ऑक्सीकरण और कमी रसायन विज्ञान एमसीक्यू |
1. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है?
(A) प्रोटॉनों का दान होता है।
(B) इलेक्ट्रॉनों का दान होता है।
(C) न्यूट्रॉनों का दान होता है।
(D) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं।
2. निम्न में से कौन-सा गुणधर्म ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं से सम्बन्धित नहीं हैं?
(A) इसमें हाइड्रोजन परमाणु जुड़ता है।
(B) इसमें ऑक्सीजन परमाणु जुड़ता है।
(C) इसमें इलेक्ट्रॉन का दान होता है।
(D) इसमें विद्युत ऋणात्मक तत्व जुड़ता
3 . प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान ऑक्सीजन के मुक्त होने का कारण है:-
(A) कार्बोहाइड्रेट का हाइड्रोजनीकरण
(B) जल का प्रकाश अपघटन
(C) कार्बनडाइऑक्साइड का अपचयन
(D) क्लोरोफिल का विघटन
4. जब हाइड्रोजन का हवा में दहन होता है, तब प्राप्त होता है:-
(A) अमोनिया
(B) जल
(C) मेथेन
(D) कार्बोनिक अम्ल
5. पुरानी किताबों के पन्नों का रंग भूरा हो जाता है। इसका मुख्य कारण है:-
(A) लगातार उपयोग करना
(B) वायु का संचरण न होना
(C) धूल के एकत्र होने से
(D) सेल्युलोज़ का आक्सीकरण
6. निम्न में से किसमें ऑक्सीजन की धनावेशित ऑक्सीकरण संख्या होगी :-
(A) OF2
(B) CL2O
(C) H₂O
(D) N2O
7. K4 [Ni(CN4)] में Ni की ऑक्सीकरण संख्या क्या होगी:-
(A) 0
(B) +4
(C) -4
(D) +8
8. क्रमश: S8, S2F2 तथा H2S में सल्फर की ऑक्सीकरण संख्या का मान होगा:-
(A) 0, +1 and -2
(B) +2, +1 and -2
(C) 0, +1 and +2
(D) -2, +1 and -2
9. नाइट्रोजन निम्न में से किस सीमा के अन्तर्गत सभी ऑक्सीकरण संख्याओं में विविध प्रकार के यौगिक बनाता है: –
(A) -3 से +5
(B) -3 से +3
(C) -3 से +4
(D) -3 से +6
10 . Fe3O4 में Fe की ऑक्सीकरण अवस्था होगी:-
(A) 3/2
(B) 4/5
(C) 5/4
(D) 8/3
11. K2Cr2O7 में Cr की ऑक्सीकरण अवस्था:-
(A) +7
(B) +6
(C) +3
(D) +2
12. में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था क्या होगी?
(A) -6
(B) -1
(C) 0
(D) -4
13. निम्नलिखित दिये गए यौगिकों में से किस में संक्रमण धातु की ऑक्सीकरण संख्या शून्य होगी ?
(A) CrO5
(B) Fe3O4
(C) FeSO4
(D) Fe(CO)5
14. वनस्पति तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित करने के लिए निम्न में से किस विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) हाइड्रोजनीकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) संघनन
(D) क्रिस्टलीकरण
15. लोहे पर जंग लगने का मुख्य कारण है:
(I) ऑक्सीकरण
(II) अपचयन
(III) ऑक्सीजन के साथ रसायनिक अभिक्रिया
(IV) CO के साथ रसायनिक अभिक्रिया
(A) I तथा II
(B) II तथा III
(C) III तथा IV
(D) I तथा III
16. लोहे पर जंग का कारण है:-
(A) ऑक्सीकरण
(B) कार्बनीकरण
(C) अपचयन
(D) क्षय
17. लोहे पर जंग लगने के लिए निम्न में कौन से कारक उत्तरदायी हैं:-
(A) कार्बन डाई आक्साइड तथा जलवाष्प की
(B) जल तथा रंग की
(C) ऑक्सीजन तथा ग्रीस की
(D) ऑक्सीजन तथा जलवाष्प
18. निम्न में से जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता होती है।
(A) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाईऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन तथा जल
(C) केवल कार्बन डाईऑक्साइड
(D) केवल ऑक्सीजन
19. निम्न में से किसकी उपस्थिति में लोहे पर जंग बहुत जल्दी लग जाती है:-
(A) वर्षा का जल
(B) आसुत जल
(C) समुद्री जल
(D) नदी का जल
20. लोहे पर जंग लगने से:-
(A) लोहे का भार घटता है
(B) लोहे का भार बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
21. स्टील अथवा लोहे की धातु पर जिंक की पतली परत का आवरण करना, निम्न में से किस से सम्बन्धित है:-
(A) आच्छादन
(B) टिनिंग
(C) यशदलेपन
(D) विद्युत प्लेटिंग
22. लोहे को जंग से बचाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(A) जिंक
(B) क्रोमियम
(D) एन्टीमनी
(C) लेड
23. निम्न में से कौन सी धातु पर ऑक्साइड की परत होने की वजह से जंग नहीं लगती हैं?
(A) कॉपर
(B) आयरन
(C) एल्युमिनियम
(D) जिंक
24. लौह धातु के यशवलेपन के लिए निम्न में से कौन-सी धातु मुख्यतः प्रयोग की जाती हैं।
(B) मरकरी
(C) कैमियम
(D) टिन
25. वह प्रक्रिया, जिसमें पानी के पाइपों को जंग से बचाने हेतु उन पर जिंक धातु की परत चढ़ाई जाती है कहलाती है:-
(A) जिंक की परत का जमाव
(B) अयस्क का बनना
(C) वल्नीकरण
(D) यशदलेपन
26. यशदलेपन में निम्न में से किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(A) कॉपर
(B) जिंक
(C) टिन
(D) निकिल
27. वह प्रक्रिया जिसमें स्टील या लोहे की धातु पर जिंक धातु की सुरक्षा परत चढ़ाई जाती है, कहलाती है:-
(A) यशदलेपन
(C) अपक्षय
(B) अपचयन
(D) भस्मीकरण
28. निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया जंग रोधक नहीं है?
(A) एनिलीनीकरण
(B) ग्रीस का चढ़ाना
(C) यशदलेपन
(D) रंग चढ़ाना
29. पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग पेय जल के शुद्धीकरण के लिए किया जाता है, क्योंकि:-
(A) ये एक अपचायक है।
(B) ये एक ऑक्सीकारक है।
(C) ये एक रोगाणुनाशक कारक है।
(D) ये पानी में घुली अशुद्धियाँ सोख लेता है।
30. कार्बन डाइऑक्साइड है:-
(A) एक अपचयन कारक
(B) एक ऑक्सीकरण कारक
(C) एक निर्जलीकरण कारक
(D) विरंजक