परमाणु संरचना की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
51. किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉनों के भरने का क्रम पालन करता है।
(A) अफबाऊ नियम
(B) हेजनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धांत
(C) हुण्ड का नियम
(D) पाउली का अपवर्जन नियम
उत्तर :-(A) अफबाऊ नियम
View Solution
52. ” किसी परमाणु में उपस्थित दों इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम सख्यांए समान नहीं होती।” यह नियम है (A) हुण्ड का नियम (B) पाउली का अपवर्जन (C) हेज़नबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धांत (D) एवोगाड़ों का सिद्धांत
उत्तर :-(B) पाउली का अपवर्जन
View Solution
53. परमाणु कक्षक हैं:- (A) इलेक्ट्रॉन की वृत्तीय कक्षा (B) दीर्घवृत्ताकार कक्षक (C) नाभिक के चारों ओर बना विमीय क्षेत्र (D) इलेक्ट्रोनों की उपस्थिति का महत्तम सम्भावित क्षेत्र
उत्तर :-(D) इलेक्ट्रोनों की उपस्थिति का महत्तम सम्भावित क्षेत्र
View Solution
54. मुख्य कक्षा में कुल कक्षकों की संख्या – (A) n (B) n2 (C) 2n2 (D) 3n2
उत्तर :-(B) n2
View Solution
55. जब एक इलेक्ट्रॉन उच्च ऊर्जा स्तर से निम्न ऊर्जा स्तर पर वापस आता है तब :- (A) ऊर्जा अवशोषित होती है (B) ऊर्जा उत्सर्जित होती हैं। (C) परमाणु क्रमांक बढ़ता हैं (D) परमाणु क्रमांक घटता हैं
उत्तर :-(B) ऊर्जा उत्सर्जित होती हैं।
View Solution
56. किसी परमाणु में घूमते हुए इलेक्ट्रॉन की सम्पूर्ण ऊर्जा :- (A) ऋणात्मक नहीं हो सकती है। (B) शून्य से अधिक कोई भी मान हो सकती हैं। (C) कभी धनात्मक नहीं हो सकती। (D) सदैव धनात्मक होती हैं।
उत्तर :-(C) कभी धनात्मक नहीं हो सकती।
View Solution
57. जब किसी धातु को गरम किया जाता हैं, तो इलेक्ट्रॉन ऊर्जा अवशोषित करके, उच्च ऊर्जा स्तर में पलायन कर जाते हैं तथा वापस निम्न ऊर्जा स्तर में आने पर, वे प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं, जिसे हम देख सकते हैं:- (A) रमन स्पेक्ट्रा के रूप में (B) अवशोषण स्पेक्ट्रा के रूप में (C) उत्सर्जन स्पेक्ट्रा के रूप में (D) प्रतिदीप्त के रूप में
उत्तर :-(C) उत्सर्जन स्पेक्ट्रा के रूप में
View Solution
58. 40Ar1840K1940Ca20 कहलाते हैं- (A) समन्यूट्रॉनिक (B) समस्थानिक (C) समभारिक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(C) समभारिक
View Solution
59. समस्थानिको के रसायनिक गुणः- (A) समान होने चाहिए (B) भिन्न होने चाहिए (C) समान होना आवश्यक नहीं (D) भिन्न होना आवश्यक नहीं
उत्तर :-(A) समान होने चाहिए
View Solution
60. निम्न में से कौन निम्न आवृत्ति रखता है? (A) दृश्य प्रकाश (B) गामा किरणें (C) X-किरणें (D) किरणें
उत्तर :-(A) दृश्य प्रकाश
View Solution
61. निम्न में से कौन-सा कथन x-किरणों के लिए असत्य है ? (A) कम शक्ति (B) प्रकाश की चाल से गति (C) परावर्तन (D) फोटोग्राफिक प्लेट पर प्रभाव
उत्तर :-(A) कम शक्ति
View Solution
62. X- किरणों की खोज किसने की? (A) विलियम रोएन्टजन (C) एक्स लॉल्सविक (B) विलियम ली (D) आई थॉमसन
उत्तर :-(A) विलियम रोएन्टजन
View Solution
63. निम्न में से कौन सा कण, कणों के वेग की द्वैती प्रकृति रखता है:- (A) न्यूट्रॉन (B) इलेक्ट्रॉन (C) मेसोन (D) प्रोटॉन
उत्तर :-(B) इलेक्ट्रॉन
View Solution
64. प्रकाश क्वांटा के संचरण को परिभाषित कर सकते हैं- (A) फोटॉन (B) प्रोटॉन (D) इलेक्ट्रॉन (C) न्यूट्रिऑन
उत्तर :-(A) फोटॉन
View Solution
65. 92U238 परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या होगी ? (A) 92 (B) 238 (C) 146 (D) 330
उत्तर :-(C) 146
View Solution
66. किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या निम्न का योग होती है:- (A) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन (B) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन (C) इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन (D) केवल प्रोटॉन
