दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान MCQ |
26. निम्न में से किसे कृत्रिम बहुलक कहते हैं?
(A) रेशम
(B) प्रोटीन
(C) पॉलिस्टीरीन
(D) स्टार्च
27. निम्न में से पेट्रोलियम मोम किसे कहते हैं?
(A) शहद मोम
(B) पैराफिन मोम
(C) जोजोबा मोम
(D) कानबा मोम
28. मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला मोम होता हैं:-
(A) एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन
(B) एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(C) चक्रीय हाइड्रोकार्बन
(D) एलिफैटिक तथा ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
29. पेट्रोलियम ______ का मिश्रण होता हैं।
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) कार्बोनेट
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) कार्बाइड
30. निम्न में से किसे रॉकेट में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) तरल हाइड्रोजन + तरल नाइट्रोजन
(B) तरल ऑक्सीजन + तरल ऑर्गन
(C) तरल नाइट्रोजन + तरल ऑक्सीजन
(D) तरल हाइड्रोजन + तरल ऑक्सीजन
31. ग्लाइकॉल को गैसोलीन के साथ मिलाया जाता है क्योंकि:-
(A) यह पेट्रोल को जमने से रोकती हैं।
(B) पेट्रोल की भंजन क्षमता कम करती हैं।
(C) पेट्रोल का वाष्पन रोकती हैं।
(D) पेट्रोल की क्षमता में वृद्धि करती हैं।
32. सुक्रोज के जलीय अपघटन से प्राप्त होता है:-
(A) केवल लैक्टोज़
(B) केवल ग्लूकोज़
(C) ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज़
(D) ग्लूकोज तथा लेक्टोज़
33. ग्लूकोज़ एक प्रकार _____ है।
(A) पेन्टोज़ शर्करा
(B) हेक्जोस शर्करा
(C) टट्रोज़ शर्करा
(D) डायोज़ शर्करा
34. तनाव के उपचार हेतु _____ दवा का प्रयोग किया जाता हैं।
(A) निश्चेतक
(B) डाइयूरेटिक
(C) दर्दनाशक
(D) एन्टीहिस्टामिन
35. कृत्रिम रसायनिक यौगिकों से सम्बद्ध दवाओं की शाखा कहलाती है:-
(A) एलोपैथिक
(B) होम्योपैथिक
(C) यूनानी
(D) आयुर्वेदिक
36. ज़िक फॉस्फाइड को सामान्यतः प्रयोग किया जाता है:-
(A) फफूंदनाशक के रूप में
(B) जीवाणुनाशक के रूप में
(C) कृन्तकनाशक के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं।
37. निम्न में से किस गैस का प्रयोग रोगाणु नाशक के रूप में किया जाता हैं?
(A) क्लोरीन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नियॉन
38. पदार्थ जिसका उपयोग खाद्य पदार्थ के परिरक्षण में किया जाता है-
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) टारटरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) बेन्जोइक अम्ल के सोडियम लवण
39. पीने वाले जल के शुद्धीकरण हेतु निम्न में से किस गैस का प्रयोग व्याख्या सूक्ष्म जीवाणुओं द्वारा खाद्य पदार्थों को सड़ने से या खराब होने से बचाने किया जाता हैं?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) फ्लोरीन
(D) क्लोरीन
40. निम्न का सही मिलान करिये :-
A. कॉपर सल्फेट 1. उर्वरक
B. पेनिसिलिन 2. कीटाणुनाशक
C. यूरिया 3. फफूँदनाशक
D. मेलाथायन 4. जीवाणुनाशक
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 4 1 3
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 2 1
41. साबुनीकरण वह प्रक्रिया है, जिसमें:- कॉपर सल्फेट (Cuso) फफूँदनाशक यूरिया उर्वरक पेनिसिलिन जीवाणुनाशक मैलाथायन कीटाणुनाशक
(A) साबुन तैयार होता है।
(B) सल्फर का निष्कर्षण होता हैं।
(C) प्लास्टिक तैयार होती हैं।
(D) प्रोटीन की पहचान की जाती हैं।
42. साबुन उद्योग में कौन-सा उत्पाद प्राप्त होता हैं?
(A) कास्टिक सोडा
(B) ग्लिसरॉल
(C) कास्टिक पोटाश
(D) नेफ्थलीन
43. साबुन बनाने से सम्बन्धित अभिक्रिया कहलाती है-
(A) साबुनीकरण
(B) जलीय अपघटन
(C) बहुलकीकरण
(D) तरलीकरण
44. ग्लिसरॉल का प्रयोग, निम्न में से किसके उत्पादन में होता हैं?
(A) नायलॉन
(B) कृत्रिम रेशम
(C) टेरिलीन
(D) रबड़
45. बर्तनों के ऊपर नॉन-स्टिक लेप की कलई करने के लिए, किसका प्रयोग किया जाता हैं।
(A) पर्सपेक्स
(B) स्टाइरोफॉम
(C) पॉलीस्टाइरीन
(D) टेफ्लॉन
46. डेटॉल मे उपस्थित कीटाणुनाशक यौगिक कौन-सा होता हैं ?
(A) आयोडीन
(B) किसॉल
(C) बायोथायोनॉल
(D) एनलोरॉक्सीलेनॉल
47. KMnO4 को______के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं।
(A) उर्वरक
(B) कीटाणुनाशक
(C) संक्रमण नाशक
(D) कीटनाशक
48. आयोडीन का विरंजक, आयोडीन का ____ में विलयन होता हैं।
(A) पोटेशियम आयोडाइड
(B) एपिल एल्कोहॉल
(C) जल
(D) सोडियम क्लोराइड
49. टेरिलीन को एथिलीन ग्लाइकॉल तथा ______ अम्ल में बना संघनन बहुलक कहते हैं।
(A) बेन्जोइक अम्ल
(B) सेलिसाइक्लिक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) टेरॉफ्थैलिक अम्ल
50. निम्न में किस फाइबर को सबसे मजबूत प्राकृतिक फाइबर कहा जाता है।
(A) कपास
(B) जूट
(C) ऊन
(D) सिल्क