धातु, अधातु और अर्ध-धातु रसायन विज्ञान MCQ’s |
1. वह धातु जो विषैली नहीं होती-
(A) सोना
(B) कैडमियम
(C) कोबाल्ट
(D) क्रोमियम
2. तरल विरंजक के मुख्य घटक हैं-
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम हाइपोक्लोरेट
(D) सोडियम हाइपोक्लोराइट
3. कास्टिक सोडा है-
(A) अवशोषक
(B) ऑक्सीकारक
(C) अपचायक
(D) प्रतिदीप्त
4. निम्नलिखित में से किसका उपयोग टूटी हुई रेल की पटरियों तथा टूटे हुए मशीन के अंगों की मरम्मत ( वेल्डिंग) के लिये किया जाता है?
(A) एल्युमीनियम सल्फेट
(B) सोल्डर
(C) एल्युमीनियम पाउडर
(D) इनमें से कोई नहीं
5. हाइड्रोजन सल्फाइड है-
(A) रंगहीन, गंधहीन गैस ।
(B) तीक्ष्ण गंध के साथ पीली गैस ।
(C) मछली की गंध के साथ लाल भूरे रंग की गैस ।
(D) सड़े हुये अंडों की गंध के साथ रंगहीन गैस ।
6. माचिस की तीली के सिरे पर क्या लगा होता है?
(A) फॉस्फोरस पेन्टा ऑक्साइड
(B) सफेद फॉस्फोरस
(C) लाल फॉस्फोरस
(D) फॉस्फोरस ट्राईक्लोराइड
7. माचिस की तीली की नोक पर लगा होता है-
(A) P2O3
(B) Sb2S3
(C) पीला फॉस्फोरस
(D) लाल फॉस्फोरस
8. वायुमण्डल में सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस है-
(A) He
(B) Ne
(C) Kr
(D) Ar
9. आतिशबाजी के प्रदर्शन में दिखने वाला हरा रंग कौन-से क्लोराइड लवण के कारण होता है-
(A) सोडियम
(B) कैल्शियम
(C) बेरियम
(D) स्ट्रॉन्शियम
10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व किसी अम्ल से हाइड्रोजन का विस्थापन कर लवण बना सकता है-
(A) S
(B) Na
(C) Ag
(D) P
11. कृत्रिम वर्षा और मेघ बीजन (क्लाउड सीडिंग ) के लिये प्रयुक्त तरल रसायन है-
(A) सिल्वर आयोडाइड (AgI)
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) शुष्क बर्फ (ठोस CO)
(D) उपर्युक्त सभी
12. बीकॉन लाइट (वाहनों के ऊपर प्रयोग की जाने वाली सायरन लाइट) में प्रयुक्त अक्रिय गैस हैं-
(A) क्रिप्टॉन
(B) ऑर्गन
(C) हीलियम
(D) नियॉन
13. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी?
(A) बॉयल
(B) चार्ल्स
(C) कैवेन्डिश
(D) प्रीस्टले
14. वनस्पति घी के उत्पादन में प्रयुक्त गैस है-
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) आक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
15. ओजोन में निहित होते हैं-
(A) केवल ऑक्सीजन
(B) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन और कार्बन
(D) हाइड्रोजन और नाइट्रोजन
16. ओजोन को दर्शाया जाता है-
(A) O3 से
(B) H2O2 से
(C) Cl2O से
(D) N2O से
17. एक सफेद ठोस ‘A’, एक गैस का उत्सर्जन करता है जिससे चूने का पानी दूधिया हो जाता है। बचे हुये अवशेष का रंग पीला है। तथा ठण्डा होने पर सफेद हो जाता है। तो वह ठोस है-
(A) विंक सल्फेट
(B) जिंक कार्बोनेट
(C) लेड सल्फेट
(D) लेड कार्बोनेट
18. निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व संभव नहीं है-
(A) He+2
(B) He+
(C) He
(D) He2
19. विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम हैं-
(A) कैल्शियम क्लोरेट
(B) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
(C) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
(D) कैल्शियम डाई क्लोराइड
20. निम्नलिखित में से किसका उपयोग निर्जलीकरण के लिये किया | तथा इसका रसायनिक सूत्र CaOCI होता है। इसका उपयोग जल के शुद्धिकरण | उपयोग क्लोरीन गैस और क्लोरोफार्म (CHCL) को बनाने में किया जाता है।
(A) विरंजक चूर्ण
(B) फिटकरी
(C) सुहागा
(D) सोडा पाउडर
21. निम्नलिखित में से क्या भिन्न है-
(A) चॉक
(B) बुझा चूना
(C) चूना
(D) संगमरमर
22. वायु के संपर्क में आने पर चूने के पानी का रंग दूधिया हो जाता है। इसका मुख्य कारण है-
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड
23. निम्न में से कौन-सी रंगीन गैस है-
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) हाइड्रोजन
24. चूने के पानी का रासायनिक नाम क्या है-
(A) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्शियम कार्बोनेट
25. कौन-सी गैस अग्निशामक की तरह प्रयोग की जाती है?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(C) कार्बन सब ऑक्साइड
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड
26. अग्निशामक के रूप में प्रयोग की जाने वाली गैस है-
(A) नियॉन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) कार्बन मोनो ऑक्साइड
27. शुष्क बर्फ क्या होती है-
(A) निर्जल बर्फ
(B) बेन्जोइक एसिड
(C) ग्लेशियल एसीटिक एसिड
(D) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
28. शुष्क बर्फ …… ..का ठोस रूप होती है-
(A) हवा का
(B) नाइट्रोजन का
(C) पानी का
(D) कार्बन डाई ऑक्साइड का
29. जल के शुद्धिकरण में, चारकोल का प्रयोग किया जाता है।
(A) विलायक
(C) स्कंदक
(B) अवशोषक
(D) अधिशोषक
30. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में परिवर्तित हो जाती है-
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन