धातु, अधातु और अर्ध-धातु रसायन विज्ञान MCQ’s

61. धावन सोडा का रासायनिक सूत्र
(A) Na2SO4. 10H2O
(B) NaHCO3

(C) Na2CO3.10 H2O
(D) Ca(OH)2

View Solution

62. सोडियम बाइ कार्बोनेट का साधारण नाम है-
(A) बेकिंग सोडा
(B) बोरेक्स
(C) विरंजक
(D) इप्सम लवण
View Solution

63. सोडियम बाइकार्बोनेट का व्यवसायिक नाम है-
(A) धावन सोडा
(B) बेकिंग सोडा
(C) विरंजक चूर्ण
(D) सोडा ऐश
View Solution

64. बेकिंग सोडा क्या है?
(A) एल्युमीनियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम आइसोलेट
(C) सोडियम बाइ कार्बोनेट

(D) एल्युमीनियम सल्फेट
View Solution

65. मोर्टार (गारा) को पानी, रेत तथा ____ का मिश्रण कहते है।
(A) कास्टिक चूना
(B) बिना बुझा चूना
(C) चूना पत्थर

(D) जिप्सम
View Solution

66. सबसे आम ‘विरंजक’ (ब्लीचिंग एजेन्ट), है-
(A) कार्बनडाइ ऑक्साइड
(B) ऐल्कोहल
(C) क्लोरीन

(D) सोडियम क्लोराइड
View Solution

67. गुब्बारों में हाइड्रोजन की जगह हीलियम गैस भरी जाती है क्योंकि यह-
(A) सइड्रोजन से हल्की होती है

(B) यह हाइड्रोजन की तुलना में प्रचुर मात्रा में पायी जाती
(C) यह अज्वलनशीलन होती है।
(D) यह अधिक स्थायी है।
View Solution

68. हीलियम का प्रयोग गुब्बारों में क्यों किया जाता है ?
(A) इसका परमाणु क्रमांक 2 होता है।
(B) यह हवा से हल्की होती है।
(C) यह पानी का एक घटक होता है।
(C) यह एक अक्रिय गैस है।
View Solution

69. हीलियम गैस द्वारा भरे हुये गुब्बारे हवा में उड़ते हैं, क्योंकि-
(A) वायु गुब्बारे पर ऊपर की दिशा में बल लगाती है।

(B) गुब्बारे भार हीन होते हैं।
(C) हीलियम का घनत्व हवा से कम होता है

(D) हीलियम हवा को गुब्बारे के नीचे धक्का देती है।
View Solution

70. गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी होती है-
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) कार्बनडाई ऑक्साइड

(D) ऑक्सीजन
View Solution

71. निम्नलिखित में से कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बनाने में सक्षम है?
(A) हीलियम 
(B) ऑर्गन
(C) जीनॉन
(D) क्रिप्टॉन
View Solution

72. जल का अधिकतम घनत्व होता है-
(A) 100°C पर
(B) 0°C पर
(C) 4°C पर
(D) 273°C पर
View Solution

73. सफेद फॉस्फोरस को में रखा जाता है। क्योंकि-
(A) अमोनिया
(B) ठण्डे पानी
(D) मिट्टी के तेल

(C) एल्युमीनियम
View Solution

74. सामान्यतः सोडियम को रखा जाता है-
(A) एल्कोहल में
(B) जल में
(C) अमोनिया में

(D) मिट्टी के तेल में
View Solution

75. निम्नलिखित में से किसे निश्चेतक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) NH3
(B) NO
(C) NO₂

(D) N₂O
View Solution

76. अग्निशमन यंत्र में प्रयुक्त सूखे पाउडर में होता है-
(A) रेत
(B) रेत तथा सोडियम कार्बोनेट
(C) रेत तथा पोटेशियम कार्बोनेट
(D) रेत तथा सोडियम बाइ कार्बोनेट
View Solution

77. अक्रिय गैस में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-
(A) 0
(B) 8
(C) 4
(D) 18
View Solution

78. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त अक्रिय गैस है-
(A) हीलियम
(B) ऑर्गन

(C) क्रिप्टॉन
(D) रेडॉन
View Solution

79. पुराना तेलीय चित्र ( पुरानी ऑयल पेन्टिंग) किसके बनने के कारण काला हो जाता है?
(A) Cu2S
(B) PbS
(C) CaS
(D) Na2S
View Solution

80. हाइड्रोजन के अतिरिक्त, निम्न में से कौन-सा कण सूर्य की सतह पर उपस्थित होता है?
(A) हीलियम
(B) नियॉन
(C) आर्गन
(D) ऑक्सीजन
View Solution

81. एस्बेस्टस क्या है?
(A) कैल्शियम मैग्नीशियम सिलिकेट
(B) एल्युमिना
(C) कैल्शियम सिलिकेट
(D) मैग्नीशियम सिलिकेट
View Solution

82. सामान्यतः वह धातु जो कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पायी जाती है-
(A) पारा
(B) प्लैटिनम
(C) लेड (सीसा)

(D) जिंक (जस्ता)
View Solution

83. यदि बंदूक की गोली लगने से हुए घाव से गोली न निकाली जा सके तो शरीर में विषाक्तता, किसके कारण होती है-
(A) पारा
(B) सीसा
(C) लोहा
(D) आर्सेनिक
View Solution

84. 18 कैरेट सोने में शुद्ध सोने की प्रतिशत मात्रा होती है-
(A) 100%
(B) 80%
(C) 75%
(D) 60%
View Solution

85. सोने की शुद्धता कैरेट में दर्शायी जाती है। सोने का सबसे शुद्ध रूप है-
(A) 24 कैरेट
(B) 99.6 कैरेट
(C) 91.6 कैरेट
(D) 22 कैरेट
View Solution

86. ____को धातुओं का राजा कहा जाता है।
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा

(D) एल्युमीनियम
View Solution

87. माचिस की तीली के सिरे पर फॉस्फोरस के कौन-से अपरूप का प्रयोग किया जाता है-
(A) कोई भी
(B) लाल फॉस्फोरस
(D) बैंगनी फॉस्फोरस
(C) काला फॉस्फोरस
View Solution

88. पारा है-
(A) एक ठोस धातु
(B) तरल धातु
(C) ठोस धातु
(D) तरल अधातु
View Solution

89. हीरा विद्युत का कुचालक है, क्योंकि-
(A) इसकी संरचना सघन होती है।
(B) इसकी प्रकृति क्रिस्टलीय होती है।
(C) इसमें केवल कार्बन के परमाणु उपस्थित होते हैं।
(D) इसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं होते हैं।
View Solution

90. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है-
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइ कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top