रेडियोधर्मिता तथा नाभिकीय रसायन |
रेडियोधर्मिता तथा नाभिकीय रसायन की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
1. निम्नलिखित में से किसको रेडियोधर्मिता की भौतिक परिमाण की इकाई कहते हैं?
(A) रेडियन
(B) बैकोरल
(C) स्टेरेडियन
(D) केल्विन
2. रेडियोएक्टिवता की खोज किसने की?
(A) हेनरी बैकोरल
(B) रदरफोर्ड
(C) कार्ले
(D) सूरी
3. रेडियोएक्टिविता मापी जाती है :-
(A) कैलोरी मीटर से
(B) पोलरी मीटर से
(C) बैरो मीटर से
(D) गीगर – मूलर काउण्टर से
4. निम्न में से कौन-सा तत्व रेडियोएक्टिता का प्रदर्शन नहीं करता हैं-
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) एल्युमिनियम
(D) पोलोनियम
5. नाभिकीय त्रिज्या को व्यक्त करने की सबसे उपयुक्त इकाई होगी:-
(A) फर्मी
(B) एग्स्ट्रॉंग
(C) माइक्रोन
(D) नैनोमीटर
6. यूरेनियम के रेडियोएक्टिव क्षय के उपरान्त प्राप्त होता है
(A) रेडियम
(B) थोरियम
(C) पोलोनियम
(D) लेड
7. निम्न में से कौन-सा तत्व रेडियोएक्टिव है:-
(A) कोबाल्ट
(B) यूरेनियम
(C) आर्गन
(D) क्रोमियम
8. निम्न में से कौन सा तत्व रेडियोएक्टिव नहीं है :-
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) रेडियम
(D) कैडमियम
9. नाभिकीय बल होते हैं:-
(A) आवेश से प्रभाव रहित
(B) चक्रण से प्रभाव रहित
(C) आवेश सममित
(D) आवेश से प्रभाव रहित
10. निम्न में से कौन-सा तत्व रेडियोएक्टिव है?
(A) कोबाल्ट
(B) यूरेनियम
(C) आर्गन
(D) क्रोमियम
11. निम्न में से कौन-सा तत्व रेडियो एक्टिव नहीं है?
(A) रेडियम
(B) प्लूटोनियम
(C) ज़रकोनियम
(D) यूरेनियम
12. नाभिकीय विखण्डन की प्रक्रिया में, नाभिकीय रिएक्टर में विद्युत का संचालन करने के लिए सामान्यतः किस तत्व का उपयोग करते हैं?
(A) रेडियम
(B) प्लूटोनियम
(C) यूरेनियम
(D) ड्यूटीरियम
13. अल्फा कण _____ हैं।
(A) बीटा कणों के द्रव्यमान के दो गुने कण
(B) ऋणावेशित कण
(C) हीलियम नाभिक के समान कण
(D) गामा कणों से कम आयतन क्षमता वाले कण
14. निम्न में से किसे नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन मन्दक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) थोरियम
(B) ग्रेफाइट
(C) सीजियम
(D) रेडियम
15. निम्न में से किस की भेदन क्षमता सबसे कम होती है?
(A) एल्फा-किरण
(B) वीटा-किरण
(C) गामा किरण
(D) पराबैंगनी किरण
16. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग शीतलक के रूप में किया जाता है। भारी जल है:-
(A) खनिज प्रधान जल
(B) आजोनीकृत जल
(C) भारी धातुओं के खनिजों से युक्त जल
(D) हाइड्रोजन परमाणु के भारी समस्थानिकों से युक्त जल
17. वह कौन से दो तत्व है जिनका प्रयोग नाभिकीय रिएक्टर अभिक्रिया में, श्रृंखला अभिक्रिया के दौरान न्यूट्रॉनों के अवशोषण में किया जाता हैं?
(A) बोरॉन तथा कैडमियम
(B) बोरॉन तथा प्लूटोनियम
(C) कैडमियम तथा यूरेनियम
(D) यूरेनियम तथा बोरॉन
18. नाभिकीय रिएक्टर निम्न में से किस सिद्धांत पर आधारित है:-
(A) विखण्डन
(B) संलयन
(C) ऊष्मीय सिद्धांत
(D) तीनों के सामूहिक प्रभाव के सिद्धांत पर
19. नाभिकीय रिएक्टर में नियन्त्रण छड़ किस धातु की बनी होती हैं?
