रसायन विज्ञान अन्य महत्त्वपूर्ण (विविध)

1. गन पाउडर किसका मिश्रण है-
(A) रेत और टी. एन. टी.
(B) टी.एन.टी. और चारकोल
(C) नाइट्रेट, सल्फर और चारकोल

(D) सल्फर, रेत और चारकोल

View Solution

2. निम्न में से कौन सा मिश्रण टी. एन. टी. ( ट्राइनाइट्रोटालुइन ) के विस्फोट का कारण है?
(A) अमोनियम क्लोराइड
(B) अमोनियम नाइट्रेट
(C) अमोनियम सल्फेट

(D) अमोनियम नाइट्राइट
View Solution

3. अमोनल किसका मिश्रण है?
(A) एल्यूमीनियम पाउडर और अमोनियम नाइट्रेट का
(B) एल्यूमीनियम पाउडर और अमोनियम क्लोराइड का
(C) एल्यूमिनियम पाउडर और अमोनियम सल्फेट का
(D) एल्यूमिनियम पाउडर और पोटेशियम नाइट्रेट का
View Solution

4. ट्राइनाइट्रोटालुइन क्या है?
(A) धातुओं को पिघलाने के लिए प्रयोग किया जाता है
(B) दो धातुओं को संयुक्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(C) एक अपघर्षक के रूप में प्रयोग किया जाता है

(D) एक विस्फोटक के रूप में प्रयोग किया जाता है
View Solution

5. सीमेंट की खोज किसने की?
(A) अगासिट
(B) अल्बर्ट मेग्नस

(C) जोसेफ एस्पडीन
(D) जॉनसिन
View Solution

6. सीमेंट के रासायनिक घटक है?
(A) चूना पत्थर और मिट्टी
(B) चूना पत्थर, चिकनी मिट्टी और जिप्सम
(C) चूना पत्थर और जिप्सम
(D) चिकनी मिट्टी और जिप्सम
View Solution

7. सीमेंट निम्न में से किस मिश्रण को तेज गर्म करके बनाया जाता है ?
(A) चूना पत्थर और ग्रेफाइट
(B) चूना पत्थर और मिट्टी
(C) चाक और ग्रेफाइट

(D) मिट्टी और ग्रेफाइट
View Solution

8. सीमेंट किसका मिश्रण है-
(A) कैल्शियम सिलिकेट और कैल्शियम एल्यूमिनेट का
(B) कैल्शियम सिलिकेट और फेराइट का
(C) कैल्शियम एल्यूमिनेट और कैल्शियम फेराइट का

(D) चूना पत्थर और सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
View Solution

9. चूना पत्थर का उपयोग (एक कच्चे माल के रूप में) किस उद्योग में किया जाता है?
(A) एल्यूमिनियम
(B) उर्वरक
(C) सीमेंट

(D) पेट्रोरसायन
View Solution

10. पानी की उपस्थिति में सीमेंट के जमने की अभिक्रिया-
(A) एक ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहलाती है।

(B) एक अपघटन अभिक्रिया कहलाती है।
(C) एक द्विअपघटन अभिक्रिया कहलाती है।
(D) एक जलयोजित अभिक्रिया कहलाती है।
View Solution

11. सीमेंट का जमना-
(A) एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
(B) एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है।
(C) न तो ऊष्माक्षेपी और न ही ऊष्माशोषी अभिक्रिया है।

(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

12. ____सीमेंट की जमने की दर को घटाता है।
(A) एल्युमिना 
(B) सिलिका
(C) जिप्सम

(D) मैग्नेशियम ऑक्साइड
View Solution

13. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम की मिलावट क्यों की जाती है?
(A) सीमेंट की मजबूती बढ़ाने के लिए
(B) सीमेंट की जमने की दर बढ़ाने के लिए

(C) सीमेंट के जमने की दर घटाने के लिए
(D) सीमेंट की लागत में कमी लाने के लिए
View Solution

14. कंक्रीट किसका मिश्रण है?
(A) सीमेंट, रेत, बजरी और पानी
(B) सीमेंट, चूना और पानी

