रसायन विज्ञान अन्य महत्त्वपूर्ण (विविध)

31. एल. पी. जी. का मुख्य घटक कौन है?
(A) मीथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

View Solution

32. एल. पी. जी. सिलेंडर में उच्च दाब पर भरा हुआ गैसों का मिश्रण है-
(A) मीथेन और एथेन
(B) एथेन और हेक्सेन
(C) प्रोपेन और ब्यूटेन
(D) हेक्सेन और ऑक्टेन
View Solution

33. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ जल की स्थायी कठोरता का मुख्य कारण है?
(A) मैग्नेशियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
View Solution

34. जल से, कैल्शियम और मैग्नेशियम को पृथक करने की विधि को किस रूप में जाना जाता है-
(A) सान्द्रण
(B) अवसादन
(C) स्पन्दन
(D) जल मृदुता
View Solution

35. जल की कठोरता नष्ट करने की विधि ____ कहलाती है।
(A) शोधन
(B) आसवन
(C) जल मृदुता
(D) निर्मलीकरण
View Solution

36. वॉटर गैस किसका मिश्रण है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन का

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन का
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन का
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और नाईट्रोजन का
View Solution

37. ‘वॉटर गैस’ के घटक है-
(A) CO और H2O
(B) CO2 और CO
(C) CO और H2

(D) CO2 और H2
View Solution

38. वह श्वेत सौम्य पदार्थ जो शुष्क मौसम में भूमि के कुछ भाग को ढक लेता है, _____ कहलाता है।
(A) अर्ग
(B) उसर
(C) रेह
(D) रेग
View Solution

39. कपड़े और बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अपमार्जक है-
(A) बाइकार्बोनेट
(B) नाइट्रेट्स
(C) सल्फोनेट

(D) थायोसल्फेट
View Solution

40. सापेक्ष घनत्व की इकाई क्या है?
(A) कि.ग्रा./मी.
(B) कि.ग्रा./मी.2
(C) कि.ग्रा./मी.3
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

41. अपमार्जक किस सिद्धांत पर कार्य करते है?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता

(D) उत्पलावकता
View Solution

42. जल के शुद्धिकरण में ओजोनीकरण की विधि कहलाती है-
(A) आयनीकरण
(B) स्कंदन
(C) अवक्षेपण

(D) कीटाणुशोधन
View Solution

43. जलीय एल्कोहल के मिश्रण से जल को …… विधि द्वारा पृथक किया जाता है।
(A) निस्तारण
(B) वाष्पीकरण
(C) ऊर्ध्वापातन
(D) आसवन
View Solution

44. निम्न में से कौन सा पदार्थ अत्यधिक भंगुर होगा ?
(A) क्वार्टज
(B) अभ्रक
(C) ग्रेनाइट

(D) मिट्टी
View Solution

45. प्रति ग्राम ऊर्जा उत्पादन की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा ईंधन सबसे उत्तम ईंधन है?
(A) हाइड्रोजन
(B) मीथेन
(C) एथेनॉल

(D) ब्यूटेन
View Solution

46. एक अंडा मृदु जल में डूबता है परन्तु नमक के सान्द्र जलीय विलयन में तैरता है क्योंकि-
(A) अंडा विलयन से नमक का अवशोषण कर फैलता है।
(B) विलयन में एल्बुमिन घुल जाता है जिससे अंडा हल्का हो जाता है।
(C) विलयन का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है।
(D) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है।
View Solution

47. निम्न में से कौन से तरल का घनत्व सबसे कम होगा?
(A) स्वच्छ जल
(B) नमक का पानी

(C) पेट्रोल
(D) पारा
View Solution

48. अशुद्ध कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है?
(A) ऊर्ध्वापातन
(B) आसवन
(C) अवसादन
(D) वाष्पीकरण
View Solution

49. निम्न में से कौन मिश्रण नहीं है?
(A) वायु
(B) रसोई गैस
(C) गैसोलीन
(D) आसुत जल
View Solution

50. जब जल किसी तत्व या खनिज के साथ रासायनिक रूप से संयुक्त होता है तो इसे क्या कहा जाता है ?
(A) कार्बोनेशन
(B) आसवन
(C) ऑक्सीकरण
(D) जलयोजन
View Solution

51. आयोडीन को आयोडीन और पोटेशियम क्लोराइड के मिश्रण से कैसे पृथक किया जा सकता है?
(A) छानन
(B) ऊर्ध्वापातन
(C) आसवन

(D) अवसादन
View Solution

52. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था क्या कहलाती है?
(A) गैस
(B) वाष्प
(C) प्लाज्मा
(D) इलेक्ट्रॉन
View Solution

53. शरीर के संपर्क में आने पर स्पिरिट शीतलता प्रदान करती है क्योंकि यह-
(A) एक तरल है
(B) एक चालक है
(C) एक पारदर्शी है
(D) अत्यधिक वाष्पशील है
View Solution

54. एक तरल पदार्थ को उबला हुआ कहा जाता है जब इसका –
(A) वाष्प दाब शून्य हो जाता है।
(B) वाष्प दाब वायुमंडलीय दाब से अधिक हो जाता है।
(C) वाष्प दाब वायुमंडलीय दाब से कम हो जाता है।

(D) वाष्प दाब वायुमंडलीय दाब के बराबर हो जाता है।
View Solution

55. हेग्रोस्कोपिक पदार्थ वे हैं जो ____ को तुरंत अवशोषित कर लेते है-
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) अमोनिया
(D) जल वाष्प
View Solution

56. वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा को किसमें मापा जाता है?
(A) आर्द्रता के रूप में
(B) धुंध और कोहरे के रूप में
(C) नोड्स के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

57. सामान्यतः समुद्र के जल को शुद्ध करने के लिए प्रयोग की जाने वाली भौतिक विधि है-
(A) छानन
(B) वाष्पीकरण
(C) अवसादन
(D) आसवन
View Solution

58. समुद्री जल को किस विधि के द्वारा शुद्ध किया जा सकता है-
(A) आसवन
(B) वाष्पीकरण
(C) छानन
(D) आसवन
View Solution

59. निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सहसंयोजी यौगिकों के लिए असत्य है?
(A) सहसंयोजी यौगिक सामान्यतः द्रव तथा गैस होते हैं।
(B) सहसंयोजी यौगिकों के गलनांक एवं क्वथनांक निम्न होते हैं।
(C) सहसंयोजी यौगिक धीमी गति अभिक्रिया करते है।

(D) सहसंयोजी यौगिक तेज गति से अभिक्रिया करते है।
View Solution

60. निम्नलिखित में से किसको एकसाथ गर्म करने पर नाइट्रोलिम प्राप्त होती है?
(A) CaO को N2 के साथ
(B) CaO को O2 के साथ
(C) CaC2 को Nके साथ
(D) CaC को O2 के साथ
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top