परमाणु संरचना
परमाणु संरचना की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।

101. प्रकाश वैद्युत प्रभाव के अर्न्तगत, जब किसी धातु सतह से इलेक्ट्रॉनों का उत्क्षेपण होता है, जब इसको
(A) गरम करते हैं।
(B) विद्युत क्षेत्र में रखते हैं।
(C) इलेक्ट्रॉनों का उपयुक्त वेग से टकराव कराते हैं।
(D) उपयुक्त आवृत्ति का प्रकाश इस पर गिरता है।

View Solution

102. यदि एक इलेक्ट्रॉन एवं फोटॉन समान तरंग दैर्ध्य रखते हैं, तो वह समान …………. रखेंगे।
(A) वेग
(B) रेखीय संवेग
(C) कोणीय संवेग
(D) ऊर्जा
View Solution

103. विकिरण की ती प्रकृति के द्वारा प्रस्तावित की गई।
(A) मैक्स प्लांक
(B) डी बोगली

(C) हेजनवर्ग
(D) उर्जा
View Solution

104.  निम्न में से किसकी सहायता से पुरानी सामग्री जिसे आसानी से नहीं पढ़ा जा सकता, पढ़ना संभव है:-
(A) Y- किरणें 
(B) X -किरणें 
(C) IR- किरणें
(D) रेडियो आवृत्ति तरंगे
View Solution

105. निम्न में से कौन प्रकृति में विद्युत चुम्बकीय नहीं है?
(A) कैथोड किरणें
(B) X-किरणें
(C) गामा किरणें
(D) अवरक्त किरणें
View Solution

106. x-किरणों के उत्सर्जन के विपरीत प्रभाव को कहते हैं-
(A) रमन प्रभाव
(B) कॉम्पटन प्रभाव
(C) जीमान
(D) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
View Solution

107. किसी एक तत्व के सभी समस्थानिक होगें:-
(A) भिन्न परमाणु क्रमांक तथा भिन्न परमाणु द्रव्यमान वाले

(B) भिन्न परमाणु क्रमांक तथा समान परमाणु द्रव्यमान वाले
(C) समान परमाणु क्रमांक परन्तु भिन्न परमाणु द्रव्यमान वाले
(D) समान परमाणु क्रमांक तथा समान परमाणु द्रव्यमान वाले
View Solution

108. किसी तत्व के परमाणु जिनके भिन्न-भिन्न परमाणु भार होते हैं, कहलाते है
(A) समभारिक
(B) समस्थानिक

(C) समइलेक्ट्रोनिक
(D) समभारी
View Solution

109. परमाणु जिसमें प्रोटॉनों की संख्या समान लेकिन न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है, कहलाते हैं
(A) समस्थानिक
(B) धनावेशित आयन

(C) हिग्स बोसोन कण
(D) ऋणावेशित आयन
View Solution

110. परमाणु जिनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान परन्तु इलेक्ट्रॉनों तथा प्रोटॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती हैं, कहलाते है:-
(A) समस्थानिक
(B) समभारिक
(C) समन्यूट्रॉनिक
(D) अपर्ररूप
View Solution

111. समभारिक होते है:-
(A) समान द्रव्यमान संख्या तथा भिन्न-2 परमाणु क्रमांक वाले तत्व
(B) भिन्न-2 द्रव्यमान संख्या परन्तु समान परमाणु क्रमांक वाले तत्व
(C) समान द्रव्यमान संख्या तथा समान परमाणु क्रमांक वाले तत्व

(D) भिन्न-भिन्न द्रव्यमान संख्या तथा भिन्न-भिन्न परमाणु क्रमांक वाले तत्व
View Solution

112. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सर्वप्रथम किसने की ?
(A) डाल्टन
(B) नील बोर
(C) दरफर्ट
(D) जे. जे. थॉमसन
View Solution

113. डी ब्रोगली बोर द्वारा दिये गए किसी परमाणु के कक्षक सिद्धांत का खण्डन के ……….. द्वारा किया गया।
(A) डी. ब्रोगली समीकरण
(B) अनिश्चितता सिद्धांत
(C) प्लांक की परिकल्पना
(D) हुंड के नियम
View Solution

