रसायन विज्ञान अन्य महत्त्वपूर्ण (विविध)

121. निम्न में से किन तत्वों के समूह को पौधों के लिए प्राथमिक उर्वरक के नाम से जाना जाता है?
(A) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटेशियम
(B) नाइट्रोजन ऑक्सीजन तथा सिलिकॉन
(C) पोटेशियम बोरॉन तथा नाइट्रोजन
(D) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा आयरन

View Solution

122. निम्न में से किसे भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत कहेंगें ?
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) तापीय ऊर्जा
(C) जलीय ऊर्जा

(D) पवन ऊर्जा
View Solution

123. जल में उपस्थित आयरन तथा मैग्नीज़ के प्रदूषकों को विधि द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता।
(A) छानन तथा ऑक्सीकरण
(B) क्लोरीनकरण
(C) आयन विनियम 

(D) मैग्नीज़ जियोलाइट
View Solution

124. भारत का वह राज्य जिसे पूर्णतया कार्बनिक घोषित किया गया है?
(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) मणिपुर
View Solution

125. मनीकरन, हिमाचल प्रदेश मे गर्म झरने में प्राकृतिक ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) भूमण्डलीय तापीय ऊर्जा
(B) जैव ऊर्जा
(C) तापीय ऊर्जा

(D) जलीय ऊर्जा
View Solution

126. भारत का कौन-सा राज्य सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा

(D) उत्तरप्रदेश
View Solution

127. निम्न में से कौन ऊर्जा का व्यापारिक स्रोत नही है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) जलाऊ लकड़ी
View Solution

128. वायु में उपस्थित कार्बन कणों का पृथक्करण, निम्न में से किस सिद्धान्त से सम्बंधित है ?
(A) अवक्षेपण
(B) छानन
(C) वैद्युतकण संचालन
(D) अवसादन
View Solution

129. कागज उद्योग में निम्न में से किसे लुग्दी ( पेपर पल्प) के विरंजक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) सौम्य सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) ग्लूकोज़ के बहुलक
(C) हाइड्रोजन परॉक्साइड

(D) आयोडीन तथा जल
View Solution

130. ओजोन परत जैवमण्डल का ____ से संरक्षण करती है।
(A) X-किरणे
(B) गामा किरणे
(C) पराबैंगनी किरणें 
(D) अवरक्त किरणें
View Solution

131. किसी गैस का आणविक द्रव्यमान उसके वाष्प दाब होता है।
(A) का दो
गुणा
(B) के तुल्य
(C) का आधा
(D) से सम्बन्धित नहीं
View Solution

132. जल में _____ की उच्च मात्रा होने के कारण कपड़ों तथा बर्तनों पर भूरे धब्बे पड़ जाते है।
(A) मैग्नीशियम
(B) कैल्शियम
(C) मैग्नीज

(D) क्रोमियम
View Solution

133. वह संयन्त्र जहाँ जल का शुद्धिकरण किया जाता है, क्लोरामाइन द्वारा_____
(A) जल की गन्ध तथा स्वाद निश्चित किया जाता है।
(B) जल के संरक्षण स्थान पर शैवालों का विकास रोकता है।

(C) कीट नाश किया जाता है।
(D) जल की स्थाई कठोरता दूर की जाती है।
View Solution

134. तरल को अतिशीतित करने से अभिप्राय तरल को _____ 
(A) हिमांक बिन्दु पर रखने से है।
(B) हिमांक बिन्दु से निम्न ताप पर रखने से है।

(C) गलनांक बिन्दु पर रखने से है।
(D) गलनांक से उच्च ताप पर रखने से है।
View Solution

135. एल्कोहल जल की अपेक्षा अधिक वाष्पशील होते हैं। क्योंकि इनका ____ जल से कम होता है।
(A) क्वथनांक
(B) घनत्व
(C) श्यानता

(D) पृष्ठ तनाव
View Solution

136. जल की कठोरता को मापने के लिए निम्न में से किस विधि का प्रयोग किया जाता है-
(A) उबालना
(B) आसवन
(C) साबुन के साथ झाग बनाकर
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

137. ……….. द्वारा बाइयूरेट परीक्षण प्राप्त नहीं होता है।
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) पॉलिपेप्टाइड्स

(D) यूरिया
View Solution

138. “परम शून्य ताप” वह ताप है जिस पर
(A) पदार्थ की आणविक गति शून्य हो जाती है।

(B) जल उबलने लगता है।
(C) तरल हीलियम उबलने लगता है।

(D) आयतन शून्य हो जाता है।
View Solution

139. निम्न में से डाइनामाइट में प्रयोग किया जाता है ?
(A) मिथाइल एल्कोहल
(B) आयरन ऑक्साइड
(C) नाइट्रोग्लिसरॉल
(D) कॉपर सल्फेट
View Solution

140. निम्न में से किस औषधि का प्रयोग मांसपेशियों के दर्द निवारक के रूप में किया जाता है?
(A) दर्दनाशक
(B) जीवाणुनाशक
(C) रोगाणुनाशक

(D) विषनाशक
View Solution

141. निम्न में कौन ऊर्ध्वपातन का उदाहरण है-
(I) शुष्क बर्फ
(II) कपूर
(III) बर्फ
(A) I तथा II
(B) I II तथा III
(C) केवल I

(D) केवल II
View Solution

142. निम्न में से कौन संक्रमण धातु नही है-
(A) एक्टीनियम
(B) बेरियम
(C) ऑस्मियम

(D) रेडियम
View Solution

143. निम्न में से कौन एक ठोस पदार्थ का गुणधर्म नहीं हैं-
(A) उच्च संपीडन
(B) उच्च घनत्व
(C) सत्त आकार
(D) कठोरता
View Solution

144. निम्न में से किसे 2016 में रसायन क्षेत्र में नोबेल से सम्मानित नहीं किया गया?
(B) सर जे फ्रेसर स्टॉडर्ट
(A) जीन पियरे सॉवेज
(C) बरनार्ड एल फेरिंगा
(D) जॉन एम कोसटर्लिट्ज
View Solution

145. निम्न में से कौन सा कपड़ा बहुत जल्दी आग पकड़ता है?
(A) सूती कपड़ा
(B) पॉलिएस्टर कपड़ा
(C) एक्रिलिक
(D) नायलॉन
View Solution

146. निम्न में से किसका गलनांक सबसे कम होता है-
(A) कार्बन
(B) चांदी
(C) पारा
(D) सोना
View Solution

147. X- किरणों की खोज किसने की?
(A) डब्लू. सी. रोहेन्टजन
(B) एल्बर्ट आइनस्टीन

(C) सैमुअल कोहेन
(D) एडवर्ड टेलर
View Solution

148. निम्न में से कौन-सा पदार्थ अत्यधिक संपीड्य होगा?
(A) ठोस
(B) द्रव 

(C) गैस
(D) ठोस तथा द्रव
View Solution

149. निम्न में से कौन-सी गैस ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक भारी होती हैं।
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) अमोनिया
(D) हीलियम
(C) मेथेन
View Solution

150. ओजोन, ऑक्सीजन का एक ….. है ।
(A) अपरूप
(B) समस्थानिक
(C) सम्भारिक
(D) समन्यूट्रॉनिक
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top