कार्बनिक रसायन विज्ञान MCQ |
1. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग शराब, दवा तथा हवाई जहाज का ईंधन आदि बनाने के लिए किया जाता है?
(A) प्रोपिल एल्कोहल
(B) डाइमेथिल एल्कोहल
(C) एथिल एल्कोहल
(D) मेथिल एल्कोहल
2. एथेन का स्वाद हल्का …………. होता है।
(A) मीठा
(B) कड़वा
(C) खट्टा
(D) नमकीन
3. यूरिया का रसायनिक सूत्र है ।
(A) (NH)2 CO2
(B) (NH)CO
(C) (NH)2CO
(D) (NH2)2CO
4. एल्कीन का पुराना नाम ____ था?
(A) पैराफिन
(B) टिटोफिन
(C) ओलेफिन
(D) मेलोफिन
5. डेकेन में कितने हाइड्रोजन परमाणु होते है ?
(A) 22
(B) 133
(C) 11
(D) 144
6. कार्सिनोजेनिक रसायन, निम्न में से किस रोग को जन्म देते है:
(A) हृदय रोग
(B) मधुमेह
(C) कैंसर
(D) अस्थमा
7. एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन अणु में कम से कम ____ समान रिंग होती हैं।
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
8. पेन्टेन के _____संरचनात्मक बहुलक होते है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
9. अंतरिक्ष यान में ईंधन को जमने से रोकने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) बेन्जीन
(B) ग्लाइकॉल
(C) एसिटिलीन
(D) एस्टर
10. धातुओं की वेल्डिंग के लिए, निम्न में से किसका उपयोग आग की चिंगारी या लौ बनाने में किया जाता है ?
(A) एथिलीन
(B) एसिटिलीन
(C) ग्लाइकॉल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
11. ______प्रकाश के संपर्क में आने पर फॉस्जीन में परिवर्तित हो जाता है।
(A) क्लोरोफॉर्म
(B) एबिटोन
(C) बेन्जीन
(D) प्रोपिलीन
12. बेन्जीन की खोज किसने की ?
(A) हॉल एन्गर
(B) मिशेल फैराडे
(C) ब्रूस एम्स
(D) निकोलस एपर्ट
13. “वूड स्पिरिट'” क्या है ?
(A) मेथिल एल्कोहाल
(B) एथिल एल्कोहल
(C) ब्यूटिल एल्कोहाल
(D) प्रोपिल एल्कोहल
14. वह यौगिक जिसमें सबसे कम ऑक्टेन संख्या उपस्थित है-
(A) n- हेप्टेन
(B) 2 मेथिल हेप्टेन
(C) आइसो- ऑक्टेन
(D) 2, 2- डाइमेथिल हेक्जेन
15. क्लोरोफॉर्म को ____के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।
(A) दर्दनाशक
(B) निश्चेतक
(C) मलेरिया नाशक
(D) प्रतिजैविक
16. शर्करा का एल्कोहल में रूपान्तरण ___ की अभीक्रिया के फलस्वरूप होता है-
(A) किण्वन
(B) श्वसन
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) निष्कर्षण
17. अप्राकृतिक स्पिरिट अथवा अप्राकृतिक एल्कोहॉल को निम्न में से किसके साथ मिश्रित किया जाता है :
(A) पेट्रोल
(B) कैरोसिन
(C) जल
(D) पिरिडीन
18. नेपथेलीन का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) कोलतार
(B) डीजल
(C) चारकोल
(D) कपूर
19. फॉर्मेलिन ___ का जलीय विलयन है।
(A) मेथेनॉल
(B) एथेनॉल
(C) फ्रक्टोस
(D) नाइट्रिक अम्ल
20. एथिल एल्कोहल का समस्थानिक है?
(A) डाईमेथिल ईसर
(B) डाईएथिल ईथर
(C) एसिटोन
(D) मेथिलीन ईथर
21. स्टार्च के किण्वन से प्राप्त होता है-
(A) एथेनोल
(B) एथेनॉल
(C) मेथानॉल
(D) मेथानोल
22. निम्न में से कौन-सा यौगिक विषम चक्रीय यौगिक है?
(A) बेन्जीन
(B) एन्थ्रासीन
(C) नेपथेलीन
(D) फ्यूरॉन
23. गन्ने की खोई का प्रयोग, निम्न में किसके उत्पादन में किया जाता है:
(A) पेपर
(B) प्लास्टिक
(C) पेन्ट
(D) वारनिश
24 एल्युमिनियम कार्बाइड के जलीय अपघटन से कैसे प्राप्त होता है-
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) C2H2
25. निम्न में से किस गैस का प्रयोग फलों को कृत्रिम रूप से पकानें में किया जाता है-
(A) एथीन
(B) एथिलीन
(C) एथेन
(D) मेथेन
26. 5% जल युक्त एथेनॉल को कहा जाता है:-
(A) संशोधित स्पिरिट
(B) परम एल्कोहल
(D) प्रबल एल्कोहल
(C) तनु एल्कोहल
27. ‘एलिफैटिक प्राथमिक एमीन’ के परीक्षण के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करते है?
(A) पॉलेन का परीक्षण
(B) पहेलिंग परीक्षण
(C) आइसोसाइनाइड परीक्षण
(D) एजोडाइन परीक्षण
28. वह गैस जो अक्सर कोयले के खान से रिसती है:-
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(C) वायु
(D) मेथेन
29. ऑक्सी- एसिटिलीन की लौ का तापमान होगा-
(A) 2800°C
(B) 3200°C
(C) 4000°C
(D) 1500°C
30. जलीय विलयन में क्षारकता के बढ़ने का सही क्रम है-
(A) NH3 < CH3 NH2 < (CH3)2 NH
(B) NH3 < CH3 NH2 < (CH3)2 NH
(C) CH3 NH2 < NH3 < (CH3)2 NH
(D) (CH3)2 NH < NH3 < CH3 NH2