रासायनिक बंधन MCQ |
1. धनायन बनते हैं:-
(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने से
(B) इलेक्ट्रॉन त्याग करने से
(C) प्रोटॉन ग्रहण करने से
(D) प्रोटॉन का त्याग करने से
2. ऋणायन बनते हैं:-
(A) न्यूट्रॉन के त्याग द्वारा
(B) प्रोटॉनों के ग्रहण द्वारा
(C) इलेक्ट्रॉन के ग्रहण द्वारा
(D) इनमें से एक भी नहीं
3. तत्त्वों के परमाणुओं के मध्य इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण से जो बन्ध बनते हैं उन्हें कहते है :-
(A) आयनिक बन्ध
(B) सहसंयोजक बन्ध
(C) उप-सहसंयोजक बन्ध
(D) हाइड्रोजन बन्ध
4. आयनिक ठोस का मुख्य गुणधर्म है-
(A) ठोस अवस्था में अच्छी चालकता
(B) निम्न गलनांक
(C) ध्रुवीय विलायक में विलेयता
(D) उच्च वाष्प- दाब
5. निम्न में से कौन-सा यौगिक आयनिक बन्ध युक्त होता है?
(A) CH4
(B) CHCl3
(C) NaCl
(D) O2
6. आयनिक यौगिकों के सम्बन्ध में, निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(1) आयनिक यौगिक, एल्कोहल में विलेय होते हैं।
(2) आयनिक यौगिक अपनी ठोस अवस्था में विद्युत के अच्छे चालक होते हैं।
उपरोक्त दिए हुए कथनों में से कौन-सा कथन सही है :-
(A) केवल ‘1’
(B) केवल ‘2’
(C) ‘1’ तथा ‘2’ दोनो
(D) न ही ‘1’ न ही ‘2’
7. तत्त्वों के परमाणुओं के मध्य बन्ध क्यों बनते हैं?
(A) स्थैतिक ऊर्जा त्यागकर स्थिरता की प्राप्ति के लिए
(B) अणु बनाने के लिए
(C) स्थैतिक ऊर्जा बढ़ाकर स्थिरता के त्याग के लिए
(D) स्थैतिक ऊर्जा बढ़ाकर, स्थिरता प्राप्त करने के लिए
8. परमाणु की उच्च ऊर्जा अवस्था में, इलेक्ट्रॉन कहलाते है:
(A) संयोजक प्रोटॉन
(B) कक्षक प्रोटॉन
(C) संयोजक इलेक्ट्रॉन
(D) कक्षक इलेक्ट्रॉन
9. NaCl में निम्न में से कौन-सा बन्ध उपस्थित होता है?
(A) अध्रुवीय बन्ध
(B) ध्रुवीय सहसंयोजक अन्य
(C) धात्विक बन्ध
(D) आयनिक बन्ध
10. तत्त्वों में परमाणुओं के मध्य इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी में बने बन्ध कहलाते है-
(A) आयनिक बन्ध
(B) सहसंयोजक बन्ध
(C) उप-सहसंयोजक बन्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से किस यौगिक में सहसंयोजक बन्ध उपस्थित है?
(A) CsCl
(B) CaO
(C) N2
(D) Na2O
12. निम्न में से किस में द्विबन्ध उपस्थित होता हैं ?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C₂H4
(D) C2H2
13. सहसंयोजक बन्ध का उदाहरण होगा:-
(A) KCl
(B) BaO
(C) CHCl3
(D) CaO
14. एथिलीन एक__ अणु है।
(A) ध्रुवीय
(B) आयनिक
(C) सहसंयोजक
(D) अध्रुवीय
15. निम्न में से किस यौगिक में चतुपांश्वीय संरचना होगी?
(A) C2H4
(B) C2H2
(C) CH4
(D) इनमें से कोई नहीं
16. निम्न में से किस अणु के लिए अष्टक नियम उपयुक्त नहीं है?
(A) CO2
(B) H2S
(C) NH3
(D) BF3
17. CCl4 की ज्यामिति होगी:-
(A) चतुर्पार्श्वीय
(B) त्रिकोणीय
(C) रेखीय
(D) अष्टपाश्वीय
18. एथिलीन की संरचना है:
(A) रेखीय
(B) चतुर्पार्श्वीय
(D) त्रिकोणीय
(C) अष्टपाश्वीय
19. CH3OH में (O-H) बन्ध है:-
(A) ध्रुवीय सहसंयोजक
(B) आयनिक
(C) अध्रुवीय सहसंयोजक
(D) धनायनिक
20. निम्न में से किस में सहसंयोजक बन्ध है?
(A) Na2S
(B) AlCl3
(C) NaH
(D) MgCl₂
21. निम्न में से किसमें आयनिक तथा सहसंयोजक दोनों प्रकार के बन्ध उपस्थित हैं:-
(A) H₂O
(B) NaOH
(C) C6H6
(D) CO2
22. निम्न में से कौन-सा यौगिक अध्रुवीय है?
(A) HCl
(B) CH2Cl2
(C) CHCl3
(D) CCl4
23. निम्न में से किस यौगिक में आयनिक , उप सह संयोजक तथा सह संयोजक बन्ध उपस्थित होंगे?
(A) SO2
(B) H₂O
(C) NH4Cl
(D) CCI4
24. निम्न में से कौन-सा बन्ध सबसे प्रबल बन्ध होगा:-
(A) C = C
(B) C ≡ C
(C) C-C
(D) सभी समान रूप से प्रबल होंगे
25. सहसंयोजक अणु का उदाहरण है:-
(A) पोटेशियम क्लोराइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) लेड क्लोराइड
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
26. निम्न में से कौन-सा बन्ध सबसे अधिक ध्रुवीय होगा?
(A) N-Cl
(B) O-F
(C) C-F
(D) N-N
27. निम्न में से कौन सा यौगिक पानी में सबसे कम विलेय होगा?
(A) NaCl
(B) Na2S
(C) MgCl₂
(D) MgS
28. एथीन निम्न में से किस प्रकार का यौगिक है?
(A) त्रिबन्ध
(B) एकल बन्ध
(C) द्विबन्ध
(D) उप – सहसंयोजकबन्ध
29. निम्न में से किसमें सह-संयोजक बन्ध उपस्थित होगा?
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) मैग्नीशियम क्लोराइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
30. निम्न में से किस यौगिक में द्विसहसंयोजक बन्ध हैं?
(A) Cl2
(B) O2
(C) N2
(D) He2