Physical Chemistry MCQ

1. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है?
(A) श्वसन
(B) दहन
(C) स्वेदन ( पसीना निकलना)
(D) प्राकृतिक गैस का जलना

View Solution

2. दूध से दही बनाने के लिए, निम्न में से किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता हैं।
(A) पेप्सिम
(B) इन्वर्टेज
(C) लेक्टेज
(D) डाइएसिटेट
View Solution

3. एक अभिक्रिया में उत्प्रेरक क्या कार्य करता है।
(A) अभिकारकों की स्थैतिक ऊर्जा को बदल देता हैं।
(B) अभिकारकों की गतिज ऊर्जा को बदल देता हैं।
(C) उत्पादों की स्थैतिक ऊर्जा को बदल देता हैं।
(D) सक्रिय ऊर्जा बदल देता हैं।
View Solution

4. जल के आयनिक गुणनफल का मात्रक है-
(A) मोल2 1 लीटर-1
(B) मोल2 1 लीटर-2
(C) मोल1 लीटर2
(D) मोल-1 1 लीटर-1
View Solution

5. निम्न में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान सबसे अधिक होगा?
(A) शीशे
(B) कॉपर
(C) लेड

(D) जल
View Solution

6. निम्न में से किसे विलयन कहा जा सकता है?
(A) यौगिक
(B) समांगी मिश्रण
(C) विषमांगी मिश्रण
(D) निलंबन
View Solution

7. कॉपर इलेक्ट्रोड पर कॉपर सल्फेट के विद्युत अपघटन से प्राप्त होता है?
(A) कैथोड पर कॉपर तथा एनोड पर ऑक्सीजन
(B) एनोड पर कॉपर तथा कैथोड पर ऑक्सीजन
(C) एनोड तथा कैथोड पर कॉपर देने के लिए, कॉपर खुद को विलेय कर लेती हैं।
(D) कैथोड पर हाइड्रोजन तथा एनोड पर ऑक्सीजन
View Solution

8. कोहरा, बादल, धुंध आदि ____  के उदाहरण है।
(A) एरोसॉल
(B) ठोस सॉल
(C) फोम
(D) जैल
View Solution

9. वह सेल जिन्हें पुनः आवेशित (रिचार्ज ) किया जा सकता है, उनमें किस प्रकार की ऊर्जा संचयित रहती है?
(A) विद्युत ऊर्जा
(B) स्थैतिक ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा

(D) रसायनिक ऊर्जा
View Solution

10. बैटरी में कौन सा अम्ल संचयित रहता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल
View Solution

11. टॉर्च, विद्युत शेविंग मशीन आदि रिचार्ज करने वाली बैटरी में निम्न में से किन दो पदार्थों का प्रयोग किया जाता हैं?
(A) आयरन तथा कैडमियम
(B) निकेल तथा कैडमियम

(C) लेड तथा लेड परॉक्साइड
(D) जिंक तथा कार्बन
View Solution

12. क्या होता है जब लैड संचालित बैटरी को पुनः आवेशित (रिचार्ज ) किया जा सकता है-
(A) SO2 बनता है।
(B) लेड सल्फेट की खपत होती हैं।
(C) लेड बनता हैं।
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल की खपत होती हैं।
View Solution

13. उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो:-
(A) अभिक्रिया की दर बढ़ाते हैं
(B) अभिक्रिया की दर घटाते हैं।

(C) अभिक्रिया की दर पर कोई प्रभाव नहीं डालते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं।
View Solution

14. जब H2 गैस उच्च दाब वाले क्षेत्र से निम्न दाब वाले क्षेत्र में प्रवेश करती है तो H2 गैस का तापमान:-
(A) घटता है।
(B) बढ़ता है।

(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) अचानक घटता है।
View Solution

15. एरोसॉल का उदाहरण है-
(A) दूध
(B) नदी का जल
(C) धुआँ
(D) रक्त
View Solution

16. निम्न में से कौन-सा कथन ये सिद्ध करता है कि A+B→C+B एक प्रथम चरण अभिक्रिया है?
(A) उत्पादों की सान्द्रता बढ़ा रही हैं।
(B) अभिकारकों की सान्द्रता बढ़ा रही हैं।
(C) ताप बढ़ा रही हैं।

(D) उत्प्रेरक जोड़ रही हैं।
View Solution

17. निम्न में से किस अभिक्रिया द्वारा रक्त का शुद्धिकरण किया जा सकता है?
(A) डायलेसिस
(B) विद्युत – परासरण
(C) स्कंदन

(D) छानन
View Solution

18. समपरासरी विलयनों में……… समान होता है।
(A) वाष्प दाब
(B) परासण दाब
(C) क्वथनांक
(D) हिमांक बिन्दु
View Solution

19. प्रबल विद्युत अपघट्य वह होते हैं जो:-
(A) जल में शीघ्र घुलनशील होते हैं।
(B) विद्युत संचरण करते हैं।
(C) उच्च सान्द्रता पर भी आयनों में विघटित हो जाते हैं।
(D) उच्च तनुता पर भी आयनों में विघटित हो जाते हैं।
View Solution

20. निम्न में से कौन क्रिस्टल ठोस नहीं है?
(A) लवण
(B) शर्करा
(C) कॉपर सल्फेट
(D) रबड़
View Solution

21. किसी गैस की दो विविष्ट ऊष्माओं के बीच सम्बन्ध है-
(A) CP – CV = R

(B) CP– CV=R
(C) CP/CV = R

(D) CP+CV = R
View Solution

22. अर्ग प्रति डिग्री प्रति मोल में गैस नियतांक का मान क्या होगा?
(A) 8.314 x 107
(B) 8.341 x 407
(C) 8.413 × 107

(D) 4.183 ×107
View Solution

23. वह एन्जाइम जिससे दूध का दही में जमाव हो जाता है:-
(A) रेनिन
(B) पेप्सिन
(C) रेजिन
(D) साइट्रेट
View Solution

24. निम्न में से जैल का उदाहरण है-
(A) पनीर
(B) दूध
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) फेशियल क्रीम
View Solution

25. यदि बर्फ तथा जल को शून्य डिग्री सेल्सियस ताप पर रखा जाए तो क्या परिवर्तन होगा :-
(A) सारा वर्ष पिघल जायेगा
(B) सारा जल जम जायेगा
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा

(D) केवल कुछ बर्फ पिघल जायेगी।
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top