(C) सीमेंट, रेत और पानी
(D) कोई नहीं
View Solution

15. कांच क्या है?
(A) उच्च तप्त ठोस
(B) अति शीतित द्रव
(C) अति शीतित गैंसे

(D) अति तप्त द्रव
View Solution

16. धूप के चश्मों के लिए निम्न में से कौन-सी कांच का प्रयोग किया जाता है?
(A) क्रुक्स कांच
(B) पायरेक्स कांच
(C) क्रिस्टल कांच

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Solution

17. कांच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार की कांच का प्रयोग किया जाता है?
(A) पायरेक्स कांच
(B) कवार्ट्ज कांच
(C) फ्लिंट कांच

(D) फाइबर कांच
View Solution

18. पायरेक्स कांच की अधिक मजबूती का मुख्य कारण है:-
(A) पोटेशियम कार्बोनेट
(B) बोरेक्स
(C) फेरिक ऑक्साइड
(D) लेड ऑक्साइड
View Solution

19. निम्न में से किसको मिलाने पर कांच का रंग हरा हो जाता है?
(A) कैल्शियम ऑक्साइड
(B) आयरन ऑक्साइड
(C) क्रोमियम ऑक्साइड
(D) मैगनीज ऑक्साइड
View Solution

20. कौन सा पदार्थ कांच को नीला रंग देता है?
(A) मैंगनीज ऑक्साइड
(B) कोबाल्ट ऑक्साइड
(C) क्रोमियम ऑक्साइड

(D) आयरन ऑक्साइड
View Solution

21. चश्मा बनाने के लिए कौन से कांच का प्रयोग किया जाता है?
(A) क्रुक्स कांच
(B) पोटाश कांच
(C) जेना कांच
(D) सोडा कांच
View Solution

22. ____का उपयोग रासायनिक उपकरण जैसे बीकर, फनल इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है।
(A) पोटाश कांच
(B) कठोर कांच
(C) सोडा कांच

(D) जेना कांच
View Solution

23. गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में शरीर को कैलोरी की आवश्यकता अधिक होती है क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है-
(A) शरीर का तापमान स्थायी बनाए रखने के लिए
(B) अधिक प्रोटीन को अधिक विघटन हेतु

(C) शरीर में अधिक वसा बनाने के लिए
(D) बाल झड़ने से बचाने के लिए
View Solution

24. पाश्चुरीकरण एक विधि है जिसमें दूध को गर्म किया जाता है-
(A) 50 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए
(B) 63 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट के लिए
(C) 63 डिग्री सेल्सियस पर 30 मिनट के लिए
(D) 72 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए
View Solution

25. दहन एक ____ है।
(A) जैविक अभिक्रिया
(B) भौतिक अभिक्रिया 
(C) रासायनिक अभिक्रिया
(D) भौतिक एवं रासायनिक अभिक्रिया
View Solution

26. निम्न में से कौन सा ईंधन निम्नतम पर्यावरण प्रदूषक है?
(A) हाइड्रोजन
(B) कोयला

(C) डीजल

(D) मिट्टी का तेल
View Solution

27. गेहूं काटना किसका उदाहरण है?
(A) गुरुत्व पृथक्करण
(B) क्रोमैटोग्राफिक पृथक्करण
(C) भिन्नात्मक आसवन
(D) निष्कर्षण
View Solution

28. पेट्रोल द्वारा लगी आग को बुझाने में जल अप्रभावशाली रहता है, क्योंकि-
(A) जल से शांत करने के लिए लौ बहुत गर्म होती है।

(B) पानी और पेट्रोल, रासायनिक रूप से अभिक्रिया करते है।
(C) पानी और पेट्रोल एक दूसरे में घुलनशील है।
(D) पानी और पेट्रोल चूंकि एक दूसरे में अघुलनशील है तथा पेट्रोल पानी के ऊपर जलने हेतु लगातार परत बनाता रहेगा।
View Solution

29. भारी वाहनों के ईंधन के रूप में डीज़ल को वरीयता दी जाती है-
(A) यह सस्ता होता है।
(B) ईंधन का क्षय कम होता है।
(C) इसमें अधिक क्षमता होती है और यह ईंधन बचाता है।
(D) कच्चे माल से बड़े पैमाने पर उत्पादन करता है।
View Solution

30. पेट्रोल की गुणवत्ता किस सदंर्भ में व्यक्त की जाती है-
(A) सिटेन संख्या
(B) ऑक्टेन संख्या
(C) स्वर्ण संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top