रसायन विज्ञान अन्य महत्त्वपूर्ण (विविध) |
61. वायुमंडल में बिजली चमकने के दौरान का गठन होता है।
(A) NO
(B) NH3
(C) NH4OH
(D) NH2OH
62. लेड का कौन सा यौगिक एन्टी-नॉकिंग एजेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) लेड टेट्रा एसीटेट
(B) क्षारीय लेड सल्फेट
(C) टेट्राएथिल लेड
(D) सफेद लेड
63. हाइपो का फोटोग्राफी में उपयोग किया जाता है। क्योंकि ?
(A) चित्र विकसित करने के लिए
(B) चित्र की छपाई हेतु
(C) चित्र को रंगीन बनाने के लिए
(D) चित्र को व्यवस्थित करने के लिए
64. फोटोग्राफी में प्रयोग किया जाने वाला सिल्वर लवण कौन सा है ?
(A) AgCl
(B) AgNO3
(C) AgF
(D) AgBr
65. सोडियम थायोसल्फेट का उपयोग फोटोग्राफी में होता है। क्योंकि-
(A) यह ऑक्सीकरण कर देता है।
(B) यह अपचयन कर देता है।
(C) जटिल व्यवहार प्रकट करता है।
(D) प्रकाश रासायनिक व्यवहार प्रकट करता है।
66. बायोगैस बनाने के लिए सामान्य रूप से किस द्रव्य का उपयोग किया जाता है?
(A) पशु अपशिष्ट का
(B) जलीय पौधो का
(C) जीवाश्म का
(D) इनमें से कोई नहीं
67. गोबर गैस के मुख्य घटक है
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) मीथेन
68. मोमबत्ती का जलना ……… का उदाहरण है।
(A) एक प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
(B) एक भौतिक परिवर्तन
(C) एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया
69. कागज किससे बनता है?
(A) पौधों की सेल्यूलोज से
(B) पौधे के फूल से
(C) फलों के रस से
(D) पौधों के प्रोटीन से
70. उर्वरक के निर्माण में निम्न में से किस तत्व का प्रयोग किया जाता है?
(A) पोटेशियम
(B) एल्यूमिनियम
(C) लेड
(D) फ्लोरीन
71. सही वक्तव्य का चयन करें।
(A) मिश्रण, समांगी होता हैं ।
(B) एक मिश्रण में सभी घटक एक निश्चित अनुपात में उपस्थित होते है।
(C) मिश्रण के सभी घटको को पृथक नहीं किया जा सकता।
(D) एक मिश्रण के गुण उसके घटको के गुणो के समान होते है।
72. नाइट्रोजन उर्वरक के निर्माण का मुख्य स्त्रोत क्या है ?
(A) अमोनिया
(B) नाइट्रोजन
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
73. निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन युक्त नहीं है ?
(A) यूरिया
(B) चूने का सुपर फॉस्फेट
(C) इंडियन सॉल्ट शोरा
(D) चिली सॉल्ट शोरा
74. खाद्य तेलो का बार-बार प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि-
(A) तेलो द्वारा उत्पन्न वाष्प प्रदूषण का कारण बन सकती है।
(B) बेंजोपायरिन जैसे कैंसरकारी पदार्थों का उत्पादन हो जाता है।
(C) भोजन के पोषक तत्व समाप्त हो जाते है।
(D) तेल की हानि और अपव्यय होता है।
75. जब ग्लिसरॉल की बूंद कागज पर फैले KMnO4 में मिलाई जाती है तो क्या होगा ?
(A) हिंसक विस्फोट होगा।
(B) एक तीखी आवाज उत्पन्न होगी।
(C) कागज जलने लगेगा।
(D) कोई प्रतिक्रिया नही होगी।
76. रसायन जिसे 50% जानवरों के लिए घातक कहा जाता है-
(A) LD50
(B) LC50
(C) NOAEL
(D) LDl
77. द्रव अवस्था में पायी जाने वाली अधातु कौन सी है?
(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्लोरीन
(D) क्लोरीन
78. निम्नलिखित में से किसे रासायनिक परिवर्तन नहीं कहेंगे?
(A) कागज का जलना
(B) भोजन का पचना
(C) पानी का भाप में रूपांतरण
(D) कोयले का जलना
79. निम्न में से किसमें लेड की उच्च मात्रा पायी जाती है?
(A) नदी के जल
(B) रसोई गैस
(C) उच्च ऑक्टेन ईंधन
(D) निम्न ऑक्टेन ईंधन
80. “किन्ही दो रसायनो द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त प्रभाव अथवा प्रतिक्रिया, उन तत्वों के अलग-अलग प्राप्त प्रभाव अथवा प्रक्रिया से कम होता है “। यह रसायन के किस सिद्धान्त अनुसार होता है?
(A) एंटागोनिज्म
(B) स्वतंत्र
(C) एडीटिव
(D) सिनर्गिज्म
81. पानी वाष्पित नहीं होता है, यदि-
(A) तापमान 0° से कम है
(B) आर्द्रता 0% है
(C) आर्द्रता 100% है
(D) तापमान 100° है
82. कीटाणुनाश के बाद पानी में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को क्या कहा जाता है-
(A) मुक्त क्लोरीन
(B) अवशिष्ट क्लोरीन
(C) मुफ्त उपलब्ध क्लोरीन
(D) संयुक्त उपलब्ध क्लोरीन
83. 10 मोल जल का द्रव्यमान कितना होगा-
(A) 18 ग्राम
(B) 180 ग्राम
(C) 90 ग्राम
(D) 45 ग्राम
84. जब दबाव बढ़ाया जाता है, जल का क्वथनांक –
(A) कम हो जाता है
(B) वृद्धि हो जाती है
(C) अप्रभावित रहता है
(D) निर्भर करता है
85. पदार्थ की मात्रा की मूल इकाई क्या है?
(A) मोल
(B) कैन्डेला
(C) केल्विन
(D) मीटर
86. ______ , प्राकृतिक गैस का प्रमुख घटक है।
(A) एसिटोन
(B) मीथेन
(C) क्लोरीन
(D) हेक्जेन
87. निम्नलिखित में से कौन सा धातुओं की विशेषता नहीं है?
(A) इलेक्ट्रॉन प्राप्त करने की प्रवृत्ति
(B) कम इलेक्ट्ररो नेगेटिविटी
(C) कम आयोनाइजेशन
(D) आघातवर्धनीयता
88. उबालकर या कैल्शियम हाइड्राऑक्साइड को मिलाकर, ठोस जल को मृदु जल में बदलने की क्रिया विधि कहलाती है।
(A) बेकर की विधि
(B) टेम्प की विधि
(C) क्लार्क की विधि
(D) लेक की विधि
89. हरितगृह प्रभाव क्या है?
(A) मानव गतिविधि के कारण पौधों की संख्या में गिरावट
(B) पृथ्वी के पर्यावरण के कारण पृथ्वी की सतह का गर्म होना
(C) जीवाश्म ईंधन जलने से प्रदूषण पर पडने वाला प्रभाव
(D) ओजोन परत के क्षय के कारण वातावरण का गर्म होना
90. आम को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बाइड
(D) फॉस्फोरस