(A) Fe
(B) ग्रेफाइट
(C) Cd
(D) Be
20. निम्न में से कौन-सा तत्व रेडियोधर्मिता का प्रदर्शन नहीं करता?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) एल्युमिनियम
(D) पोलोनियम
21. परमाणु बम का सर्वप्रथम प्रयोग, निम्न में से किस पर किया गया था?
(A) नागासाकी
(B) हिरोशिमा
(C) टोक्यों
(D) हांगकांग
22. परमाणु बम का अविष्कार किसने किया?
(A) वार्नर वॉन बार्न ने
(B) जे. रॉबर्ट ओपन हैमर ने
(C) एडवर्ड टेलर ने
(D) सैयुअल कोहेन ने
23. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?
(A) वर्नर वॉन ब्राउन ने
(B) जे. रॉबर्ट ओपेन हैमर ने
(C) एडवर्ड टेलर ने
(D) सेमुअल कोहेन ने
24. परमाणु विस्फोट को निम्न में से किसके द्वारा रोका जाता है:-
(A) ताप नाभिकीय अभिक्रिया द्वारा
(B) रसायनिक अभिक्रिया द्वारा
(C) नियन्त्रित श्रृंखला अभिक्रिया द्वारा
(D) अनियन्त्रित नाभिकीय अभिक्रिया द्वारा
25. रेडियोधर्मिता के अन्तर्गत निम्न में से किसका विघटन होता है:-
(A) नाभिक
(B) आयन
(C) परमाणु
(D) अणु
26. भारत में नाभिकीय हथियारों का परीक्षण किया जाता है?
(A) श्री हरि कोटा में
(B) बंगलौर में
(C) पोखरन में
(D) कांचीपुरम में
27. निम्न में से कौन रेडियोएक्टिव पदार्थ नहीं है ?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) प्लूटोनियम
(D) ज़रको नियम
28. बीटा किरणों में इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन, निम्न में से कहाँ से होता है?
(A) परमाणु के अन्तः कक्षकों से
(B) नाभिक में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों से
(C) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों के क्षय से
(D) नाभिक से निष्कर्षित प्रोटॉनों से
29. निम्न में से कौन-सी अक्रिय गैस रेडियोएक्टिव है:-
(A) Xe
(B) He
(C) Ne
(D) Rn
30. रेडियोएक्टिव तत्वों में कोई भी परिवर्तन नहीं होता जब-
(A) गामा किरणों का उत्सर्जन होता है।
(B) आक्सीकरण होता हैं।
(C) एल्फा कणों का उत्सर्जन होता है।
(D) बीटा कणों का उत्सर्जन होता है।
31. निम्न में से कौन-सा तत्व रेडियोएक्टिव है:-
(A) सीजियम
(B) प्लेटिनम
(C) स्ट्रॉन्शियम
(D) थोरियम
32. रेडियोएक्टिव नमूनों को लेड के डिब्बों में रखते हैं। डिब्बों के लिए लेड का प्रयोग होता हैं क्योंकि वह:-
(A) भारी होता है।
(B) कठोर होता है।
(C) एक अच्छा अवशोषक होता है
(D) बुरा चालक पदार्थ होता है।
33. सबसे हल्का रेडियोएक्टिव तत्व हैं।”
(A) ड्यूटीरियम
(B) पोलोनियम
(C) ट्रीटियम
(D) यूरेनियम
34. निम्न में से कौन सा पदार्थ प्राकृतिक रूप से प्राप्त नहीं होता परन्तु इसका कृत्रिम उत्पादन किया जा सकता है:-
(A) थोरियम
(B) रेडियम
(C) प्लूटोनियम
(D) यूरेनियम
35. रेडियोएक्टिव पदार्थ निम्न में से किसका उत्सर्जन करते हैं?
(A) रेडियोकिरणों का
(B) अवरक्त किरणों का
(C) पराबैंगनी किरणों का
(D) α, β तथा γ किरणों का
36. केरल के तटों पर रेडियोएक्टिव प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है?
