अम्ल, क्षार और लवण रसायन विज्ञान |
1. निम्न में से कौन-सा प्रबल अम्ल है?
(A) CF3COOH
(B) CBr3COOH
(C) CH3COOH
(D) CCl3COOH
2. निम्न में से कौन-सा अम्ल, दुर्बल अम्ल है:-
(A) C6H5OH
(B) CH3COOH
(C) HCOOH
(D) C6H5COOH
3. निम्न में से कौन-सा तत्व सभी अम्लों में पाया जाता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) आक्सीजन
(D) सल्फ्ट
4. निम्न में से किस अम्ल को रसायनराज के नाम से जानते हैं?
(A) HCl
(B) H2SO4
(C) NHO3
(D) H3PO4
5. -COOH के – OH समूह को निम्न में से किसके प्रयोग द्वारा Cl से विस्थापित किया जा सकता है?
(A) PCl5
(B) HOCl
(C) Cl2
(D) HCl
6. निम्न में से किस को कार्बोलिक अम्ल के नाम से जानते हैं?
(A) फिनॉल
(B) एथेनॉल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
7. अमोनियम क्लोराइड, एक अम्लीय लवण है, क्योंकि ___यह का लवण है।
(A) दुर्बल अम्ल तथा दुर्बल क्षार
(B) दुर्बल अम्ल तथा प्रबल क्षार
(C) प्रबल अम्ल तथा दुर्बल क्षार
(D) प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार
8. निम्न में से कौन-सा अम्लीय लवण होगा?
(A) NaNO3
(B) Na2SO4
(C) Na2CO3
(D) NaHSO4
9. अम्ल ____लिटमस पत्र को ____ में बदल देता है।
(A) लाल, नीला
(B) हरा, पीला
(C) पीला, हरा
(D) नीला, लाल
10. निम्न में से कहा गया कौन-सा कथन अम्लों के लिए असत्य कथन है?
(A) ये जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं।
(B) मुख्यत: सभी अम्ल हाइड्रोजन युक्त होते हैं।
(C) ये नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं।
(D) ये जलीय विलयन में बुरे विद्युत चालक होते हैं।
11. निम्न में से कौन सी धातु, नाइट्रिक अम्ल के साथ अधातु की तरह व्यवहार करती है?
(A) Cu
(B) Fe
(C) Sn
(D) Pb
12. सान्द्र HNO3 अम्ल को निम्न में से किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
(A) Cu
(B) Zn
(C) Al
(D) Si
13. सान्द्र HNO3 अम्ल से त्वचा कर रंग पीला पड़ जाता है, क्योंकि:-
(A) प्रोटीन का जेन्थो प्रोटीन में रूपान्तरण हो जाता है।
(B) HNO3 अम्ल एक निजर्ली कारक के रूप में कार्य करता है।
(C) नाइट्रोसेल्युलोज बनाता है।
(D) HNO3अम्ल एक ऑक्सीकरण कारक के रूप में कार्य करता है।
14. निम्न में से सबसे प्रबल अम्ल कौन-सा है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) मोनो क्लोरो एसिटिक अम्ल
(C) डाइक्लोरो एसिटिक अम्ल
(D) ट्राइक्लोरो एसिटिक अम्ल
15. हाइड्रॉक्सिल समूह युक्त कार्बनिक अम्ल कौन-सा है?
(A) बेन्जोइक अम्ल
(B) कार्बोलिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) साइनेमिक अम्ल
16. सल्फ्यूरिक अम्ल है:-
(A) एकल क्षारकीय
(B) द्विक्षारकीय
(C) त्रि क्षारकीय
(D) चतुर्थ क्षारकीय
17. एसिटिक अम्ल का रासायनिक सूत्र होगा:-
(A) CH3COH
(B) CH3COOH
(C) CH3COCH3
(D) CH2COOH
18. सिरके का रासायनिक नाम ____है।
(A) एसिटोन
(B) एसिटिक अम्ल
(C) फॉरमेल्डिहाइड
(D) एथेनॉल
19. लेड बैटरी में प्रयोग होने वाला अम्ल है:-
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) सइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
20. निम्न में से कौन-सा अम्ल बैटरी में प्रयोग होता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) चइड्रोफ्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
21 “लेड स्टोरेज बैटरी ” में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
22. निम्न में से किस में कार्बोक्सिलिक समूह उपस्थित नहीं हैं?
(A) पिकरिक अम्ल
(B) एसपिरिन अम्ल
(C) अम्ल
(D) एथेनोइक अम्ल
23. गर्मियों में अत्यधिक पसीने से बचाव के लिए निम्न में से कोनसा यौगिक घमौरी नाशक पाउडर के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) बोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरिक अम्ल
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
24. निम्न में से किस स्रोत से एस्पिरीन प्राप्त होती है?
(A) विलो पेड़ के तने से
(B) ओक के पेड़ से
(C) अकेसिया से
(D) यूकेलिप्टिस के पेड़ से
25. सोने की धातु को घोटने के लिए निम्न में से किस अम्ल का प्रयोग किया जता है?
(A) सइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) एक्वारेजिया
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) फॉस्फोरिक अम्ल
26. बेकिंग सोडा को बेकिंग पाउडर का एक घटक कहते हैं। इसके अन्य घटक हैं:-
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
27. निम्न में से कौन-सा अम्ल एक प्रबल निर्जली कारक है?
(A) CH3COOH
(B) H2SO4
(C) HCl
(D) HNO3
28. निम्न में से कौन-सा अम्ल बैटरी में प्रयोग होता हैं ?
(A) HCl
(B) H₂SO4
(C) HNO3
(D) H3PO4
29. हाइड्रोक्लोरिक को ____नाम से भी जाना जाता है।
(A) गार्लिक अम्ल
(B) पिकरिक अम्ल
(C) म्यूरिएटिक अम्ल
(D) क्लोरिक अम्ल
30. निम्न में से कौन सा अम्ल सौम्य अम्ल के नाम से जाना जाता है?
(A) इड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) बोरिक अम्ल