षों के नीचे सोने से बचना चाहिए क्योकि-
(A) वृक्ष रात में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस उत्सर्जित करते हैं।
(B) वृक्ष रात में ऑक्सीजन गैस उत्सर्जित करते हैं।
(C) वृक्ष रात में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस उत्सर्जित करते हैं।
(D) वृक्ष रात में सल्फर डाई ऑक्साइड गैस उत्सर्जित करते हैं।
View Solution

68. वायु प्रदूषक ____युक्त होते हैं-
(A) विकिरण तथा गैसों
(B) केवल तरल
(C) केवल गैस
(D) केवल विकिरण
View Solution

69. वायुमण्डल में उपस्थित सल्फर के ऑक्साइड, वर्षा के जल के माध्यम से पृथ्वी पर:-
(A) धुआँ उत्पन्न करते हैं।
(B) जीवाश्म ईंधन संचय का अपक्षय करते हैं।
(C) झीलों का सुपोषण करते हैं।

(D) मृदा का pH मान कम करते हैं।
View Solution

70. “हरित गृह प्रभाव” (Green House Effect) का मतलब है:-
(A) ऊर्जा के संरक्षण के लिए, हरे घर में कृषि करने से

(B) कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का संचय करना
(C) पृथ्वी की ऊपरी परत के माध्यम से सौर ऊर्जा का संचय करना
(D) पर्यावरण प्रदूषण के लिए ताप में वृद्धि करना
View Solution

71. निम्न में से गैसों का कौन-सा समूह “हरित गृह प्रभाव” में योगदान देता हैं?
(i) कार्बन डाई ऑक्साइड
(ii) नाइट्रोजन
(iii) नाइट्रस ऑक्साइड
(iv) जलवाष्प
(A) i, iii, iv
(B) i तथा iv

(C) i तथा iii
(D) i, ii, iv
View Solution

72. निम्न में से कौन-सा प्रदूषण ओजोन छिद्र के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है।
(A) CO2
(B) SO2

(C) CO
(D) CFC
View Solution

73. निम्न में से कौन सी धातु जल को उच्च प्रदूषित करती है:-
(A) आर्सेनिक
(B) लेड
(C) मैग्नीशियम

(D) पोटेशियम
View Solution

74. फिनॉलिक्स जैसे प्रदूषकों को बेकार जल से किस प्रकार पृथक किया जा सकता है:-
(A) आयन विनिमय विधि द्वारा
(B) विपरीत परासरण विधि द्वारा
(C) विद्युत अपघट्य के अपघटन की तकनीक द्वारा
(D) बहुलकीय अधिशोषक द्वारा
View Solution

75. उच्च प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग निम्न में से किस वर्ग में आते हैं:-
(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीले

(D) काले
View Solution

76. निम्न में से कौन-से कृषि प्रयोग हमारे जल संसाधनों के प्रदूषण के लिए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार हैं:-
(i) पशुओं की गोबर खाद का प्रयोग

(ii) रसायनिक उर्वरक का प्रयोग
(iii) रसायनिक कीटनाशक का अधिक प्रयोग

(iv) अवानकीकरण
(A) i तथा ii
(B) i, ii तथा iv
(C) ii तथा iii

(D) i, iii, iv
View Solution

77. निम्न में से किसके द्वारा किसी भी प्रकार प्रदूषण नहीं होता:-
(A) रबड़ का जलना
(B) पैट्रोल का जलना
(C) सौर ऊर्जा का प्रयोग
(D) इन सभी से
View Solution

78. जल का BOD मान, निम्न में से किसको सूचित करता है:-
(A) कार्बन कचरे की मात्रा से

(B) ऑक्सीजन की वह मात्रा जो जैव रसायनिक ऑक्सीकरण में प्रयोग होती है
(C) ऑक्सीजन की वह मात्रा जो जैव रसायनिक अपचयन में प्रयोग होती है
(D) ओजोन की वह मात्रा जो जैव रसायनिक ऑक्सीकरण में प्रयोग होती है
View Solution

79. भारत के कुछ हिस्सों में, निम्न में से कौन-कौन से प्रदूषक पेय जल में पाये जा सकते है-
(i) आर्सेनिक
(i) कक्षक
(i) फ्लोराइड
(iv) फार्मेल्डिहाइड
(v) यूरेनियम
(A) i, iii तथा v
(B) i, तथा iii
(C) i, ii, iii, iv, v
(D) i, iii तथा v
View Solution

80. निलंबित कणों का आकार होता है:-
(A) 10-2 – 10-4 A°
(B) 10-5 -10-7
(C) 10-8 –10-10
(D) 10-1 -10-2
View Solution

81. हवा के मुख्य घटक हैं:-
(A) नाइट्रोजन

(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
View Solution

82. निम्न में से कौन-सी वायुमण्डल गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है:-
(A) ओजोन
(B) मेथेन
(C) नाइट्रोजन

(D) हीलियम
View Solution

83. निम्न में से किस परत के पतले होने से, “सुपरसॉनिक जेट” प्रदूषण का कारण बनता है-
(A) O3 परत
(B) SO2 परत
(C) O2 परत

(D) CO2 परत
View Solution

84. निम्न में से कौन-सी गैस भोपाल गैस काण्ड के लिए जिम्मेदार थी:-
(A) नाइट्रोजन
(C) क्लोरीन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) मिथाइल आइसोसाइनाइड
View Solution

85. पेय जल को शुद्ध करने के उद्देश्य से क्लोरीन के उपयोग की कौन सी मात्रा अनुमेय है
(A) 0.1
(B) 5.0
(C) 0.2
(D) 0.05
View Solution

86. वायुमण्डल में प्रचुर मात्रा में मिलने वाली अक्रिय गैस है:-
(A) हीलियम
(B) नियॉन 
(C) आर्गन
(D) क्रिप्टॉन
View Solution

87. संसार में प्रदूषण का सबसे मुख्य स्रोत है:-
(A) कीटनाशक तथा वनस्पति नाशक
(B) चौपहिया वाहनों का प्रयोग

(C) कूड़ा-कचरा तथा नालियों का गन्दा पानी
(D) कल-कारखानों से निकले अवशेष
View Solution

88. अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण ____ के द्वारा उत्पन्न वायुमण्डल प्रदूषण हैं।
(A) नाइट्रोजन तथा सल्फर ऑक्साइड 
(B) नाइट्रोजन तथा फॉस्फोरस ऑक्साइड
(C) कार्बन तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन तथा मेथेन ऑक्साइड
View Solution

89. वायुमण्डल का वह स्तर जो इलेक्ट्रॉन तथा धनायनों से संयोजित होता हैं कहलाता हैं:-
(A) क्षोभमण्डल
(B) आयनमण्डल
(C) समताप मण्डल
(D) मध्यमण्डल
View Solution

90. सबसे खतरनाक वायु प्रदूषक जो स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक हैं:-
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top