धातुकर्म रसायन विज्ञान MCQ |
1. भूपटल का प्रमुख भाग मुख्यतः निर्मित होता है-
(A) ऑक्सीजन तथा लोहे से
(B) ऑक्सीजन तथा सिलिकॉन से
(C) सिलिकॉन तथा लोहे से
(D) सिलिकॉन तथा एल्यूमिनियम से
2. भूपटल मे सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाली धातु है-
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) एल्युमीनियम
(D) लोहा
3. पृथ्वी पर सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्व है-
(A) कैल्शियम
(B) सिलिकॉन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
4. ब्रिजमेनाइट है-
(A) थेम्स नदी पर पुल
(B) एक खेल का नाम
(C) पृथ्वी पर सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला खनिज
(D) संगीत का नाम
5. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) टिन
(D) सीसा
6. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है?
(A) एल्युमिनियम
(B) सोना
(C) लोहा
(D) सीसा
7. हेमेटाइट अयस्क / खनिज है-
(A) जिंक (जस्ता) का
(B) लोहे का
(C) सीसे का
(D) मैंगनीज का
8. क्रोमाइट अयस्क / खनिज है-
(A) जिंक (जस्ता) का
(B) यूरेनियम का
(C) टाइटेनियम का
(D) क्रोमियम का
9. टरक्वॉइज अयस्क / खनिज है-
(A) तांबे का
(B) मैंगनीज का
(C) पारे का
(D) टिन का
10. मैलाकाइट अयस्क / खनिज है-
(A) सीसा का
(B) मैंगनीज का
(C) पारे का
(D) तांबे का
11. स्फैलेराइड अयस्क / खनिज है-
(A) पारा का
(B) मॉलिब्डेनम का
(C) जस्ता का
(D) चाँदी का
12. कार्नोटाइट अयस्क / खनिज है।
(A) बेरिलियम का
(B) क्रोमियम का
(C) यूरेनियम का
(D) तांबे का
13. मैग्नाइट एक अयस्क / खनिज है-
(A) बेरीलियम का
(B) क्रोमियम का
(C) मैंगनीज का
(D) तांबे का
14. सिनेबार अयस्क / खनिज है-
(A) सीसे का
(B) मैगनीज का
(C) मॉलिब्डेनम का
(D) पारा का
15. मॉलिब्डेनाइट अयस्क है-
(A) मॉलिब्डेनम का
(B) निकिल का
(C) चाँदी का
(D) टिन का
16. मैग्नेटाइट अयस्क / खनिज है-
(A) बेरीलियम का
(B) क्रोमियम का
(C) लोहे का
(D) सीसे का
17. बेरिल अयस्क / खनिज है-
(A) निकिल का
(B) बेरीलियम का
(C) सीसे का
(D) टिन का
18. लेड सल्फाइड का सामान्य नाम है-
(A) बोरेक्स
(B) सेंधा नमक
(C) गैलेना
(D) ब्रिमस्टोन (गंधक)
19. पाइरोलुसाइट ___का खनिज / अयस्क है-
(A) पारे का
(B) मैंगनीज का
(C) मॉलिब्डेनम का
(D) लेड ( सीसा का) का
20. इल्मेनाइट अयस्क / खनिज है-
(A) टाइटेनियम का
(B) तांबे का
(C) लेड (सीसा) का
(D) मैग्नीज का
21. यूरेनिनाइट अयस्क / खनिज है-
(A) जिंक का (जस्ता)
(B) यूरेनियम का
(C) टाइटेनियम का
(D) एल्युमिनियम का
22. _____से एल्युमीनियम प्राप्त होता है-
(A) अभ्रक से
(B) तांबे से
(C) बॉक्साइट से
(D) सोने से
23. एल्युमीनियम का अवस्क है-
(A) फ्लुऑस्पर
(B) बॉक्साइट
(C) हेमेटाइट
(D) चाको पाइराइट
24. लेड (सीसा) का प्रमुख अयस्क है-
(A) गैलेना
(B) मैग्नेटाइट
(C) पाइरोलुसाइट
(D) साइट
25. मैग्नेटाइट है-
(A) Fe₂O3
(B) Fe3O4
(C) Fe2CO3
(D) 2Fe2O3.3H2o
26. निम्नलिखित में से कौन लोहे का अयस्क है-
(A) बॉक्साइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) लिग्नाइट
(D) नाइट्राइट
27. निम्नलिखित में से कौन-से खनिज में ऑक्सीजन नहीं होता है-
(A) हेमेटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट
28. माणिक और नीलम ऑक्साइड होते हैं-
(A) तांबे के
(B) टिन के
(C) लोहे के
(D) एल्यूमीनियम के
29. निम्नलिखित में से आमतौर पर प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ जो कि मिश्र धातु नहीं है, कौन सा है-
(A) स्टील
(B) पीतल
(C) कांसा
(D) तांबा
30. कांसा मिश्र धातु होती है-
(A) तांबा तथा जस्ता की
(B) टिन तथा जस्ता की
(C) तांबा तथा टिन की
(D) लोहा तथा जस्ता की