अम्ल, क्षार और लवण रसायन विज्ञान

61. नीबू के रस का pH मान होगा:-
(A) कोई अनुमान नहीं लगा सकते
(B) सात से कम

(C) सात से अधिक
(D) सात के बराबर

View Solution

62. एल्युमिनियम ऑक्साइड निम्न में से क्या है?
(A) क्षारीय ऑक्साइड
(B) सामान्य ऑक्साइड
(C) उभय धर्मी
(D) अम्लीय ऑक्साइड
View Solution

63. _______के प्रभाव के कारन दूधिया चूने की पुताई सूख जाती है।
(A) हवा में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(B) हवा में ऑक्सीजन

(C) हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड
(D) हवा में हाइड्रोजन
View Solution

64. “सोडा वॉटर” की खोज किसने की?
(A) टिवेडर पस्कस
(B) जोसेफ प्रीस्टले
(C) पेट्राके पोनेरू
(D) जेम्स लियोनार्ड प्लिम्पतन
View Solution

65. किडनी में होने वाली पथरी का मुख्य अवयव क्या है?
(A) कैल्शियम ऑक्सेलेट
(B) सोडियम क्लोराइड 

(C) मैग्नीशियम नाइटेट
(D) कैल्शियम हाइकॉनेट
View Solution

66. नाइट्रिक अम्ल निम्न में से किस के साथ क्रिया नहीं करता?
(A) गोल्ड
(B) कॉपर

(C) ज़िक
(D) आयरन
View Solution

67. आयोडेक्स”, जो कि एक दर्द निवारक मरहम होता है, निम्न में
से किसकी गन्ध उत्पन्न करता है:-
(A) मिथाइल सेलिसिलेट
(B) एथिल सेलिसिलेट

(C) प्रोपिल सेलिसिलेट
(D) ब्यूटिल सेलिसिलेट
View Solution

68. ब्राइन विलयन क्या है?
(A) अतिशय लवण + जल
(B) सिल्वर
(C) अतिशय एथेनॉल + जल
(D) अतिशय स्टार्च + जल
View Solution

69. PH पैमाने की सीमा होगी:-
(A) 1 से 14
(B) 1 से 7
(C) 0 से 14
(D) 0 से 7
View Solution

70. ” सोडियम बाइकार्बोनेट” निम्न में से किसे कहते है ?
(A) बेकिंग सोडा

(B) वॉशिंग सोडा
(C) प्लाटर
(D) भस्म
View Solution

71. निम्न में से कौन-सा तत्व शुद्ध तत्व है ?
(A) शीशा
(B) सीमेण्ट

(C) सोडियम

(D) स्टील
View Solution

72. नाइट्रिक अम्ल का रंग निम्न में से किसकी वजह से होता है?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) सल्फर डाई ऑक्साइड
(C) रंगीन अशुद्धियाँ
(D) नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड
View Solution

73. निम्न में से किसके साथ C2H5OH अभिक्रिया कर “फलों की सुगन्ध” उत्पन्न करता है:-
(A) PCl5
(B) CH3COCH3
(C) CH3COOH
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

74. “आयल ऑफ विट्रिऑल ” निम्न में से किसको कहते हैं?
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) कार्बोनिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
View Solution

75. निम्न में से किस अम्ल को “म्यूरिएटिक एसिड ” के नाम से जाना जाता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

(C) कार्बोनिक
View Solution

76. सिरके का रसायनिक नाम क्या होता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल
View Solution

77. “कैल्शियम हाइपोक्लोराइट” का सामान्य नाम क्या होता है?
(A) जल
(B) विरंजक चूर्ण
(C) बेकिंग सोडा
(D) बेकिंग पाउडर
View Solution

78. पालक में निम्न में से कौन-सा अम्ल होता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) ऑक्सेलिक अम्ल
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल
View Solution

79. सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है ?
(A) चूने का पत्थर
(B) चूना
(C) संगमरमर
(D) धावन सोडा
View Solution

80.
वॉशिंग सोडा का रसायनिक नाम है:-
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) पोटेशियम नाइट्रेट
View Solution

81. निम्न में से किस में टार्टरिक अम्ल नहीं पाया जाता?
(A) इमली
(B) अंगूर

(C) कच्चा आम
(D) पालक
View Solution

82. बिना बुझे चूने का रसायनिक नाम क्या होता है ?
(A) कैल्शियम कॉर्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) कॅल्शियम ऑक्साइड
(D) कैल्शियम सल्फेट
View Solution

83. CaOCl2 का सामान्य नाम क्या होगा?
(A) धावन सोडा
(B) विरंजक चूर्ण
(C) बेकिंग पाउडर
(D) बेकिंग सोडा
View Solution

84. अम्ल नाशक की प्रकृति कैसी होती है?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) उच्च अम्लीय
View Solution

85. निम्न में से किस के ऑक्साइड से क्रिया कर लिटमस पत्र का रंग लाल से नीला हो जाता है।
(A) मैग्नीशियम
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) कार्बन
View Solution

86. निम्न अभिक्रिया में रिक्त स्थान पर कौन-सा यौगिक स्थान लेगा?
अम्ल + क्षार → …………… + जल
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड

(B) धात्विक ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन गैस
(D) लवण
View Solution

87. मनुष्य के रक्त का pH मान क्या होता है?
(A) आंशिक अम्लीय
(B) उच्च अम्लीय
(C) आंशिक क्षारीय

(D) उच्च क्षारीय
View Solution

88. सोडियम क्लोराइड का रसायनिक सूत्र क्या होगा ?
(A) NaCl2
(B) NaCl

(C) Na2Cl
(D) Na2C
View Solution

89. दूध के pH मान की प्रकृति कैसी होती है?
(A) आंशिक अम्लीय
(B) आंशिक क्षारीय

(C) उच्च अम्लीय
(D) उच्च क्षारीय
View Solution

90. CaOCl2 का सामान्य नाम क्या होता है?
(A) बेकिंग चूर्ण
(B) बेकिंग सोडा
(C) विरंजक चूर्ण

(D) धावन सोडा
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top