पर्यावरण प्रदूषण रसायन विज्ञान MCQ |
31. उत्प्रेरक परवर्तक प्रायः ____के बने होते हैं-
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन
(C) संक्रमित धातु
(D) क्षारीय धातु
32. औद्योगिक जगत की वह गैस जो अम्ल वर्षा का कारण है-
(A) सल्फर डाईऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
33. पर्यावरण में _____ की उच्च सान्द्रता अम्ल वर्षा का मुख्य कारण है-
(A) CO एवं CO2
(B) SO2 एवं NO2
(C) ओजोन एवं धूल
(D) H2O एवं CO
34. ‘फ्लाई ऐश’ द्वारा वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है-
(A) उर्वरक संयंत्र
(B) तापीय ऊर्जा संयंत्र में कोयले का दहन
(C) सीमेंट उद्योग
(D) आटा चक्की
35. तीक्ष्ण लेड विषाक्तता को जाना जाता है-
(A) इटाई इटाई बीमारी
(B) सीसा विषाक्तता
(C) तंत्रिका शूल
(D) बाईसिनोसिस
36. पीने के पानी में ताँबे की अधिकतम अनुमेय सांद्रता ___(मिलीग्राम / लीटर) है।
(A) 0.01
(B) 0.05
(C) 1.0
(D) 2.0
37. वायु में उपस्थित किस गैस की उपस्थिति के कारण, वायु में पीतल धातु रंगहीन हो जाती है-
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
38. कारखानों के अवशेषों का नदियों में होने वाले निस्तारण पर नियंत्रण के लिए संचालित योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है-
(A) ऑक्सीजन उपभोग
(B) ऑक्सीजन उत्पादक
(C) कार्बन उत्पादक
(D) सल्फर उत्पादक
39. बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है-
(A) गंदा पानी
(B) पदार्थ के निलंबित कण
(C) जीवाश्म ईंधन का दहन
(D) तापीय ऊर्जा संयंत्र
40. ‘भूरी हवा’ शब्द का प्रयोग होता है-
(A) अम्लीय धुआँ
(B) औद्योगिक धुँआ
(C) प्रकाश रासायनिक धुंध
(D) सल्फर धुआँ
41. ताजमहल निम्नलिखित में से किससे प्रभावित है?
(A) SO2
(B) CO
(C) NO
(D) CO2
42. वाहन किस हानिकारक यौगिक का उत्सर्जन करते हैं?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) धुँआ
(D) उपर्युक्त सभी
43. निम्नलिखित में से किसके उपयोग से सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है?
(A) अधिक दक्ष कार ईंजन से
(B) उद्योगों में उत्प्रेरक परिवर्तक का प्रयोग द्वारा
(C) संयंत्रों की चिमनियों में स्थैतिक बिजली का उपयोग कर इसे आकर्षित करके
(D) कम सल्फर वाले ईंधन से
44. पाइराइट अयस्क के दहन से उत्सर्जन होता है-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का
(B) सल्फर डाइऑक्साइड गैस का
(C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस का
(D) नाइट्रिक ऑक्साइड गैस का
45. डी.डी.टी. को कीटनाशक के रूप में उपयोग करने से क्या हानि होती है-
(A) ये कुछ समय बाद अप्रभावी हो जाता है।
(B) ये प्राकृतिक रूप से आसानी से नष्ट नहीं होता
(C) ये दूसरों से कम प्रभावशाली होती है
(D) ये बहुत मँहगा है
46. वृहद प्रदूषक का उदाहरण है-
(A) CH4
(B) Cl2
(C) CFC (क्लोरोफ्लोरो कार्बन)
(D) परॉक्सिल एसिटिल नाइट्रेट
47. परॉक्सिल क्या है?
(A) अम्लीय वर्षा
(B) वृहद प्रदूषक
(C) विटामिन
(D) पौधा हार्मोन
48. प्रकाश रासायनिक धुंध इनमें से किनके बीच अभिक्रिया का परिणाम है-
(A) सांयकाल में NO2 , O3 , CO की बहुत अधिक सान्द्रता
(B) CO, CO2 , NO2 कम तापमान पर
(C) CO, O2 एवं परॉक्सिल एसिटाइल नाइट्रेट सूर्य के प्रकाश की मौजूदगी में
(D) NO2, O3¸ एवं परॉक्सिल नाइट्रेट सूर्यकिरणों की मौजूदगी में।
49. किस विषैली गैस का उत्सर्जन कार के धुएँ से होता है-
(A) CO
(B) CO2
(C) C₂H4
(D) CH4
50. मोटरकार से उत्सर्जित वह प्रदूषक जिससे मानसिक बीमारी होती है-
(A) Pb
(B) NO2
(C) SO2
(D) Hg
51. पूर्व यू.एस.एस. आर. की कार्नोबिल नाभिकीय संयंत्र दुर्घटना जिसमें रेडियो नाभिकों का वातावरण में रिसाव हो गया था, किस वर्ष में हुई-
(A) 1979
(B) 1980
(C) 1984
(D) 1986
52. कहा जाता है कि ताजमहल ‘संगमरमर कैंसर से पीड़ित है। ‘संगमरमर कैंसर’ क्या है?
(A) ताजमहल में निकट के उद्योगों के धुएँ का भर जाना
(B) अम्लीय वर्षा के कारण संगमरमर का क्षय
(C) ताजमहल की संगमरमर पर बहुत अधिक मात्रा में कवक
(D) काले कणों के कारण संगमरमर का पीला पड़ना।
53. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायुमण्डल का हिस्सा नहीं है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हीलियम
(C) क्लोरिन
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
54. फ्रेयॉन को ____ के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(A) कीटनाशक
(B) शाकनाशी
(C) कवकनाशी
(C) क्लोरीन
(D) शीतलक
55. “काला फेफड़ा” बीमारी किस व्यवसाय से जुड़े लोगों में पाई जाती है-
(A) विद्युत लेपन उद्योग
(B) कार्बनिक विलायक उद्योग
(C) पेंट उत्पादन उद्योग
(D) कोयला खनन
56. कौन से सूक्ष्मजीव वायु प्रदूषण का पर्यवेक्षण करता है-
(A) बैक्टीरिया
(B) लाइकेन
(C) शैवाल
(D) कवक
57. तापीय ऊर्जा संयंत्रों से मुख्य रूप से निकलने वाले गैसीय प्रदूषक है-
(A) H2S
(B) NH3
(C) NO2
(D) SO2
58. अम्लीय वर्षा वनस्पति का नाश करती है क्योंकि इसमें होता है-
(B) ओजोन
(A) नाइट्रिक एसिड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) सल्फ्यूरिक एसिड
59. धुंध में मौजूद कठोर द्रव जिससे आँखों में जलन उत्पन्न होती है-
(A) नाइट्रिक एसिड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) परॉक्सिल एसिटिल नाइट्रेट
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
60. अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण है-
(A) NO2 एवं O2
(B) CO एवं CO2
(C) SO2 एवं O2
(D) SO2 एवं NO2