कार्बनिक रसायन विज्ञान MCQ |
31. कार्बनिक यौगिकों से सूक्ष्म जीवाणुओं की सहायता से एल्कोहल प्राप्त करने की विधि कहलाती है-
(A) ऑक्सी श्वसन
(B) अनॉक्सी श्वसन
(C) भंजन
(D) किण्वन
32. निम्न में से किस यौगिक युग्म को निश्चेतक के रूप में प्रयोग किया जाता है-
(A) नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरोफॉर्म
(B) क्लोरोफॉर्म तथा नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड तथा ईथर
(D) ईथर तथा अमोनिया
33. निम्न में से किसे आँसू गैस का अवयव कहते हैं?
(A) एथेन
(B) ईश्वर
(C) एथेनॉल
(D) क्लोरोपिकरिन
34. गामा हेक्सेन का रसायनिक नाम है:-
(B) क्लोरोबेन्जीन
(A) टालुईन
(C) एनिलीन
(D) बेन्जीम हेक्सा क्लोराइड
35. निम्न में से किसे ” मार्श गैस” कहते है?
(A) CO
(B) CO2
(C) CH4
(D) H2
36. बेयर कारक क्या है?
(A) ब्रोमीन जल
(B) अम्लीय पोटेशियम परमैग्नेट
(C) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(D) क्षारीय पोटेशियम परमैग्नेट
37. निम्न में से कौन पहेलिंग विलयन के साथ क्रिया करता है?
(A) HCHO
(B) C2H5OH
(C) CH3COOH
(D) CH3COCH3
38. किण्वन के बाद शीरे का व्यापक उपयोग निम्न में से किसके उत्पादन में किया जाता है-
(A) मेथेनॉल
(B) शर्करा
(C) एथेनॉल
(D) गन्ना
39. एल्कोहल के किण्वन के लिए, निम्न में से कौन आवश्यक है-
(A) क्लोरिला
(B) यीस्ट
(C) कुकुरमुत्ता (मशरूम)
(D) पक्सीनिया (एक प्रकार की फफूंद )
40. शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला यौगिक कहलाता है-
(A) मेथिल एल्कोहल
(B) एथिल एल्कोहल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) एथिलीन
41. एल्डिहाइड क्या है?
(A) सौम्य ऑक्सीकारक
(B) प्रबल ऑक्सीकरण कारक
(C) प्रबल अपयचन कारक
(D) सौम्य अपचयन कारक
42. साबुनीकरण की अभिक्रिया के द्वारा प्राप्त एल्कोहल है:-
(A) एथिल एल्कोहॉल
(B) मेथिल एल्कोहॉल
(C) वूड स्पिरिट
(D) ग्लिसरॉल
43. निम्न में से किस को कार्बोलिक अम्ल के रूप में भी जाना जाता है?
(A) फिनॉल
(B) हाइड्रॉक्साइड
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) एथेनॉल