114. हीलियम का स्पेक्ट्रम _________ के बराबर होता है :-
(A) हाइड्रोजन
(B) सोडियम
(C) हीलियम आयन (He+)
(D) लीथियम आयन (Li+)
View Solution

115. लाइमन श्रेणी में इलेक्ट्रॉन उच्च ऊर्जा स्तर से ………… स्तर पर वापस आते है।
(A) K ऊर्जा स्तर
(B) M ऊर्जा स्तर

(C) N ऊर्जा स्तर
(D) L ऊर्जा स्तर
View Solution

116. गलियों में लगी मर्करी तथा सोडियम की लैम्पें जलती हैं क्योंकि:-
(A) परमाणुओं का अवशोषण करती हैं।
(B) इलेक्ट्रॉनों का अवशोषण करती हैं।
(C) परमाणुओं का उत्सर्जन करती हैं।

(D) इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन करती हैं।
View Solution

117. निम्न में से किस परमाणु की अवृत्ताकार बाहय कक्षाए होती हैं ?
(A) H
(B) Li

(C) Be
(D) B
View Solution

118. किसी कक्षक में उपस्थित दो इलेक्ट्रॉनों में किस प्रकार भेद किया जा सकता हैं?
(A) चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या द्वारा
(B) चक्रण क्वाण्टम संख्या द्वारा
(C) मुख्य क्वाण्टम संख्या द्वारा
(D) एजीमूथल क्वाण्टम संख्या
द्वारा
View Solution

119. जब एक ही कक्षक में दो इलेक्ट्रॉन होंगे, तो:-
(A) वह समान चक्रण करेंगे।
(B) विपरीत चक्रण करेंगे।
(C) समान या विपरीत चक्रण करेंगे।
(D) कोई चक्रण नहीं करेंगे।
View Solution

120. आफबाऊ के नियमानुसार, 3d, 4s, तथा 4p कक्षकों की ऊर्जा का सही क्रम होगा:-
(A) 4p < 3d < 4s
(B) 4s < 4p < 3d
(C) 4s <3d <4p
(D) 3d< 4s < 4p
View Solution

121. नाइट्रोजन परमाणु में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन होते हैं। इसे निम्न किस सिद्धांत के आधार पर बताया जा सकता हैं –
(A) हुण्ड के नियमानुसार
(B) आफबाऊ के नियमानुसार
(C) पाउली के अपवर्जन नियमानुसार
(D) हेजुन बर्ग के नियमानुसार
View Solution

122. __________ एक ऐसा उप परमाणवीय कण हैं जिसके ऊपर कोई विद्युत आवेश नहीं होता।
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन

(D) सभी विकल्प ठीक हैं।
View Solution

123. किसी परमाणु नाभिक के घटक कौन-कौन से होते है?
(A) केवल प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(D) केवल न्यूट्रॉन
View Solution

124. निम्न में से कौन-सा कण ऋणावेशित आयन है?
(A) कैल्शियम आयन
(B) जिंक आयन 

(C) सिल्वर आयन
(D) आयोडीन आयन
View Solution

125. परमाणु क्रमांक को निम्न में से किस अंग्रेजी अक्षर द्वारा व्यक्त करते हैं?
(A) A
(B) N
(C) Z
(D) E
View Solution

126. ऋणायन किस प्रकार बनते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके
(B) इलेक्ट्रॉन का दान करके
(C) प्रोटॉन ग्रहण करके 
(D) प्रोटॉन का त्याग करके
View Solution

127. ऋणायन बनते है:-
(A) इलेक्ट्रॉनों का त्याग करके
(B) इलेक्ट्रॉनों को ग्रहण करके
(C) न्यूट्रॉन को ग्रहण करके
(D) न्यूट्रॉन का दान करके
View Solution

128. प्रोटॉन की खोज किसने की?
(A) रदरफोर्ड
(B) फ्रेडरिच मिशर
(C) गोल्डस्टीन
(D) हेनरी केवेन्डिश
View Solution

परमाणु संरचना की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

error: Content is protected !!
Scroll to Top