दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान MCQ |
51. निम्न में से किसे प्राकृतिक बहुलक कहते हैं?
(A) बैकेलाइट
(B) नाइलॉन
(C) पॉलीथीन
(D) स्टार्च
52. कृत्रिम अपमार्जक तैयार किये जाते हैं:-
(A) उच्च वसीय अम्लों के पोटेशियम लवण से
(B) उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण से
(C) पेट्रोलियम के हाइड्रोकार्बन से
(D) ग्लिसराइड से
53. बल्ब में निम्न में से किस गैस का प्रयोग होता हैं?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(D) आर्गन
54. निम्न में से किसका मुख्य अवयव क्लोरीन गैस होती है?
(A) जल
(B) आंसू गैस
(C) तरल पेट्रोलियम गैस
(D) गोबर गैस
55. निम्न में से किस मे सिलिकॉन का प्रयोग नहीं होता हैं?
(A) सोलर पैनल में
(B) I.C. उत्पादन में
(C) चश्में के शीशे में
(D) स्याही वाले पेन में
56. निम्न में से किसका उपयोग अग्निशमन यंत्र में किया जाता हैं?
(i) कार्बन डाई ऑक्साइड
(ii) ऑक्सीजन
(iii) सल्फर डाई ऑक्साइड
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (iii)
(D) सभी विकल्प सही हैं।
57. क्लोरीन का विरंजक गुण, निम्न में से किस अभिक्रिया के फलस्वरूप होता हैं?
(A) ऑक्सीकरण
(B) जलीय अपघटन
(C) रेडॉक्य
(D) विघटन
58. निम्न में से किसका प्रयोग फलों को कृत्रिम रूप से पकाने मे किया जाता है ?
(A) मेथेलीन
(B) एथलीन
(C) एसिटोन
(D) मेथेन
59. गोबर गैस का मुख्य अवयव क्या है?
(A) प्रोपेन
(B) ब्यूटेन
(C) मीथेन
(D) एथलीन
60. “रॉक सॉल्ट ” निम्न में से किस खनिज युक्त होता है :-
(A) जिप्सम
(B) सोडियम
(C) पोटेशियम
(D) मैग्नीशियम
61. निम्न में से कौन-सा तत्व समूह प्रायः उर्वरको में पाया जाता है?
(A) सोडियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस
(B) सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन, पोटेशियम, फॉस्फोरस
(D) नाइट्रोजन, पोटेशियम, कैल्शियम
62. केंचुआ खाद्य क्या हैं?
(A) कार्बनिक उर्वरक
(B) अकार्बनिक उर्वरक
(C) विषैला पदार्थ
(D) विभिन्न प्रकार की मृदा
63. सूखी बर्फ या ड्राई आईस किसे कहते हैं?
(A) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) ठोस नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड
(C) ठोस सल्फर डाई ऑक्साइड
(D) ठोस जल
64. PET को ______का ही रूप कहा जाता हैं। जिसका उपयोग बोतलें बनाने में किया जाता है।
(A) नायलॉन
(B) एक्रिलिक
(C) पॉलिएस्टर
(D) रेयॉन
65. जब एक चीटीं काटती है तो कौन-सा अम्ल स्त्रावित करती है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(D) फॉस्फोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
66. वह धातु जिसका उपयोग प्रायः बल्ब के तन्तु बनाने हेतु किया जाता है, का रसायनिक चिह्न है:-
(A) Fe
(B) An
(C) Ag
(D) W
67. किस उद्योग जगत में पोटेशियम नाइट्रेट को वाणिज्य रूप से प्रयोग किया जाता है:-
(A) शीशा उत्पादन में
(B) विद्युत लेपन में
(C) पटाखा उत्पादन में
(D) चमड़ा उद्योग में
68. पेट में भोजन के अपाचन के उपचार के लिए किसका प्रयोग किया जाता है:-
(A) अम्लनाशक
(B) कीटाणुनाशक
(C) दर्दनाशक
(D) जीवाणुनाशक
69. साबुन में कौन-सा क्षार उपस्थित होता है?
(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
(C) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(D) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
70. निम्न में से किस रेशे को कृत्रिम सिल्क कहा जाता है।
(A) नायलॉन
(B) रेयॉन
(C) पॉलिएस्टर
(D) एक्रिलिक
71. अग्नि शमन यंत्र, निम्न में से किस गैस का उत्सर्जन करते हैं?
(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
72. समुद्र के वाष्पीकरण से ….. प्राप्त होता है?
(A) शर्करा
(B) लौह
(C) लवण
(D) स्टील
73. माचिस की तीली को रगड़ने के लिए, डिब्बी पर बनी भूरी सतह शीशे के चूर्ण तथा लाल ____से बनी होती हैं।
(A) एन्टीमनी
(B) आर्सेनिक
(C) सिलिकॉन
(D) फॉस्फोरस
74. एक…………….. का धागा, स्टील के तार की अपेक्षा अधिक मजबूत होता हैं।
(A) ऊन
(B) कपास
(C) जूट
(D) नॉयलान
75. ……….. से बने हुए वस्त्रों पर जल्दी सिकुड़न नहीं पड़ती।
(A) कपास
(B) फ्लैक्स
(C) सिल्क
(D) पॉलिएस्टर