धातु, अधातु और अर्ध-धातु रसायन विज्ञान MCQ’s

31. भारी जल से आशय है-
(A) जल जिसका उपयोग भारी उद्योग में किया जाता है।
(B) आसुत जल
(C) अधिकतम घनत्व वाला जल
(D) जल जिसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं।

View Solution

32. भारी जल का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?
(A) H2O
(B) HDO
(C) D₂O

(D) H2O2
View Solution

33. सोडा वॉटर में होता है-
(A) SO2
(B) NO2
(C) H2
(D) CO2
View Solution

34. निम्नलिखित में से किसका उपयोग धुयें वाले बम को बनाने में किया जाता है ?
(A) सल्फर
(B) फॉस्फोरस
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
View Solution

35. हाइड्रोजन परॉक्साइड एक कीटाणुनाशक है, जब यह सक्रिय ऑक्सीजन को त्यागता है तब निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ बनता है-
(A) पानी
(B) हाइड्रोजन
(C) ओजोन
(D) नवजात हाइड्रोजन
View Solution

36. समुद्र में गहराई तक गोता लगाते समय, गोताखोर गैसों के जिस मिश्रण का प्रयोग करते हैं, उसमें ऑक्सीजन तथा होती है।
(A) ऑर्गन (Ar)

(B) हीलियम (He)
(C) हीलियम (He) तथा नाइट्रोजन (N)
(D) हाइड्रोजन (H)
View Solution

37. कौन-सी गैस जल में घुलने पर जल को क्षारीय बना देती है-
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाई आक्साइड

(C) सल्फर डाई आक्साइड
(D) अमोनिया
View Solution

38. समुद्री जल से कौन सी धातु निकाली जाती है-
(A) पौटेशियम
(B) एल्युमीनियम
(C) मैग्नीशियम
(D) बेरीलियम
View Solution

39. सिलिकॉन एक बहुलक है-
(A) सिलिकॉन टेरा क्लोराइड
(B) डाई एल्किल डाई क्लोरो साइलेन

(C) साइलेन
(D) टेट्रा एल्किल साइलेन
View Solution

40. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के साथ मिश्रित होती है।
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम

(D) हाइड्रोजन
View Solution

41. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड उदासीन होता है-
(A) CO
(B) SnO2
(C) ZnO
(D) SiO2
View Solution

42. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड प्रकृति में उभयधर्मी होता है।
(A) CaO
(B) CO2
(C) SiO2
(D) SnO2
View Solution

43. निम्न में से किसे जैव रासायनिक अवसादी चट्टान कहेंगे?
(A) संगमरमर
(B) कोयला
(C) ग्रेनाइट

(D) स्लेट
View Solution

44. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व अक्रिय गैस का उदाहरण है-
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन

(D) हीलियम
View Solution

45. निम्नलिखित में से क्या कार्बन का रूप नहीं है?
(A) ग्रेफाइट
(B) चारकोल
(C) कालिख
(D) हेमेटाइट
View Solution

46. लेड पेन्सिल में लेड की प्रतिशत मात्रा होती है-
(A) 0%
(B) 36% – 66% 
(C) 40%
(D) 80%
View Solution

47. लेड पेन्सिल को बनाने में प्रयुक्त पदार्थ है-
(A) ग्रेफाइट
(B) लेड
(C) कार्बन
(D) अभ्रक
View Solution

48. प्लास्टर ऑफ पेरिस किसके आंशिक निर्जलीकरण से बनता है?
(A) हरा थोथा
(B) सेंधा नमक
(C) जिप्सम लवण
(D) इप्सम लवण
View Solution

49. निम्न में से कौन-सा हैलोजन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) फ्लोरीन
(B) ब्रोमीन

(C) आयोडीन
(D) क्लोरीन
View Solution

50. तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है-
(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्लोरीन
(D) क्लोरीन
View Solution

51. फोटोग्राफी की फिल्म बनाने के लिये चाँदी के कौन-से लवण का प्रयोग किया जाता है।
(A) सिल्वर ब्रोमाइड
(B) सिल्वर क्लोराइड
(C) सिल्वर सल्फेट

(D) सिल्वर नाइट्रेट
View Solution

52. सामान्यतः फोटोग्राफी में प्रयुक्त हाइपो शब्द का रासायनिक नाम है-
(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सोडियम नाइट्रेट

(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सिल्वर नाइट्रेट
View Solution

53. फोटोग्राफिक प्लेट में सिल्वर आयोडाइड का प्रयोग किया जाता है क्योंकि वह
(A) वायु में ऑक्सीकृत हो जाते हैं।
(B) हाइपो घोल में घुलनशील होते हैं।
(C) प्रकाश में अनॉक्सीकृत हो जाते हैं।
(D) पूर्णतः रंगहीन होते हैं।
View Solution

54. ‘फिलॉस्फर वूल’ का रासायनिक नाम है-
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) कैल्शियम ऑक्साइड
(C) एल्युमीनियम ऑक्साइड

(D) मैग्नीशियम
View Solution

55. ऑक्सीजन गैस है-
(A) अनॉक्सीकारक
(B) दहन पोषक
(C) सभी गैसों का घटक
(D) ज्वलनशील गैस
View Solution

56. कार्बन मोनोऑक्साइड एक अन्वलनशील गैस होती है। निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अन्चलनशील होती है?
(A) हीलियम
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
View Solution

57. कार्बन यौगिकों के बारे में असत्य कथन चुनिये-
(A) इनका गलनांक तथा क्वथनांक कम होता है।
(B) पानी में अघुलनशील होते हैं।
(C) इनका दहन आसानी से नहीं होता है।
(D) इनमें मुख्यत: कार्बन तथा हाइड्रोजन होते हैं।
View Solution

58. साधारण नमक का रासायनिक नाम है-
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) कैल्शियम क्लोराइड
View Solution

59. सोडियम क्लोराइड या टेबल सॉल्ट प्रकृति में किस खनिज के रूप में पाया जाता है?
(A) सिल्वाइट 
(B) टेल्क
(C) हैलाइट

(D) स्फैलेराइट
View Solution

60. सामान्यतः सोडियम कार्बोनेट किस नाम से जाना जाता है?
(A) बेकिंग सोडा
(B) धावन सोडा

(C) कास्टिक सोडा
(D) कास्टिक पोटाश
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top