धातुकर्म रसायन विज्ञान MCQ

1. भूपटल का प्रमुख भाग मुख्यतः निर्मित होता है-
(A) ऑक्सीजन तथा लोहे से
(B) ऑक्सीजन तथा सिलिकॉन से
(C) सिलिकॉन तथा लोहे से

(D) सिलिकॉन तथा एल्यूमिनियम से

View Solution

2. भूपटल मे सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाली धातु है-
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) एल्युमीनियम
(D) लोहा
View Solution

3. पृथ्वी पर सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्व है-
(A) कैल्शियम
(B) सिलिकॉन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
View Solution

4. ब्रिजमेनाइट है-
(A) थेम्स नदी पर पुल
(B) एक खेल का नाम
(C) पृथ्वी पर सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला खनिज
(D) संगीत का नाम
View Solution

5. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है?
(A) तांबा
(B) लोहा

(C) टिन
(D) सीसा
View Solution

6. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है?
(A) एल्युमिनियम
(B) सोना
(C) लोहा
(D) सीसा
View Solution

7. हेमेटाइट अयस्क / खनिज है-
(A) जिंक (जस्ता) का
(B) लोहे का

(C) सीसे का
(D) मैंगनीज का
View Solution

8. क्रोमाइट अयस्क / खनिज है-
(A) जिंक (जस्ता) का
(B) यूरेनियम का
(C) टाइटेनियम का

(D) क्रोमियम का
View Solution

9. टरक्वॉइज अयस्क / खनिज है-
(A) तांबे का
(B) मैंगनीज का
(C) पारे का
(D) टिन का
View Solution

10. मैलाकाइट अयस्क / खनिज है-
(A) सीसा का
(B) मैंगनीज का
(C) पारे का

(D) तांबे का
View Solution

11. स्फैलेराइड अयस्क / खनिज है-
(A) पारा का
(B) मॉलिब्डेनम का
(C) जस्ता का
(D) चाँदी का
View Solution

12. कार्नोटाइट अयस्क / खनिज है।
(A) बेरिलियम का
(B) क्रोमियम का
(C) यूरेनियम का

(D) तांबे का
View Solution

13. मैग्नाइट एक अयस्क / खनिज है-
(A) बेरीलियम का
(B) क्रोमियम का
(C) मैंगनीज का
(D) तांबे का
View Solution

14. सिनेबार अयस्क / खनिज है-
(A) सीसे का
(B) मैगनीज का
(C) मॉलिब्डेनम का
(D) पारा का
View Solution

15. मॉलिब्डेनाइट अयस्क है-
(A) मॉलिब्डेनम का
(B) निकिल का
(C) चाँदी का
(D) टिन का
View Solution

16. मैग्नेटाइट अयस्क / खनिज है-
(A) बेरीलियम का
(B) क्रोमियम का
(C) लोहे का
(D) सीसे का
View Solution

17. बेरिल अयस्क / खनिज है-
(A) निकिल का
(B) बेरीलियम का
(C) सीसे का
(D) टिन का
View Solution

18. लेड सल्फाइड का सामान्य नाम है-
(A) बोरेक्स 

(B) सेंधा नमक
(C) गैलेना

(D) ब्रिमस्टोन (गंधक)
View Solution

19. पाइरोलुसाइट ___का खनिज / अयस्क है-
(A) पारे का
(B) मैंगनीज का
(C) मॉलिब्डेनम का
(D) लेड ( सीसा का) का
View Solution

20. इल्मेनाइट अयस्क / खनिज है-
(A) टाइटेनियम का
(B) तांबे का 
(C) लेड (सीसा) का
(D) मैग्नीज का
View Solution

21. यूरेनिनाइट अयस्क / खनिज है-
(A) जिंक का (जस्ता)

(B) यूरेनियम का
(C) टाइटेनियम का
(D) एल्युमिनियम का
View Solution

22. _____से एल्युमीनियम प्राप्त होता है-
(A) अभ्रक से
(B) तांबे से
(C) बॉक्साइट से
(D) सोने से
View Solution

23. एल्युमीनियम का अवस्क है-
(A) फ्लुऑस्पर
(B) बॉक्साइट
(C) हेमेटाइट
(D) चाको पाइराइट
View Solution

24. लेड (सीसा) का प्रमुख अयस्क है-
(A) गैलेना
(B) मैग्नेटाइट
(C) पाइरोलुसाइट
(D) साइट
View Solution

25. मैग्नेटाइट है-
(A) Fe₂O3
(B) Fe3O4
(C) Fe2CO3
(D) 2Fe2O3.3H2o
View Solution

26. निम्नलिखित में से कौन लोहे का अयस्क है-
(A) बॉक्साइट 
(B) मैग्नेटाइट
(C) लिग्नाइट

(D) नाइट्राइट
View Solution

27. निम्नलिखित में से कौन-से खनिज में ऑक्सीजन नहीं होता है-
(A) हेमेटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट
View Solution

28. माणिक और नीलम ऑक्साइड होते हैं-
(A) तांबे के
(B) टिन के
(C) लोहे के

(D) एल्यूमीनियम के
View Solution

29. निम्नलिखित में से आमतौर पर प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ जो कि मिश्र धातु नहीं है, कौन सा है-
(A) स्टील
(B) पीतल
(C) कांसा
(D) तांबा
View Solution

30. कांसा मिश्र धातु होती है-
(A) तांबा तथा जस्ता की
(B) टिन तथा जस्ता की
(C) तांबा तथा टिन की

(D) लोहा तथा जस्ता की
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top