उत्तर :-(B) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
View Solution
67. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक निम्न में से किसकी संख्या प्रदर्शित करता है? (A) इलेक्ट्रॉन (B) प्रोटॉन (C) न्यूट्रॉन (D) न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन
उत्तर :-(B) प्रोटॉन
View Solution
68. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक जिंक (Zn) की अपेक्षा अधिक होगा? (A) Cu (कॉपर) (B) Fe (आयरन) (C) Cr ( क्रोमियम) (D) Br (ब्रोमीन)
उत्तर :-(D) Br (ब्रोमीन)
View Solution
69. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक फॉस्फोरस की अपेक्षा अधिक होगा? (A) एल्युमिनियम (B) सिलिकॉन (C) क्लोरीन (D) मैग्नीशियम
उत्तर :-(C) क्लोरीन
View Solution
70. हाइड्रोजन का परमाणु क्रमांक है:- (A) 4 (B) 3 (C) 2 (D) 1
72. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक उसमें उपस्थित निम्न में से किसकी संख्या बताता है ? (A) इलेक्ट्रॉन (B) प्रोटॉन (C) न्यूट्रॉन (D) न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन
उत्तर :-(B) प्रोटॉन
View Solution
73. निम्न में से वह कौन से दो बल हैं जो दो न्यूट्रॉनों के मध्य आकर्षण बल पैदा कर सकते हैं:- (A) गुरुत्वाकर्षण तथा स्थिर वैधुत बल (B) अन्य बल (C) गुरुत्वाकर्षण एवं नाभिकीय बल (D) स्थिर वैधुत एवं नाभिकीय बल
उत्तर :-(C) गुरुत्वाकर्षण एवं नाभिकीय बल
View Solution
74. ब्रोमीन परमाणु में p- इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी:- (A) 12 (B) 15 (C) 7 (D) 17
उत्तर :-(D) 17
View Solution
75. एक परमाणु के उच्चतम ऊर्जा स्तर पर इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं:- (A) संयोजक प्रोटॉन (B) कक्षीय प्रोटॉन (C) संयोजक इलेक्ट्रॉन (D) कक्षीय इलेक्ट्रॉन
उत्तर :-(C) संयोजक इलेक्ट्रॉन
View Solution
76. CN– आयन ……….. के समान समइलेक्ट्रॉनिक है:- (A) N2 (B) CO (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(C) (A) और (B) दोनों
View Solution
77. परमाणु संरचना के मूलभूत कण हैं:- (A) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन, मेसॉन
(B) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन, फोटॉन (C) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन (D) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन ड्यूट्रॉन
उत्तर :-(C) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन
View Solution
78. निम्न में से कौन ऋणावेशित कण है? (A) प्रोट्रॉन (B) न्यूट्रॉन (C) पॉजिट्रान (D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर :-(D) इलेक्ट्रॉन
View Solution
79. इलेक्ट्रॉन नाभिक के परितः ………. गति करते हैं:- (A) रूपांतरित (B) चक्रण (C) कक्षीय (D) कंपनिक
81. निम्न में से किसमें अधिकतम M-कक्षा के इलेक्ट्रॉन उपस्थित हैं? (A) 2 (B) 8 (C) 18 (D) 32
उत्तर :-(C) 18
View Solution
82. Fe के नाभिक में 26 प्रोटॉन होते हैं। Fe2+ आयन में कितने इलेक्ट्रॉन होगें? (A) 24 (B) 26 (C) 28 (D) 13
उत्तर :-(A) 24
View Solution
83. निम्नलिखित में से अधिकतम द्रव्यमान किसका होगा? (A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन (C) न्यूट्रॉन (D) हाइड्रोजन नाधिक
उत्तर :-(C) न्यूट्रॉन
View Solution
84. नाभिकीय कण जिस पर कोई आवेश नहीं होता और न ही द्रव्यमान होता है लेकिन सिर्फ चक्रण करता है:- (A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रीनों (C) मेस्टन
(D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर :-(B) न्यूट्रीनों
View Solution
