अम्ल, क्षार और लवण रसायन विज्ञान

31. निम्न में से कौन-सा अम्ल, सेब में उपस्थित होता है ?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) एसिटिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

View Solution

32. निम्न में से किस अम्ल का प्रयोग एस्पिरिन बनाने में किया जाता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सेलिसाइक्लिक अम्ल
(C) सक्सनिक अम्ल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
View Solution

33. टमाटर में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
(A) ऑक्सेलिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(D) मैलिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
View Solution

34. निम्न में से किस अम्ल का प्रयोग वस्त्रों पर से लोहे तथा धूल के धब्बे हटाने के लिए किया जाता है?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) ऑक्सलिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल
View Solution

35. _____का प्रयोग सिरका बनाने में प्रयोग किया जाता है?
(A) टार्टरिक अम्ल
(B) मैलिक अम्ल
(C) ऑक्सेलिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
View Solution

36. निम्न में से किस अम्ल की वज़ह से दूध खट्टा हो जाता है ?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल

(C) एसकॉर्बिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल
View Solution

37. नींबू में उपस्थित अम्ल का नाम बताइये?
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) कार्बोनिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) मैलिक अम्ल
View Solution

38. एसिटिक अम्ल को भी कहते है ?
(A) कास्टिक सोडा
(B) स्प्रिंट

(C) बेकिंग सोडा
(D) सिरका
View Solution

39. निम्न में से कौन-सा एस्टर दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) एथिल एसिटेट
(B) मेथिल एसिटेट
(C) मेथिल सेलिसिलेट
(D) एथिल बेन्जोएट
View Solution

40. मधुमक्खी का डंक _____से युक्त होता है।
(A) एक अम्लीय तरल
(B) एक लवण विलयन

(C) एक क्षारकीय तरल
(D) एक क्षरकीय तरल
View Solution

41. सिरके का रसायनिक नाम _____ है।
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नीबू का अम्ल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
View Solution

42. सिरका है :-
(A) तनु एसिटिक अम्ल
(B) ग्लेशियल एसिटिक अम्ल

(C) ग्लेशियल फार्मिक अम्ल
(D) तनु फार्मिक अम्ल
View Solution

43. गन्ने के जूस की किण्वन की अभिक्रिया द्वारा प्राप्त सिरके में निम्न में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है:-
(A) पैलमिटिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
View Solution

44. यदि किसी विलयन में सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल की कुछ बूंदे डालने पर,विलयन का रंग काला हो जाता है तो वह विलयन होगा:-
(A) सिरका
(B) शर्करा का विलयन
(C) नमक
(D) एल्कोहल
View Solution

45. निम्न में से सिरके में पाया जाने वाला अम्ल कौन-सा है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) ब्यूट्रिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
View Solution

46. निम्न में से कौन-सा अम्ल, सोडियम कार्बोनेट से कार्बन डाई ऑक्साइड मुक्त नहीं करता?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
View Solution

47. कोका-कोला का खट्टा स्वाद, निम्न में से किस अम्ल के कारण होता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) फॉस्फोरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल
View Solution

48. अक्रिय गैसें में ____ घुलनशील हैं।
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) एक्वा रेजिया
View Solution

49. एक्वा रेजिया में ____ 1:3 के अनुपात में मिश्रित रहते हैं।
(A) सान्द्र HNO3 और सान्द्र HCl
(B) सान्द्र HNO3 और सान्द्र H2SO4
(C) तनु HCl और सान्द्र HNO3
(D) सान्द्र HCl और सान्द्र HNO3
View Solution

50. नींबू का खट्टा स्वाद निम्न में से किस अम्ल की उपस्थित के कारण होता है?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) एसिटिक अम्ल
(C) ऑक्सेलिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल
View Solution

51. मनुष्य को जब चींटी काटती है तो उसके डंक के द्वारा कौन से अम्ल का निष्कर्षण किया जाता है?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(B) एसिटिक अम्ल
(D) सिट्रिक अम्ल
View Solution

52. निम्न में से किसमें फॉर्मिक अम्ल प्राप्त होता है?
(A) सफेद चीतों
(B) कॉकरोच
(C) लाल चींटी
(D) मच्छर
View Solution

53. सोडियम कार्बोनेट एक क्षारीय लवण है, क्योंकि ये …………. का लवण होता है।
(A) दुर्बल अम्ल तथा दुर्बल क्षार
(B) प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार

(C) दुर्बल अम्ल तथा प्रबल क्षार
(D) प्रबल अम्ल तथा दुर्बल क्षार
View Solution

54. निम्न में से कौन क्षार नहीं हैं?
(A) Ba(OH)2
(B) Sr(OH)2
(C) B(OH)3
(D) Ca(OH)2
View Solution

55. वह क्षार जिसका प्रयोग अम्ल नाशक के रूप में किया जाता हैं:-
(A) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(B) बेरियम हाइड्रॉक्साइड
(C) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सिल्वर हाइड्रॉक्साइड
View Solution

56. निम्न में से कौन प्राकृतिक सूचक है:-
(A) फिनॉलपथेलिन
(B) लिटमस पत्र
(C) मिथाइल ऑरेन्ज

(D) इनमें से सब
View Solution

57. निम्न में से किस से लिटमस की प्राप्ति होती है:-
(A) बैक्टीरिया से
(B) फसे
(C) कवक से
(D) लाइकेन से
View Solution

58. मनुष्य के रक्त का pH मान बताइये:- 

(A) 8.25- 8.35
(B) 7.35 – 7.45
(C) 6.45 – 6.55
(D) 4.0 – 4.5
View Solution

59. जल का pH मान कितना होता हैं?
(A) 7
(B) 5
(C) 3

(D) 1
View Solution

60. PH पैमाने की सीमा होगी:-
(A) 0.7
(B) 8-14
(C) 0-14
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top