रासायनिक बंधन MCQ

31. कार्बन टेट्राक्लोराइड में द्विध्रुवाघूर्ण क्यों नहीं होता?
(A) कार्बन तथा क्लोरीन के समान आकार की वजह से

(B) सतत चतुर्पाश्र्वीय संरचना के कारण
(C) समान संरचना की वजह से

(D) कार्बन तथा क्लोरीन के मध्य समान इलेक्ट्रॉन बन्धुता की वजह से

View Solution

32. _____एक ध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध है।
(A) P – Cl
(B) Ne-Cl
(C) Cl-Cl
(D) Ca-Cl
View Solution

33. सहसंयोजक बन्ध को भी कहते हैं।
(A) आणविक बन्ध
(B) प्रोटॉन बन्ध
(C) नाभिकीय बन्ध
(D) इलेक्ट्रॉन बन्ध
View Solution

34. सल्फर तथा क्लोरीन के मध्य किस प्रकार का बन्ध उपस्थित होता है?
(A) ध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध
(B) बहुआयनिक बन्ध
(C) अध्रुवीय
(D) आयनिक बन्ध
View Solution

35. जल के अणु में परमाणुओं के मध्य कौन सा बन्ध होता है :-
(A) अध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध
(B) ध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध
(C) आयनिक बन्ध

(D) उपसहसंयोजक बन्ध
View Solution

36. यदि किन्हीं दो परमाणुओं की विद्युत ऋणात्मकता का अन्तर कम होता है तो उनके मध्य बन्धों का ____ गुण अधिक होगा।
(A) ध्रुवीय
(B) धात्विक
(C) आयनिक

(D) सहसंयोजक
View Solution

37. N2 कितने अयुग्मित इलेक्ट्रॉन उपस्थित हैं ?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2
View Solution

38. किन्हीं अणुओं अथवा परमाणु समूहों के मध्य लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल जो कि किसी सहसंयोजक अथवा आयनिक बन्ध द्वारा उत्पन्न नहीं होता___ कहलाता हैं।
(A) उदासीन बन्ध
(B) ध्रुवीय बन्ध
(C) विद्युत संयोजक बन्ध
(D) वॉन्डर वॉल्स बल
View Solution

39. जल का क्वथनांक उच्च होता है, इसका मुख्य कारण इसकी:-
(A) आयनिक प्रवृत्ति हैं।
(B) सहसंयोजक प्रवृत्ति हैं।

(C) उच्च परावैद्युत नियतांक है।
(D) हाइड्रोज बन्ध है
View Solution

40. निम्न में से किसमें हाड्रोजन बन्ध उपस्थित नहीं होता:
(A) CH4
(B) H2O
(C) NH3

(D) HCOOH
View Solution

41. निम्न में से कौन-सा बन्ध सबसे दुर्बल होगा?
(A) सहसंयोजक बन्ध
(B) आयनिक बन्ध

(C) धात्विक बन्ध
(D) हाइड्रोजन बन्ध
View Solution

42. निम्न में से किस यौगिक में सबसे प्रबल हाइड्रोजन बन्ध होगा?
(A) H1
(B) HCl
(C) HF
(D) HBr
View Solution

43. जल (H2O) के अणु में उपस्थित हाइड्रोजन बन्धों की अधिकतम संख्या होगी:-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
View Solution

44. CuSO4.5H2O में कौन-सा बन्ध उपस्थित होता है?
(A) विद्युत संयोजक तथा सहसंयोजक
(B) विद्युत संयोजक तथा उप-सहसंयोजक
(C) विद्युत संयोजक,सहसंयोजक , उप-सहसंयोजक तथा हाइड्रोजन बन्ध
(D) सहसंयोजक, उप-सहसंयोजक
View Solution

45. H2O एक तरल जबकि H2S एक गैस है क्योंकि:-
(A) आक्सीजन, सल्फर की अपेक्षा अधिक प्रबल हाइड्रोजन बन्ध बनाता है।

(B) ऑक्सीजन, सल्फर की अपेक्षा कम वैद्युत ऋणात्मक होता है।
(C) ऑक्सीजन की परमाणु त्रिज्या, सल्फर की अपेक्षा कम होती है।
(D) ऑक्सीजन की परमाणु त्रिज्या, सल्फर की अपेक्षा अधिक होती है।
View Solution

46. जल का क्वथनांक हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की अपेक्षा अधिक होता है क्योंकि:-
(A) द्विध्रुव आघूर्ण
(B) हाइड्रोजन बन्ध
(C) ध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध
(D) वॉन्डर वॉल्स आकर्षण
View Solution

47. O, F, S, Cl, N के साथ हाइड्रोजन बन्ध की प्रबलता का सही क्रम होगा:-
(A) Cl< S < N < O<F
(B) Cl< F<S < N < O
(C) Cl< N < S < O<F
(D) Cl< O < S < N < F
View Solution

48. निम्न में से किस यौगिक में प्रबलतम हाइड्रोजन बन्ध होगा?
(A) HI
(B) HCL

(C) HF
(D) HBr
View Solution

49. CO2 में C का संकरण होगा:-
(A) sp
(B) sp2
(C) sp³
(D) इनमें से कोई नहीं ।
View Solution

50. ‘संकरण’, निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) परमाणु कक्षकों के पृथक्करण से
(B) परमाणु कक्षकों के अतिव्यापन से
(C) परमाणु कक्षकों के मिश्रण से

(D) सभी विकल्प सत्य हैं।
View Solution

51. क्या होता है जब एक s तथा p एक कक्षक संकरित होते हैं?
(A) हमें समतल में तीन कक्षक प्राप्त होते हैं।
(B) हमें 180° डिग्री पर दो कक्षक प्राप्त होते हैं।
(C) हमें परस्पर लम्बवत् दो कक्षक प्राप्त होते हैं।
(D) हमें चार चतुर्पाश्वीय कक्षक प्राप्त होते हैं।
View Solution

52. बेन्जीन, एथिल एल्कोहल में है।
(A) विलेय
(B) विलायक
(C) अविलेय
(D) पृथक
View Solution

53. निम्न में से कौन-सी गैस सामान्य ताप पर जल में अधिकतम विलेय होगी?
(A) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) अमोनिया

(D) कार्बन डाईआक्साइड
View Solution

54. निम्न में से कौन सा यौगिक जल में अविलेय है ?
(A) लेड सल्फेट
(B) जिक सल्फेट
(C) पोटेशियम सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट
View Solution

55. गलित NaCl, विद्युत के अच्छे चालक होते हैं इसका मुख्य कारण हैं:-
(A) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(B) मुक्त आयन
(C) मुक्त अणु
(D) इनमें से कोई नहीं।
View Solution

56. निम्न में से कौन-सा बन्ध सबसे दुर्बल बन्ध होगा:- –
(A) एकल बन्ध
(B) द्विबन्ध
(C) त्रिबन्ध

(D) हाइड्रोजन बन्ध
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top