रसायन विज्ञान अन्य महत्त्वपूर्ण (विविध) |
91. मोंस (Mohs) पैमाना किस लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) एक पदार्थ की चमक को मापने के लिए
(B) एक तरल की श्यानता को मापने के लिए
(C) एक सामग्री की प्रत्यास्थता को मापने के लिए
(D) खनिजों की कठोरता को मापने के लिए
92. ओजोन परत का क्लोरोफ्लोरो कार्बन से संरक्षण हेतु अंतर्राष्ट्रीय संधि का नाम क्या है?
(A) सिग्मा प्रोटोकॉल
(B) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(C) ओजोन प्रोटोकॉल
(D) ग्रीन प्रोटोकॉल
93. निम्न में से किसे अग्निशामक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) ऑर्गन
(B) हैलोन
(C) हैलोजन
(D) हीलियम
94. लेजर का अविष्कार किसने किया?
(A) विलियम फ्रिस ग्रीन
(B) आर्थर फ्राइ
(C) गॉर्डन गाउल्ड
(D) ओटो वॉन ग्योरिक
95. LED का आविष्कार किसने किया?
(A) निक होलोयांक
(B) एलियास होवे
(C) चक हल
(D) क्रिस्टियाना हाइजेन्स
96. निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) क्या है?
(A) एक अणु से अम्ल का विस्थापन
(B) एक अणु से क्षार का विस्थापन
(C) एक अणु से जल का विस्थापन
(D) एक अणु से एल्कली धातु का विस्थापन
97. जल से किसी ठोस पदार्थ को पृथक करने की विधि कहलाती है?
(A) निष्क्रिय कार्बन का उपयोग करना
(B) विद्युत अपघटन
(C) आसवन
(D) स्कंदन
98. ‘नाइट्रोजन फिक्सेशन’ विधि निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) नाइट्रेट के आकलन से
(B) नाइट्रोजन गैस के आकलन से
(C) प्रोटीन से कार्बोनिक नाइट्रोजन के रूपांतरण से
(D) अमोनिया में आणविक नाइट्रोजन के रूपांतरण से
99. वह ठोस कोयला जो कि वाष्पशील पदार्थ युक्त होता है, _____कहलाता है।
(A) लोईस
(B) एन्थ्रासाइट
(C) अटॉल
(D) लावा
100. ऐरोसॉल केन की खोज किसने की?
(A) एरिक रोदेइम
(B) एरिक मैथ्यू
(C) एरिक टिम
(D) एरिक फ्लेयर
101. एल्युमिनियम नाइट्राइड का रसायनिक नाम क्या है?
(A) AlN
(B) Al2N
(C) AlN2
(D) AlN2
102. _____एक निश्चेतन कारक होता है।
(A) एसिटीलीन
(B) ग्लाइकॉल
(C) डाइएथिलईथर
(D) एथिलीन
103. तरल पदार्थों का क्वथनांक, ______ बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता है।
(A) दाब
(B) ताप
(C) आयतन
(D) घनत्व
104. किसी तरल पदार्थ के क्वथन बिन्दु पर इसका-
(A) ताप बढ़ता है
(B) वायु मण्डलीय दाब बढ़ता
(C) ताप नियत रहता है
(D) वाष्प दाब घटता है
105. रसोई में प्रयोग की जाने वाली बायो गैस निम्न मे से किसका मिश्रण है-
(A) कार्बन डाइ आक्साइड
(B) आइसो ब्यूटेन तथा प्रोपेन
(C) मेथेन तथा कार्बन मोआक्साइड
(D) मेथेन तथा कार्बनडाइ मोनोआक्साइड
106. पी. एन. जी. (पाइप्ड नैचुरल गैस ) का उपयोग किसमें किया जाता है-
(A) खनन में
(B) वेल्डिंग में
(C) निश्चेतक के रूप में
(D) रसोई में
107. जैव उर्वरक, नाइट्रोजन का ______ में रूपान्तरण कर देते हैं।
(A) नाइट्रेट
(B) अमोनिया
(C) नाइट्रोजन
(D) अमीनो अम्ल
108. निम्न में से कौन-सा राज्य भारत का प्रथम कार्बन मुक्त राज्य है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
109. वह कैल्शियम लवण जो उर्वरक के रूप में प्रयोग किये जाते है?
(A) कैल्शियम कार्बाइड
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम साइनाइड
(D) कैल्शियम सल्फेट
110. समुद्र जल, वर्षा के जल की अपेक्षा अधिक नमकीन होता है। क्योंकि-
(A) समुद्री जन्तु लवण उत्सर्जित करते है।
(B) समुद्र के आस-पास हवा लवणयुक्त होती है
(C) नदियाँ पृथ्वी से नमक बहा कर समुद्र में एकत्रित कर देती है ।
(D) समुद्र में नमक की खान होती है।
111. निम्न में से कौन- ऊर्जा का अपरम्परागत स्रोत नहीं है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) प्राकृतिक गैस
(C) पवन ऊर्जा
(D) ज्वार भाटा
112. नाइट्रीकरण वह जैविक प्रक्रिया है जिसमें ____ रूपान्तरण होता है।
(A) नाइट्रोजन का नाइट्रेट में
(B) नाइट्रोजन का नाइट्राइट में
(C) अमोनिया का नाइट्रेट में
(D) अमोनिया का नाइट्रोजन में
113. निम्न में से कौन सबसे ठोस कचरे का निष्कर्षण करता है?
(A) कृषि
(B) ऊर्जा संयंत्र
(C) उत्पादक फैक्ट्रियां
(D) पैकिंग उद्योग
114. फसल में डी. डी. टी. का छिड़काव करने से, _____ प्रदूषण होता है।
(A) वायु तथा मृदा
(B) वायु तथा कृषि
(C) मृदा तथा जल
(D) वायु तथा जल
115. वह पद्धति जिसमें सूक्ष्म जीवाणुओं द्वारा प्रदूषित कचरे को नष्ट किया जाता है, कहलाता है
(A) जैव संवेदक
(B) जैव आवर्धन
(C) जैव उपचार
(D) जैव सान्द्रण
116. ऊर्जा का वह स्रोत जो भूमण्डलीय ताप का अल्पतम स्रोत कहलाता है?
(A) कोयला
(B) भू-तापीय ऊर्जा
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पेट्रोलियम
117. निम्न में से कौन ऊर्जा का व्यापारिक स्रोत है?
(A) कृषि अवशेष
(B) सूखा गोबर
(C) सूर्य
(D) प्राकृतिक गैस
118. शहद जिसमें शर्करा की उच्च सान्द्रता होती है, वह सड़ता नही है क्योंकि-
(A) ऑक्सीजन से वंचित रहकर, बैक्टीरिया जीवित या सक्रिय नहीं रह सकता।
(B) यह एक प्राकृतिक अनॉक्सीकारक युक्त होता है जो बैक्टीरिया आघातवर्धक होता है
(C) बैक्टीरिया, उच्च परासरण दाब युक्त विलयन में सक्रिय नहीं रह सकता।
(D) इनमें से कोई नहीं
119. निम्न तापमान पर, लेड …………. के समान व्यवहार करता है?
(A) अर्द्धचालक
(B) उच्च चालक
(C) अचालक
(D) संवाहक
120. वर्षा तथा बर्फ का संयुक्त रूप जो अवक्षेपित होता है, कहलाता है।
(A) हल्की बूँदा बाँदी
(B) ओलावृष्टि
(C) हिम वर्षां
(D) बर्फ