रसायन विज्ञान अन्य महत्त्वपूर्ण (विविध)

151. भोपाल गैस काण्ड में निम्न में से कौन-सी गैस का स्रावण हुआ था?
(A) मिथाइल आइसोसाइनेट
(B) सोडियम आइसोसाइनेट
(C) नाइट्रोजन आइसोसाइनेट
(D) पोटेशियम आइसोसाइनेट

View Solution

152. निम्न में कौन अपरूप नहीं है-
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) ओजोन
(D) स्टील
View Solution

153. अतिशीतलता में द्रव को ………… पर ठण्डा किया जाता है।
(A) गलनांक से कम ताप
(B) हिमांक से कम ताप
(C) गलनांक पर
(D) गलनांक से उच्च ताप
View Solution

154. पदार्थ के गलने की प्रक्रिया को _____ भी कहते हैं।
(A) संलयन
(B) यशदलेपन
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) वाष्पीकरण
View Solution

155. पोटेशियम की खोज किसने की?
(A) हम्फरी डेवी
(B) एलेन ट्यूरिंग
(C) बिल गेट्स
(D) टिम बर्नर ली
View Solution

156. निम्न में से किसे 2016 के नोबेल पुरस्कार द्वारा सम्मानित नहीं किया गया ?
(A) जीन पियरे सॉवेज
(B) जे. माइकल कोस्टर्लिट्ज
(C) सर जे. फ्रेसर स्टोडर्ट

(D) बरनार्ड एल. फेरिंगा
View Solution

157. वह परिवर्तन जिसमें कोई नया पदार्थ नहीं प्राप्त होता, कहलाता है।
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रासायनिक परिवर्तन
(C) गैल्वनीकरण

(D) जंग लगना
View Solution

158. वह परिवर्तन जिसमें पदार्थ के भौतिक गुणों में परिवर्तन होता हैं ______ कहलाते है।
(A) रासायनिक गुणधर्म
(B) भौतिक गुणधर्म
(C) रासायनिक परिवर्तन

(D) भौतिक परिवर्तन
View Solution

159. किसी विद्युत चालक तरल पदार्थ से, विद्युत का संचालन कराने पर………. संपन्न होती है।
(A) यशदलेपन
(B) वाष्पन

(C) भौतिक अभिक्रिया
(D) रासायनिक अभिक्रिया
View Solution

160. वह परिवर्तन जिसके अन्तर्गत एक से अधिक नये पदार्थों की प्राप्ति होती है, …. कहलाते हैं।
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रासायनिक परिवर्तन
(C) जंग लगना
(D) यशदलेपन
View Solution

161. जब कार्बन डाई ऑक्साइड को चूने के पानी से प्रवाहित किया जाता है तो………….. प्राप्त होता है।
(A) कॉपर सल्फेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) बेकिंग सोडा
View Solution

162. वह ताप जिस पर एक ठोस पदार्थ द्रव में परिवर्तित होता है ______कहलाता है।
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) गलनांक
(C) वाष्पन
(D) यशदलेपन
View Solution

163. बर्फ का गलनांक ……….. होता है।
(A) 253.16K
(B) 263.16K
(C) 273.16K
(D) 283.16K
View Solution

164. वह पदार्थ जिनका ज्वलन ताप अति निम्न होता है तथा जो बहुत शीघ्रता से आग पकड़ लेते है या जलने लगते हैं……….. पदार्थ कहलाते हैं।
(A) खतरनाक
(B) संकटपूर्ण
(C) अज्वलनशील

(D) ज्वलनशील
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top