(A) प्लूटोनियम
(B) जिंक
(C) थोरियम
(D) रेडियम
37. नाभिक की अस्थिरता का मुख्य कारण है:-
(A) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन के उच्च अनुपात
(B) न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन के उच्च अनुपात
(C) इलेक्ट्रॉन से प्रोटॉन के निम्न अनुपात
(D) न्यूट्रॉन से इलेक्ट्रॉन के निम्न अनुपात
38. निम्न में से कौन-सी रासायनिक समीकरण सबसे हानिकारक किरणों को जन्म देती हैं?
(A) संलयन
(B) विखण्डन
(C) रसायनिक समीकरण
(D) प्रकाश रसायनिक
39. परमाणु बम विस्फोट के दौरान बहुत अधिक मात्रा में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है, इसका मुख्य कारण:-
(A) द्रव्यमान का ऊर्जा में रूपांतरण
(B) रसायनिक ऊर्जा का ऊष्मीय ऊर्जा में रूपांतरण
(C) यांत्रिकी ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में रूपांतरण
(D) न्यूट्रॉनों का प्रोटॉनों में रूपांतरण
40. वह कण, जो यूरेनियम की नाभिकीय विखण्डन अभिक्रिया में, सतत् श्रृंखला अभिक्रिया के लिए प्रधान कारक होते है:-
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) पॉज़िट्रॉन
41. नाभिकीय रिएक्टर की खोज किसने की ?
(A) एनरिको फर्मी ने
(B) एडोल्फ गेस्टॉन इयूगन फिक ने
(C) सेनफोर्ड
(D) बेनॉइट फॉरनिरॉन ने
42. नाभिकीय रिएक्टर में ग्रेफाइट का प्रयोग के लिए किया जाता है।
(A) ईंधन
(B) स्नेहक
(C) मंदक
(D) विद्युत संवाहक
43. निम्न में से किसका उपयोग नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किया जाता हैं?
(A) यूरेनियम
(B) रेडियम
(C) थोरियम
(D) ग्रेफाइट
44. नाभिकीय रिएक्टर में, न्यूट्रॉनों की गति को मन्द करने के लिए प्रयोग किया जाता है:-
(A) विखण्डन उत्पाद
(B) मंदक
(C) नियंत्रक छड़े
(D) शीतलक तंत्र
45. वह किरणें जिनमें हमारे शरीर को गहराई तक भेदने की क्षमता होती है, कहलाती है:-
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) अल्फा कण
(C) बीटा कण
(D) गामा किरणें
46. नाभिकीय विखण्डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियन्त्रित करने के लिए, निम्न में से किसका प्रयोग न्यूट्रॉनों को अवशोषित करने के लिए किया जाता हैं ?
(A) बोरॉन
(C) यूरेनियम
(B) भारी जल
(D) प्लूटोनियम
47. रेडियोएक्टिवता के दौरान निम्न में से किन किरणों का उत्सर्जन नहीं होता?
(A) एल्फा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) कैथोड किरणें
48. एक बीटा कण की हानि, निम्न में से किसके बराबर होगी :-
(A) एक प्रोटॉन वृद्धि के बराबर
(B) एक न्यूट्रॉन की कमी के बराबर
(C) विकल्प (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।
49. कोई तत्व X क्रमशः तीन बार में एक कण α कण या दो β कणों का त्याग करता हैं। परिणामी तत्व होगा:-
(A) X का एक समभारिक
(B) X का एक समस्थानिक
(C) X तत्व
(D) X का एक समन्यूट्रॉनिक
50. नाभिकीय रिएक्टर निम्न में से किस पर आधारित है:-
(A) नाभिकीय विखण्डन पर
(B) प्राकृतिक रेडियोएक्टिवता पर
(C) नाभिकीय संलयन पर
(D) स्वाभाविक रसायनिक अभिक्रियाओं पर
51. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(A) रिएक्टर से ऊष्मा के परावर्तन हेतु
(B) विखण्डन अभिक्रिया हेतु तीव्र गति के न्यूट्रॉन उपलब्ध कराने हेतु
(C) न्यूट्रॉनों की तीव्र गति को नियन्त्रित करने हेतु
(D) न्यूट्रॉनों की गति बढ़ाने हेतु
52. सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण:-
(A) नाभिकीय विखण्डन है।
(B) रेडियोधर्मिता है।
(C) ऊष्मा हैं।
(D) नाभिकीय संलयन है।
53. सूर्य की विकिरण ऊष्मा का मुख्य कारण:-
(A) अविघटन है।
(B) नाभिकीय विखण्डन है।
(C) नाभिकीय संलयन है।
(D) दहन है।
54. निम्न में से कौन, नाभिकीय संलयन ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है:-
(A) आणविक
(B) हाइड्रोजन
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा
55. हाइड्रोजन बम निम्न में से किस सिद्धांत पर आधारित है:-
(A) नियन्त्रित नाभिकीय विखण्डन अभिक्रिया पर
(B) अनियन्त्रित नाभिकीय विखण्डन अभिक्रिया पर
(C) नियन्त्रित नाभिकीय संलयन अभिक्रिया पर
(D) अनियन्त्रित नाभिकीय संलयन अभिक्रिया पर
56. भारत से पहले कितने दशों ने परमाणु बम विस्फोट किया?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 3
57. परमाणु बम आधारित होता है:-
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखण्डन पर
(C) प्रेरित रेडियोधर्मिता पर
(D) अपघटन पर
58. हृदय के गतिनिर्धारक में निम्न में से किस रेडियोएक्टिव तत्व का प्रयोग होता है?
