अम्ल, क्षार और लवण रसायन विज्ञान

91. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम है-
(A) बेकिंग सोडा
(B) धावन पाउडर
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस

(D) भस्म

View Solution

92. बिना बुझे चूने का रसायनिक सूत्र क्या होता है?
(A) Ca2O
(B) Ca2CO3
(C) CaO2
(D) CaO
View Solution

93. अम्ल, क्षार तथा मुख्यतः सभी तरल पदार्थ जो विद्युत चालक होते हैं वह सामान्यतः अम्ल, क्षार ______ के विलयन होते हैं।
(A) कॉपर
(B) एल्युमिनियम

(C) लवण
(D) लौह
View Solution

94. “मिल्क ऑफ मैग्नीशिया” में निम्न में से कौन-सा क्षार उपस्थित होता है?
(A) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
(B) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड

(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
View Solution

95. चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल होता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल

(C) फॉर्मिक अम्ल

(D) लैक्टिक अम्ल
View Solution

96. चूने के पानी में कौन-सा क्षार उपस्थित होता है ?
(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(B) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड

(C) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(D) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
View Solution

97. एक अम्ल तथा एक क्षार के बीच होने वाली अभिक्रिया को कहते हैं:-
(A) अपचयन

(B) क्रिस्टलीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) ऊर्ध्वपातन
View Solution

98. अम्ल तथा क्षार की अभिक्रिया में कौन-सा उत्पाद के के रूप में प्राप्त होता है?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) ऑक्सीजन गैस
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) जल
View Solution

99. अंगूरों में पाया जाने वाला अम्ल है:-
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल

(C) एसिटिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
View Solution

100. निम्न में से किस को “ब्लू विट्रिऑल ” के नाम से भी जाना जाता है?
(A) कॉपर सल्फेट
(B) ऑक्सीजन
(C) कॉपर
(D) मैग्नीशियम ऑक्साइड
View Solution

101. निम्न में से किस को “एसिटिक अम्ल” को कहा जाता है?
(A) सिरका
(B) बेकिंग सोडा
(C) कॉपर सल्फेट

(D) मैग्नीशियम ऑक्साइड
View Solution

102. जब कॉपर सल्फेट तथा आयरन अभिक्रिया करते हैं तो आयरन सल्फेट तथा ____ प्राप्त होता हैं।
(A) सिरका

(B) भस्म
(C) बेकिंग सोडा
(D) कॉपर
View Solution

103. “ क्रिस्टलीकरण” निम्न में से किसका उदाहरण है?
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रसायनिक परिवर्तन
(C) रसायनिक अभिक्रिया
(D) यशदलेपन
View Solution

104. सिरका तथा बेकिंग सोडा मिलकर ___ का उत्पादन करते हैं:-
(A) कॉपर
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) कॉपर सल्फेट

(D) मैग्नीशियम ऑक्साइड
View Solution

105. सल्फ्यूरस अम्ल का रसायनिक सूत्र है :-
(A) H2SO4
(B) H3SO3
(C) H2SO3
(D) H3SO4
View Solution

106. “ऑयल ऑफ विट्रिऑल” का रसायनिक नाम है:-
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) इड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top