ऑक्सीकरण और कमी रसायन विज्ञान एमसीक्यू |
31. वह अभिक्रियाएं जिनमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन एक साथ सम्पन्न होता है, कहलाती है:-
(A) फेरल अभिक्रियाएं
(B) रेडॉक्स अभिक्रियाएं
(C) डीनग अभिक्रियाएं
(D) की रॉल अभिक्रियाएं
32. धातु पर जंग लगना, निम्न में से किसका उदाहरण है:-
(A) विद्युत अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(D) अपचयन
(C) रेडॉक्स अभिक्रिया
33. निम्न में से कौन सी धातु को यशदलेपन में प्रक्रिया में प्रयोग करते हैं?
(A) जिंक
(B) कॉपर
(C) आयरन
(D) सिल्वर
34. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की अभिक्रिया कहलाती है:-
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) विकिरण
(D) ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों
35. इलेक्ट्रॉनों का त्याग करने की प्रक्रिया कहलाती है:-
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) विकिरण
(D) ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों
36. लोहे पर जंग लगने की प्रक्रिया कहलाती है:-
(A) जंग लगना
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) बेलचा
(D) फावड़ा
37. लोहे पर जिंक की परत के जमाव की प्रक्रिया कहलाती है:-
(A) यशदलेपन
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) जंग लगने की प्रक्रिया
(D) वल्कनीकरण
38. विद्युत प्रक्रिया के द्वारा, किसी पदार्थ के ऊपर, किसी दूसरी धातु की परत चढ़ाने की प्रक्रिया कहलाती है:-
(A) विद्युत लेपन
(B) यशदलेपन
(C) जंग लगना
(D) क्रिस्टलीकरण
39. लोहे की धातु को खुला छोड़ देने पर इस पर भूरी रंग की परत जम जाती है जिसे कहते हैं?
(A) धूल
(B) फावड़ा
(C) बेलचा
(D) जंग
40. उद्योग जगत में वनस्पति घी का उत्पादन, निम्न में से किस विधि से सम्बन्धित है:-
(A) विघटन
(B) अपचयन
(C) आक्सीकरण
(D) आयनीकरण
41. लोहे पर जंग क्या है?
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) विद्युत परिवर्तन
(C) प्रकाश रसायनिक अभिक्रियाएं
(D) इनमें से कोई नहीं