(A) यूरेनियम
(B) ड्यूटीरियम
(C) प्लूटोनियम
(D) रेडियम
59. निम्न में से कौन सबसे भिन्न है:-
(A) ट्राम्बे
(B) तारापुर
(C) कलपक्कम
(D) नरोरा
60. क्यूरी बिन्दु वह ताप है जिस पर:-
(A) पदार्थ रेडियोएक्टिव हो जाते हैं।
(C) धातु चालकता त्याग देती है।
(B) की गुण देती है।
(D) धातु का तत्वांतरण हो जाता है।
61. वह संयन्त्र कौन-सा है जिसमें रेडियोएक्टिवता का प्रयोग पाषाण वस्तुओं के काल निर्धारण में किया जाता हैं?
(A) रेडियम डेटिंग
(B) यूरेनियम डेटिंग
(C) कार्बन डेटिंग
(D) ड्यूटीरियम डेटिंग
62. ‘रेडियो कार्बन डेटिंग’ तकनीक का प्रयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है :-
(A) मृदा प्रदूषण का आंकलन करने के लिए
(B) जीवाश्म में उपस्थित जल की मात्रा का आंकलन करने के लिए
(C) जीवाश्म की आयु का आंकलन करने के लिए
(D) मृदा की गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए
63. परमाणु रिएक्टर में नियन्त्रण छड़ के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) सोडियम
(B) यूरेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) बोरॉन
64. निम्न में से किसकों नाभिकीय रिएक्टर में मन्दक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) सोडियम
(B) यूरेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) बोरॉन
65. ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या होती हैं?
(A) वह अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा निष्कर्षित होती है।
(B) वह अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा अवशोषित होती हैं।
(C) वह अभिक्रिया जिसमें न ऊष्मा निष्कर्षित होती, न ही अवशोषित होती है।
(D) निम्न में से कोई नहीं।
66. निम्न में से कौन-सा नाभिक असन्तुलित है?
(A) 5B10
(B) 4Be10
(C) 7N14
(D) 8O16
67. यूरेनियम का वह समस्थानिक जो कि परमाणु रिएक्टर में प्रयोग किया जाता है ?
(A) यूरेनियम235
(B) यूरेनियम236
(C) यूरेनियम237
(D) यूरेनियम232
68. परमाणु बम में निम्न में से किस परमाणु सामग्री का उपयोग होता है:-
(A) 92U235
(B) 92U238
(C) 92U239
(D) 92U232
69. नाभिकीय ऊर्जा में निम्न में से किस समस्थानिक का प्रयोग होता हैं?
(A) U-239
(B) U-235
(C) U-238
(D) U-236
70. ट्रीटियम निम्न में से किस का समस्थानिक है :-
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) नाइट्रोजन
71. निम्न में से कौन-सा कथन α कणों के लिए असत्य हैं?
