धातुकर्म रसायन विज्ञान MCQ

31. निम्नलिखित में से किसमें चाँदी नहीं होती है-
(A) जर्मन सिल्वर
(B) हॉर्न सिल्वर
(C) रूबी सिल्वर
(D) ल्यूनर सिल्वर

View Solution

32. पीतल ……. युक्त होता है-
(A) तांबा तथा जस्ता
(B) तांबा तथा टिन
(D) तांबा तथा निकिल
(C) तांबा तथा चांदी
View Solution

33. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम बनाती हैं-
(A) सीसा
(B) जस्ता
(C) पारा
(D) तांबा
View Solution

34. अमलगम एक मिश्र धातु है जिसमें मूल धातु होती है-
(A) एल्यूमीनियम
(B) पारा
(C) तांबा

(D) जस्ता
View Solution

35. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित धातु होती हैं-
(A) तांबा, जस्ता, निकिल 
(B) तांबा, जस्ता, चांदी
(C) तांबा, जस्ता, एल्यूमीनियम
(D) जस्ता, चांदी, निकिल
View Solution

36. स्टील में कार्बन की प्रतिशतता होती है-
(A) 0.1 से 0.5 तक
(B) 1.5 से 3.0 तक
(D) 4.0 से 6.0 तक

(C) 3.0 से 4.0 तक
View Solution

37. विद्युत ऊष्मक (हीटर) में ____ धातु प्रयोग की जाती है-
(A) टंगस्टन
(B) नाइक्रोम

(C) पीतल
(D) स्टील
View Solution

38. फ्यूज तार किस मिश्र धातु से बना होता है-
(A) टिन तथा सीसा
(B) टिन तथा तांबा
(C) सीसा तथा तांबा
(D) तांबा तथा चांदी
View Solution

39. छपाई में छपाई में प्रयुक्त मिश्र धातु निम्न का मिश्रण होती है-
(A) सीसा तथा तांबा की
(B) सीसा तथा एन्टीमनी की
(C) सीसा तथा बिस्मथ
(D) सीसा तथा जस्ता की
View Solution

40. वह मिश्र धातु जो विद्युत ऊष्मीय संयंत्र बनाने में प्रयोग की जाती है-
(A) सॉल्डर
(B) मिश्र स्टील
(C) नाइक्रोम 
(D) जर्मन सिल्वर
View Solution

41. आघात अवशोषक (shock absorber) प्राय: स्टील के बने होते है- क्योंकि
(A) यह भंगुर नहीं होती है।
(B) इसकी चालकता कम होती है।
(C) इसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है।
(D) इसकी प्रत्यास्थता अधिक नही होती है।
View Solution

42. निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग विद्युत आयरन (स्त्री) को गर्म करने में किया जाता है-
(A) तांबा
(B) टंग्सटन
(C) निक्रोम
(D) टिन
View Solution

43. निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था लोहे की शुद्धतम व्यवसायिक अवस्था है-
(A) कच्चा लोहा (पिंग आयरन)
(B) स्टील
(C) स्टेनलेस स्टील
(D) पिटवा लोहा
View Solution

44. निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था लोहे की शुद्ध अवस्था है-
(A) स्टील
(B) ढलवा लोहा
(C) पिटवा लोहा

(D) कच्चा लोहा
View Solution

45. ढलवे लोहे में कार्बन की प्रतिशतता है-
(A) 3 से 5
(B) 0.1 से 0.25
(C) 0.5 से 0.15
(D) 6 से 8
View Solution

46. लोहे का अयस्क जिसमें 72% लोहा होता है-
(A) मैग्नेटाइट
(B) लाइमोनाइट

(C) हेमेटाइट
(D) सिडेराइट
View Solution

47. स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है-
(A) क्रोमियम तथा कार्बन की
(B) क्रोमियम तथा आयरन की

(C) क्रोमियम, आयरन तथा कार्बन की
(D) क्रोमियम तथा आयरन की
View Solution

48. ठोस स्टील में होता है-
(A) 2% से 5% कार्बन
(B) 0.5% से 1.5% कार्बन
(C) 0.1% से 0.4% कार्बन
(D) 0.01% से 0.04% कार्बन
View Solution

49. लौह अयस्क से लोहे के उत्पादन से संबंधित प्रक्रिया होती है-
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) विद्युत अपघटन
(D) आसवन
View Solution

50. धातुओं के शुद्धिकरण की प्रक्रिया जिसमें धातुओं का प्रगलन तथा भंजन किया जाता है, कहलाती है-
(A) क्राई धातुकर्म
(B) उत्ताप धातुकर्म
(C) विद्युत धातुकर्म
(D) जलीय धातुकर्म
View Solution

51. हवा की अनुपस्थिति में किसी अयस्क को उसके गलनांक से कम ताप पर गर्म करना कहलाता है-
(A) निथारना
(B) भंजन

(C) प्रगलन
(D) भस्मीकरण
View Solution

52. फेन प्लवन विधि का प्रयोग निम्न में से किस धातु के धातुकर्म में किया जाता है-
(A) सल्फाइड अयस्क
(B) ऑक्साइड अयस्क
(C) सल्फेट अयस्क
(D) क्लोराइड अयस्क
View Solution

53. एल्यूमीनियम को शुद्ध किया जा सकता है-
(A) आक्सीकरण द्वारा
(B) वैद्युत अपघटन द्वारा
(C) ओजोनीकरण द्वारा
(D) आसवन द्वारा
View Solution

54. धातु का पूर्ण शुद्धिकरण किया जाता है-
(A) धातु का थक्का बनाकर
(B) निथारकर

(C) निश्चित तापमान में पिघलाकर
(D) प्रगलन द्वारा
View Solution

55. विद्युत ऊष्मक (हीटर) की कुंडली बनाने के लिए कौन से पदार्थ का प्रयोग किया जाता है-
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) निकिल

(D) निक्रोम
View Solution

56. निम्नलिखित में से कौन-सा कपड़ा आसानी से आग पकड़ लेता है-
(A) सूती कपड़ा
(B) पॉलिएस्टर
(C) एक्रेलिक

(D) नायलॉन
View Solution

57. निम्नलिखित में से स्टेनलेस स्टील के मुख्य घटक कौन-से हैं?
(A) लोहा तथा कार्बन
(B) चांदी

(C) लोहा, क्रोमियम तथा निकिल
(D) लोहा तथा निकिल
View Solution

58. निम्नलिखित में से गलत अयस्क-धातु युग्म है-
(i) हेमेटाइट – लोहा
(ii) पिचब्लेंड – तांबा
(iii) मोनाजाइट थोरियम
(A) केवल i
(B) केवल ii
(C) केवल तथा i
(D) केवल i तथा iii
View Solution

59. निम्नलिखित में से कौन-सा एल्युमीनियम का अयस्क हैं-
(A) गैलेना
(B) क्रायोलाइट

(C) सिनेबार
(D) इप्सम सॉल्ट (सेंधा नमक )
View Solution

60. पीतल धातु के ‘मुख्य घटक क्या हैं-
(A) ताँबा तथा जस्ता
(B) ताँबा तथा स्ट्रॉन्शियम

(C) ताँबा, जस्ता तथा निकिल
(D) ताँबा तथा निकिल
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top