Physical Chemistry MCQ

26. शून्य डिग्री सेल्सियस ताप पर यदि जल तथा बर्फ की साम्यवस्था में यदि दबाव उत्पन्न किया जाता हैं तो-
(A) अधिकतर बर्फ जल में परिवर्तित हो जायेगी।
(B) कोई प्रभावी परिवर्तन उत्पन्न नहीं होगा।
(C) जलवाष्प में परिवर्तित हो जायेगा।
(D) अधिक माता बर्फ का जमाव होगा।

View Solution

27. निम्न में से किस में प्रकाश प्रकीर्णन सम्भव हैं?
(A) कोलॉइडी विलयन
(B) अम्लीय विलयन
(C) क्षारीय विलयन
(D) विद्युत अपघट्य विलयन
View Solution

28. किस रसायनिक अभिक्रिया द्वारा दलदले पानी को फिटकरी द्वारा शुद्ध किया जाता है?
(A) स्कंदन
(B) अवशोषण
(C) पायसीकरण

(D) अधिशोषण
View Solution

29. वह प्रक्रिया जिसमें जल के उपचार के लिए फिटकरी का प्रयोग किया जाता हैं:-
(A) स्कंदन
(B) पेप्टीकरण
(C) सौम्यता

(D) विद्युत परासरण
View Solution

30. दलदले पानी के शुद्धीकरण के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता हैं:
(A) साधारण नमक
(B) पोटाश फिटकरी
(C) एल्युमिनियम पाउडर
(D) विरंजक चूर्ण
View Solution

31. जल में उपस्थित, निलंबित कोलॉइडी कणों को पृथक करने के लिए, निम्न में से किस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता हैं।
(A) छानन
(B) अवशोषण
(C) अधिशोषण
(D) स्कंदन
View Solution

32. कट जाने पर, फिटकरी द्वारा खून बहाव को रोका जाता है। इसका कारण हैं:-
(A) मुक्तिकरण
(B) पायसीकरण
(C) अपोहन
(D) स्कंदन
View Solution

33. बादलों को निम्न में से किसका कोलॉइड कहा जा सकता है-
(A) जल के परिक्षेपित माध्यम में हवा का
(B) जल के परिक्षेपित माध्यम में कोहरे का
(C) हवा के परिक्षेपित माध्यम में धुंध का
(D) हवा के परिक्षेपित माध्यम में जल की बूँदों का
View Solution

34. पायसन को निम्न में से किसका कोलॉइड कहते हैं?
(A) तरल में गैस का
(B) तरल में तरल का 
(C) गैस में तरल का
(D) ठोस में गैस का
View Solution

35. दूध एक……. है ।
(A) पायस
(B) निलंबन
(C) जैल
(D) सॉल
View Solution

36. वह कोलॉइडी माध्यम जिसमें एक तरल का दूसरे तरल में परिक्षेपण होता है, कहलाता है-
(A) सॉल
(B) पायस
(C) सॉल
(D) अवक्षेप
View Solution

37. निम्न में से किसे प्रबल स्कंदक कहते हैं-
(A) जिंक क्लोराइड
(B) एल्युमिनियम क्लोराइड
(C) बेरियम क्लोराइड
(D) मैग्निशियम क्लोराइड
View Solution

38. किसी परखनली में अमोनियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड गरम करना, निम्न में से किसका उदाहरण हैं:-
(A) खुली प्रणाली
(B) बन्द प्रणाली
(C) सम्भारिक प्रणाली
(D) समतापी प्रणाली
View Solution

39. एक यूडियोमीटर द्वारा मापा जाता हैं-
(A) वायुमण्डल दाव
(B) समय
(C) गैसों का आयतन

(D) वाष्प दाब
View Solution

40. निम्न में से कौन दाता परमाणु नहीं हैं:-
(A) फॉस्फोरस
(B) एटिमनी
(C) आर्सेनिक

(D) एल्युमिनियम
View Solution

41. निम्न में से कौन-सी अधातु, तरल अवस्था में अपरूपता प्रदर्शित करती हैं?
(A) कार्बन
(B) सल्फर
(C) फॉस्फोरस

(D) ब्रोमीन
View Solution

42. परम शून्य ताप, वह ताप है जिस पर:-
(A) गैसों की आणविक गति शून्य हो जाती है।
(B) जल जम जाता है।
(C) सभी गैसें द्रव्य में परिवर्तित हो जाती हैं।
(D) सभी गैसे ठोस में परिवर्तित हो जाती हैं।
View Solution

43. पायस………… का कोलॉइडी विलयन है।
(A) तरल का तरल में
(B) ठोस का तरल में

(C) भैस का ठोस में
(D) ठोस का ठोस में
View Solution

44. निम्न में से किसे ठोस सॉल का उदाहरण कहेंगे?
(A) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया को
(B) फोम को
(C) रंगीन रत्नों को

(D) रबड़ को
View Solution

45. निम्न में से किसे पायस का उदाहरण नहीं कहते हैं-
(A) चॉकलेट मिल्क
(B) मक्खन
(C) क्रीम
(D) दही
View Solution

46. किसी पदार्थ के ठोस अवस्था से प्रत्यक्ष रूप से गैस अवस्था में रूपान्तरण ____को कहते हैं।
(A) वाष्पन
(B) संघनन
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) आसवन
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top