(A) ये उच्च आयनिक क्षमता रखते हैं।
(B) ये उच्च भेदन क्षमता रखते हैं।
(C) ये उच्च गतिज ऊर्जा रखते हैं।
(D) ये धनावेशित हीलियम नाभिक होते हैं।
72. U-235 निम्न में से किस श्रृंखला का सदस्य है?
(A) थोरियम श्रृंखला
(B) एक्टीनियम श्रृंखला
(C) यूरेनियम श्रृंखला
(D) नेप्चूनियम श्रृंखला
73. किसी न्यूक्लाइड के सम्भारिक बनते हैं:-
(A) α-कण के उत्सर्जन से
(B) β-कण के उत्सर्जन से
(C) (α+β) कणों के उत्सर्जन से
(D) (2α+2β) कणें के उत्सर्जन से
74. असन्तुलित परमाणु नाभिक, उच्च रेडियोएक्टिविता का प्रदर्शन करते हैं क्योंकि:-
(A) p / n का मान निम्न
(B) p/n का मान उच्च
(C) p/n का मान नगण्य
(D) इनमें से कोई नहीं
75. निम्न में से कौन-सी ताप नाभिकीय अभिक्रिया होगी?
(A) 92U238 + 0n1 → 93Np239 + –1e0
(B) 41H1 → 2He4 + 2+1e0
(C) 92U238 + 6C12 → 98Cf246 + 4.n1
(D) 13Al27 + 2He4 → 15P30 + 0n1
76. एक रेडियो समस्थानिक निम्न में से किसका उत्सर्जन करता है?
(A) α तथा β किरणों का साथ-साथ
(B) β तथा γ किरणों का साथ साथ
(C) γ तथा α किरणों का साथ – साथ
(D) पहले α बाद में β किरणों का
77. निम्न में से कौन-सा तत्व 4n श्रंखला से सम्बन्धित है?
(A) pb- 206
(B) pb – 207
(C) pb – 208
(D) Bi- 209
78. नाभिकीय संलयन अभिक्रिया के दौरान निम्न में से कौन सी क्रिया सम्पन्न होती है:-
(A) एक भारी नाभिक पर विघटित न्यूट्रॉनों की बमबारी होती है।
(B) एक भारी नाभिक का लगातार विघटन होता है।
(C) एक भारी नाभिक बनाने के लिए दो हल्के नाभिकों का संलयन होता है।
(D) एक हल्के नाभिक का लगातार विघटन होता है।
79. सूर्य की अत्यधिक ऊर्जा का स्त्रोत है:-
(A) यूरेनियम का विखण्डन
(B) होलियम के नाभिक को बनाने के लिए के नामों का संयन
(C) ड्यूटीरियम तथा ट्रटियम का संलयन
(D) हीलियन बनाने के लिए ट्रीटियम का विखण्डन
80. अमेरिका द्वारा जापान के ऊपर जो दो परमाणु बम गिराये गये उनके नाम थे:-
(A) लिटिल बॉय, फैट मैन
(B) लिटिल मैन, फैट बॉय
(C) लिटिल गर्ल पैटवूमैन
(D) लिटिल वूमैन, फैट गर्ल
81. हिरोशिमा तथा नागासाकी पर _____ के दौरान नाभिकीय बम गिराये गए।
(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) प्रथम एसियन युद्ध
(C) द्वितीय गल्फ युद्ध
(D) द्वितीय विश्व युद्ध
82. चर्म रोग में निम्न में से किस रेडियोएक्टिव समस्थानिक का प्रयोग होता है:-
(A) लेड
(B) कोबाल्ट
(C) फॉस्फोरस
(D) आयोडीन
83. रेडियो कार्बन डेटिंग में ____ किरणों का प्रयोग किया जाता है :-
(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) अंतरिक्ष
(D) X
84. निम्न में से कौन सी अभिक्रिया, सूर्य की विकिरण ऊर्जा का मुख्य कारण है?
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) रसायनिक अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
85. नाभिकीय रिएक्टर में शीतलक के रूप में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) जल
(B) यूरेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) बोरॉन
86. निम्न में से कौन-सा गुणधर्म ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाओं से सम्बन्धित है?
(A) ऊष्मा का निष्कर्षण
(B) ऊष्मा का अवशोषण
(C) ताप परिवर्तन में संलिप्त नहीं होती।
(D) इनमें से कोई नहीं।
रेडियोधर्मिता तथा नाभिकीय रसायन की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |