धातुकर्म रसायन विज्ञान MCQ |
61. निम्नलिखित में कौन-सा लोहे का अयस्क है-
(A) डोलोमाइट
(B) इप्सम लवण
(C) सिडेराइट
(D) गैलेना
उत्तर :-(C) सिडेराइट
62. कांसा मिश्र धातु के मुख्य घटक क्या है?
(A) तांबा तथा जस्ता
(B) तांबा तथा टिन
(C) जस्ता तथा निकिल
(D) एल्युमीनियम तथा निकिल
उत्तर :-(B) तांबा तथा टिन
63. ____लोहे को कार्बन तथा क्रोमियम, निकिल तथा मैंगनीज जैसी धातुओं के साथ मिलाकर बनती है।
(A) जहाज
(B) स्टेनलेस स्टील
(C) जंग
(D) ओजोन
उत्तर :-(B) स्टेनलेस स्टील
64. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जर्मन सिल्वर में नहीं होती है ?
(A) तांबा
(B) निकिल
(C) चांदी
(D) जस्ता
उत्तर :-(C) चांदी