85. एक द्विधनावेशित M2+ आयन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 14 और इसका परमाणु द्रव्यमान 56 है। इसके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी:- (A) 30 (B) 32 (C) 34 (D) 42
उत्तर :-(A) 30
View Solution
86. निम्न में से कौन समूह का सदस्य नहीं है:- (A) हीलियम आयन
(B) न्यूट्रॉन (C) प्रोटॉन (D) साइक्लोट्रॉन
उत्तर :-(D) साइक्लोट्रॉन
View Solution
87. कैथोड किरणें हैं:- (A) α- कण प्रवाह (B) इलेक्ट्रॉन प्रवाह (C) विद्युत चुम्बकीय तरंगे (D) विकिरण
उत्तर :-(B) इलेक्ट्रॉन प्रवाह
View Solution
88. जे.जे. थॉमसन ने एक मॉडल प्रस्तावित किया जिसे आम तौर पर ………….. मॉडल कहते हैं। (A) क्रीम और केक (B) प्लम और पुडिंग (C) प्लम और केक
(D) क्रीम और पुडिंग
उत्तर :-(B) प्लम और पुडिंग
View Solution
89. निम्न में से तत्व का कौन सा गुण एक पूर्ण संख्या होगी? (A) परमाणु द्रव्यमान (B) परमाणु क्रमांक (C) परमाणु त्रिज्या (D) परमाणु आयतन
उत्तर :-(B) परमाणु क्रमांक
View Solution
90. कैल्शियम परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखा जा सकता है:- (A) [Ne], 4p2 (B) [Ar], 4s2 (C) [Ne], 4s2 (D) (Kr], 4p2
उत्तर :-(B) [Ar], 4s2
View Solution
91. दो तत्व X तथा Y एक दूसरे के सममितीय (आइसोटोनिक) है जिसका परमाणु भार क्रमशः 54 तथा 56 है। यदि X का परमाणु क्रमांक 26 है तो Y का परमाणु क्रमांक होगा:- (A) 26 (B) 27 (C) 28 (D) 30
उत्तर :-(C) 28
View Solution
92. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक मैग्नीशियम से अधिक है? (A) Ne (B) F (C) Na
(D) Al
उत्तर :-(D) Al
View Solution
93. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक नियॉन की फॉस्फोरस अपेक्षा अधिक होगा? (A) ऑक्सीजन
(B) मैग्नीशियम (C) नाइट्रोजन (D) बोरॉन
उत्तर :-(B) मैग्नीशियम
View Solution
94. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक आयोडीन की अपेक्षा अधिक होगा? (A) सिल्वर (B) ब्रोमीन
(C) प्लेटिनम (D) जिंक
उत्तर :-(C) प्लेटिनम
View Solution
95. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक (Z) कैल्शियम की अपेक्षा अधिक होगा? (A) क्लोरीन (B) ऑर्गन
(C) सल्फर (D) स्कैन्डियम
उत्तर :-(D) स्कैन्डियम
View Solution
96. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक कॉपर (Cu) की अपेक्षा अधिक होगा? (A) आयरन (B) क्रोमियम
(C) जिंक (D) मैगनीज
उत्तर :-(C) जिंक
View Solution
97. निम्न में से किसका परमाणु क्रमांक फ्लोरीन की अपेक्षा अधिक होगा? (A) सोडियम (B) बेरिलियम (C) नाइट्रोजन (D) बोरॉन
उत्तर :-(A) सोडियम
View Solution
98. किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या होती है :- (A) सदैव परमाणु क्रमांक से कम
(B) सदैव परमाणु क्रमांक से अधिक (C) सदैव परमाणु क्रमांक के बराबर (D) कभी परमाणु क्रमांक के बराबर कभी उससे अधिक
उत्तर :-(D) कभी परमाणु क्रमांक के बराबर कभी उससे अधिक
View Solution
99. निम्न में से कौन उस तत्व के परमाणु भार से सम्बन्धित है जिसका प्रत्येक परमाणु 17 प्रोटॉन, 18 न्यूट्रॉन एवं 17 इलेक्ट्रॉनों से युक्त हैं? (A) 52 (B) 35 (C) 18 (D) 17
उत्तर :-(B) 35
View Solution
100. किसी तत्व के नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या ……. होगी, यदि उसकी द्रव्यमान संख्या 226 तथा परमाणु क्रमांक 88 है। (A) 88 (B) 138 (C) 314 (D) 50
उत्तर :-(B) 138
View Solution
इस Post में कुल 128 प्रश्न है, सभी प्रश्नों को पढ़ने के लिए अगले Page जाये, अगले Page पर जाने के लिए आप Post में थोड़ा नीचे जाये वहाँ आपको ऐसा चित्र दिखेगा। यहाँ दिख रहे 1, 2, 3, 4 ….. नंबर पर क्लिक करे और अगले Page पर जाये और अपनी तैयारी को मजबूत करें।
परमाणु संरचना की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।